फेस्टिव सीजन में मारुति ऑल्टो K10 को केवल 8,929 रुपये की किश्त पर लाएं घर

maruti alto k10-1

मारुति सुजुकी फेस्टिव सीजन में अपनी हैचबैक ऑल्टो K10 की खरीद पर आकर्षक लोन और EMI की पेशकश कर रही है

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी एंट्री लेवल हैचबैक ऑल्टो K10 के नए जेनरेशन को पेश किया है और बाजार में इसकी काफी माँग है। नए जेनरेशन के साथ कार का लुक एकदम नया हो गया है और लोग इसे बेहतर लुक्स और फीचर्स के साथ-साथ ज्यादा माइलेज के कारण खूब पसंद कर रहे हैं।

ऐसे में अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो इस नई कार को खरीदने की योजना बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट कम है, तो चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि अब आप इसे आसान किश्तों पर अपने घर ला सकते हैं। दरअसल कंपनी फेस्टिव सीजन में खरीददारों को आकर्षित करने के लिए आकर्षक EMI स्कीम की पेशकश कर रही है।

वर्तमान में भारत में नई ऑल्टो K10 को Std (O), LXi, VXi और VXi+ वेरिएंट में पेश किया जाता है, जिसकी कीमत 3.99 लाख रुपये से लेकर 5.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। मारूति सुजुकी ऑल्टो K10 LXI वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 4.82 लाख रुपये और ऑन-रोड कीमत 5,30,119 रुपये है। ऐसे में अगर आप ऑल्टो K10 के LXI वेरिएंट को 1 लाख रुपये (प्रोसेसिंग फीस प्लस ऑन-रोड चार्ज और पहले महीने की किस्त) का डाउन पेमेंट करके फाइनेंस करते हैं, तो आपको 4,30,119 रुपये का लोन मिलेगा।

maruti alto k10-1-2इस तरह अगर ब्याज दर 9 फीसदी रहती है तो अगले 5 साल तक आपको हर महीने 8,929 रुपये किस्त यानी ईएमआई के तौर पर चुकाने होंगे। वहीं इसके इसके VXi वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5 लाख रुपये और ऑन-रोड कीमत 5,48,921 रुपये पड़ती है। ऐसे में अगर आप ऑल्टो K10 VXi वेरिएंट के लिए 1 लाख रुपये (प्रोसेसिंग फीस प्लस ऑन-रोड चार्ज और पहले महीने की किस्त) का डाउन पेमेंट करके फाइनेंस करते हैं, तो आपको 4,48,921 रुपये का लोन मिलेगा।

इस तरह अगर आपकी ब्याज दर 9 फीसदी रहती है, तो अगले 5 साल तक आपको हर महीने 9,319 रुपये किस्त यानी ईएमआई के तौर पर चुकाने होंगे। मारुति ऑल्टो K10 को पावर देने के लिए 998 सीसी, तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 65.71 बीएचपी की पावर और 89 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और कंपनी का दावा है कि नई ऑल्टो K10 का माइलेज 24.9 किमी प्रति लीटर का है।

2022 maruti alto k10-5हालाँकि यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है इस ऑफर पर कंपनी की अपनी शर्ते लागू हैं, इसलिए खरीददारों को ऑल्टो K10 खरीदने से पहले निकटतम मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप पर लोन और ईएमआई विवरण के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए जाने की सलाह दी जाती है।

बता दें कि नए जेनरेशन के साथ K10 दिखने में अब पूरी तरह बदल गई है और फ्रेश नजर आती है। आउटगोइंग वर्जन के मुकाबले बॉक्सी डिजाइन कम है और फ्रंट में बड़ी सिंगल ग्रिल देखने को मिलती है जो हनी-कॉम्ब पैटर्न के साथ आती है। इसे फीचर्स के रूप में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट में पावर विंडो, डुअल एयरबैग, एसी, पावर स्टीयरिंग आदि मिलते हैं।