रॉयल एनफील्ड भारत में लाएगी एक से बढ़ कर एक नई मोटरसाइकिलें

royal enfield SG650

हमने यहाँ रॉयल एनफील्ड की उन आगामी बाइक्स की जानकारी को विस्तार दिया है, जिन्हें कंपनी द्वारा निकट भविष्य में लॉन्च किया जाएगा

भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड भारत में अपनी बिक्री को बढ़ाने और बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि करने के लिए कई नई मोटरसाइकिलों को पेश करने की योजना साथ लेकर चल रही है। कंपनी देश में 350 सीसी, 450 सीसी और 650 सीसी सेगमेंट में कई नई मोटरसाइकिलों को पेश करेगी।

वास्तव में कंपनी 350 सीसी सेगमेंट में 2 मोटरसाइकिल, 450 सीसी सेगमेंट में 1 मोटरसाइकिल और 650 सीसी सेगमेंट में 3 नई मोटरसाइकिलों को लानें की योजना बना रही है। कंपनी ने हाल ही में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी प्रवेश करने के संकेत दिए हैं। इस तरह रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक भी आने वाली है। हमने यहाँ रॉयल एनफील्ड की आने वाली मोटरसाइकिलों को सूचीबद्ध किया है।

1. रॉयल एनफील्ड हंटर 350

रॉयल एनफील्ड अपनी आगामी लॉन्च की शुरूआत आगामी रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के साथ जून 2022 में कर सकती है, जो कि मीटिओर और नई क्लासिक 350 की तरह ब्रांड के नए J-प्लेटफार्म पर आधारित होगी। यह बाइक 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मीटिओर और क्लासिक 350 के साथ साझा करेगी। हालाँकि इसकी कीमत दोनों बाइक से कम होने की उम्मीद है। इसे शहर की सड़कों के अनुरूप डिजाइन किया गया है और इसमें अन्य 350 सीसी की तुलना में बड़े पैमाने पर स्क्रैम्बलर स्टाइल के साथ एक रेट्रो नैकेड रोडस्टर प्रोफ़ाइल है।

royal-enfield-hunter-350.jpg

2. नई जेनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

रॉयल एनफील्ड केवल हंटर 350 ही नहीं बल्कि अपनी लोकप्रिय बुलेट 350 के भी नए जेनरेशन को लानें की तैयारी कर रही है। इस बाइक को देश में टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। यह बाइक भी मीटिओर, क्लासिक और हंटर की तरह ब्रांड के नए J-प्लेटफार्म पर आधारित होगी और यह 349 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन इंजन द्वारा संचालित होगी। इस बाइक को इस साल के अंत तक या 2023 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।

3. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

रॉयल एनफील्ड भारत में हिमालयन 450 को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो 450 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित हो सकती है। यह इंजन लगभग 40 बीएचपी की पावर और 45 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित कर सकता है, जो इसे मौजूदा हिमालयन से ज्यादा पावरफुल बनाने में मदद करेगा और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसे देश में साल 2023 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

royal-enfield-himalyan-450.jpg

4. रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650

रॉयल एनफील्ड ने 2021 EICMA शो में SG650 कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था, जिसके प्रोडक्शन वर्जन को फिलहाल शॉटगन 650 का नाम दिया गया है। कंपनी ने विदेशी धरती पर नई बॉबर का परीक्षण भी शुरू कर दिया है। इसे 650 ट्विन्स की तरह 648 सीसी, पैरेलल-ट्विन, एयर-कूल्ड इंजन (47 बीएचपी/ 52 एनएम) मिल सकता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक में राउंड हेडलैम्प्स और रियर-व्यू मिरर्स के साथ-साथ टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक और साथ-साथ ट्रिपर नेविगेशन और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलने की संभावना है।

5. रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिओर 650

रॉयल एनफील्ड भारत में 650 सीसी रेंज में एक क्रूजर मोटरसाइकिल को भी पेश करेगी, जो 650 ट्विन्स के साथ अपने पावरट्रेन को साझा कर सकती है। यह मोटरसाइकिल 2019 में अनावरण किए गए KX कॉन्सेप्ट से अपने कुछ डिज़ाइन एलिमेंट को साझा कर सकती है। इसे फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलेगा और ब्रेकिंग के लिए डुअल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे।

Royal Enfield 650 cruiser

6. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650

रॉयल एनफील्ड देश में एक नई 650 सीसी क्लासिक मोटरसाइकिल को भी लॉन्च कर सकती है, जिसे देश में 2023 में पेश किया जा सकता है। इस मोटरसाइकिल का भी सस्पेंशन सेटअप आगामी 650 मोटरसाइकिलों और पावरट्रेन 650 ट्विन्स के समान हो सकता है। इसमें सर्कुलर हेडलैंप और टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक जैसे रेट्रो डिजाइन एलिमेंट होंगे और यह रिमूवेबल पिलियन यूनिट के साथ स्प्लिट सीट्स, ट्विन एग्जॉस्ट पाइप और एक एक्सेंट्रिकली माउंटेड सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट पैनल आदि से लैस हो सकती है।

7. रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक

हाल ही में आयशर मोटर्स के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ लाल ने पूष्टि की है कि कंपनी भारत के साथ साथ विदेशी बाजारों के लिए ICE मॉडलों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए कार्य करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा है कि अकेले रॉयल एनफील्ड के लिए 1,100 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा, जिसमें रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक भी शामिल होगी। हालाँकि अभी इसके तकनीक स्पेक और लॉन्च की समयसीमा सामने नहीं आई है, लेकिन उन्होंने कहा है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए इंजीनियरिंग का काम जारी है और उत्पाद सायकल “सुपर लॉन्ग” होगा।