2023 टाइगुन और वर्टस नए फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, इंजन को भी किया गया अपडेट

volkswagen virtus-10
Pic Source: Hari Prakash

टाइगुन और वर्टस के अपडेट के साथ कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में उपलब्ध कारों की कीमतों में 2 फीसदी की वृद्धि की है

फॉक्सवैगन ने टाइगुन एसयूवी और वर्टस सेडान के निचले ट्रिम्स में नई सुविधाओं को शामिल किया है। फॉक्सवैगन इंडिया ने नए बीएस6 फेज 2-अनुरूप पावरट्रेन के साथ अपने ताइगुन और वर्टस कार मॉडल को अपग्रेड किया है। इस अपडेट के साथ ताइगुन और वर्टस द्वारा पेश किए गए पेट्रोल इंजन अब रियल ड्राइविंग एमिशन (आरडीई) के अनुकूल हैं और ई20 ईंधन के अनुकूल भी है।

इसके अलावा कंपनी ने 1 अप्रैल, 2023 से अपनी कारों की कीमतों में 2 फीसदी की वृद्धि की घोषणा की है, जिसमें टाइगुन और वर्टस और टिगुआन प्रीमियम एसयूवी मॉडल भी शामिल हैं। कंपनी टाइगुन के 1.0 टीएसआई हाईलाइन और 1.5 टीएसआई जीटी ट्रिम्स पर फॉलो मी होम फीचर के साथ ऑटोमैटिक हेडलाइट्स की पेशकश कर रही है। पहले यह सुविधा केवल 1.0 टीएसआई टॉपलाइन और टाइगुन के 1.5 टीएसआई जीटी प्लस ट्रिम्स के साथ उपलब्ध थी।

इसके अलावा कंपनी अब वर्टस के सभी मॉडलों में मानक के रूप में रियर फॉग लैंप की पेशकश कर रही है। दोनों कारों में काफी कुछ समान विशेषताएं हैं, जिसमें फॉक्सवैगन कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म शामिल है। इसमें रियल-टाइम व्हीकल लोकेशन, जियो फेंसिंग, एंटी-थेफ्ट अलार्म, रिमोट कमांड और व्हीकल हेल्थ रिपोर्ट जैसे फंक्शन शामिल हैं। सामान्य सुरक्षा सुविधाओं में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट आदि शामिल हैं।

Volkswagen Taigun GT

नई मूल्य वृद्धि 1 अप्रैल से लागू होगी जिसे अब बढ़ाकर 2 फीसदी कर दिया गया है। वर्तमान में ताइगुन की कीमत 11.56 लाख रुपये से लेकर 18.96 लाख रुपये तक जाती है। वहीं वर्टस सेडान की कीमत 11.32 लाख रुपये से लेकर 18.32 लाख रुपये तक जाती है। वहीं टिगुआन प्रीमियम एसयूवी की कीमतें 33.5 लाख रुपये से शुरू होती हैं और यह जीप कंपास, सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस और हुंडई टक्सन जैसे प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ है।

वहीं फॉक्सवैगन की मिडसाइज एसयूवी टाइगन का मुकाबला किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और स्कोडा कुशॉक जैसी कारों से है। वहीं दूसरी तरफ वर्टस सेडान का मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज, फेसलिफ्टेड होंडा सिटी, नई हुंडई वेरना और स्कोडा स्लाविया से है।

volkswagen virtus-6

फॉक्सवैगन टाइगन और वर्टस समान इंजन विकल्पों से लैस है। पहला 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 115 एचपी की पावर और 175 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन्न करता है। वहीं 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 150 एचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में इंजन के आधार पर 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक शामिल हैं।