होंडा ने बढ़ाई दोपहिया वाहनों की कीमतें, 17,000 रूपए महँगी हुई CB 200X

Honda CB200X Adventure

होंडा ने भारत में अपनी दोपहिया रेंज की कीमतों में वृद्धि की है, जो तुरंत प्रभाव से लागू है और इसका कारण इनपुट लागतों में वृद्धि होना बताया गया है

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया लिमिटेड ने घरेलू बाजार में अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इसका कारण कंपनी ने इनपुट लागतों में वृद्धि को बताया है। कंपनी ने होंडा हॉर्नेट 2.0 पर आधारित नई मोटरसाइकिल होंडा सीबी 200X की कीमत में 17,340 रूपए तक की वृद्धि की है। यानी इसने अपनी कीमत में 13.32 प्रतिशत की छलांग देखी है।

वहीं होंडा CB350 की कीमत में 10,679 रूपए की वृद्धि हुई है, जबकि CB350 DLX की कीमत 11,679 रूपए तक बढ़ गई है। इसी प्रकार हॉर्नेट 2.0, यूनिकॉर्न 160 और एक्स-ब्लेड की कीमतें 7,000 रूपए से लेकर 8,000 रूपए तक बढ़ गई है, जबकि ग्रेजिया 125 सीसी स्कूटर की कीमतों में लगभग 6,400 रूपए तक की वृद्धि की गई है।

इसी प्रकार होंडा डियो स्कूटर के स्टैंडर्ड और डियो डीलक्स वेरिएंट की कीमतों में क्रमशः 5,588 रूपए और 5,690 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर एक्टिवा 6जी के स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 968 रूपए, डीलक्स वेरिएंट की कीमत 1,223 रूपए और एक्टिवा 125 की कीमत 1,127 रुपए तक बढ़ गई है।

Honda Activa 125 premium edition

वहीं एंट्री-लेवल कम्यूटर रेंज मोटरसाइकिल की कीमतों की बात करें तो सीडी 110, एसपी 125 और ड्रीम की कीमतों में मामूली वृद्धि हुई है। सीडी 110 की कीमत 1,070 रूपए बढ़ी है और इस तरह अब सीडी 110 की कीमत 70,315 रुपए से शुरू होती है। वहीं SP 125 डिस्क वेरिएंट की कीमत 86,486 रूपए से शुरू है, जबकि यूनिकॉर्न 160 की कीमत 1,03,706 रूपए से शुरू होती है।

इसी प्रकार एक्स-ब्लेड की कीमत अब 1,15,614 रुपये से शुरू होती है, जबकि हॉर्नेट 2.0 और सीबी 200X की कीमत अब क्रमशः 1,35,374 रूपए और 1,47,535 रूपए हो गई है। होंडा हाईनेस सीबी 350 रेंज की कीमतें 1,98,179 रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती हैं।

Honda-Xblade-2.jpgबता दें कि हाल ही में इस जापानी निर्माता ने भारत में CB 300F मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है और इस नेकेड स्ट्रीटफाइटर को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 2.25 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए से शुरू होती है, जबकि कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ DLX प्रो वैरिएंट की कीमत 2.28 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए है।

होंडा CB 300F को पावर देने के लिए एक नया 293.52 सीसी सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 24.5 पीएस की पावर और 25.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इस यूनिट को छह-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, एडजस्टेबल मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम, स्लिपर क्लच, एलसीडी क्लस्टर आदि मिलते हैं।