भारत में किआ EV6 की बुकिंग 3 लाख रूपए से हुई शुरू, 2 जून को होगी लॉन्च

kia ev6-9

2022 में भारत के लिए किआ ईवी6 की केवल 100 यूनिट ही आवंटित की गई है और यह एक बार चार्ज करने पर 528 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है

किआ इंडिया देश में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है और अब कंपनी ने अपनी नई ईवी6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लिए बुकिंग की शुरूआत कर दी है, जिसकी टोकन राशि 3 लाख रूपए हैं। इस ऑल-इलेक्ट्रिक कार को भारत के 12 शहरों में 15 चुनिंदा डीलरशिप के माध्यम से विशेष रूप से बेचा जाएगा।

खरीददार इसकी बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं। नई EV6 को ब्रांड के इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर विकसित किया गया है, जो भविष्य में कंपनी की अन्य इलेक्ट्रिक कारों का आधार बनेगा। कंपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार को भारत में 2 जून 2022 को लॉन्च करेगी। हालाँकि भारत में शुरूआत में इसकी केवल 100 यूनिट ही उपलब्ध होंगी और इसे देश में सीबीयू रूट के माध्यम से लाया जाएगा।

इस अवसर पर किआ इंडिया के एमडी और सीईओ Tae-Jin Park ने कहा कि भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग बदल रहा है और किआ इस परिवर्तन में सबसे आगे है। समय-समय पर हमने अपने विश्व स्तरीय उत्पादों और सेवाओं के माध्यम से इसे साबित किया है जो भारतीय खरीददारों की सभी जरूरतों को भी पूरा करता है।
kia ev6-5उन्होंने कहा कि किआ ईवी EV6 बोल्ड डिजाइन, प्रोग्रेसिव इंजीनियरिंग, इनोवेटिव टेक्नोलॉजी और रोमांचक इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस का अद्भुत संयोजन है। हमें विश्वास है कि हमारे ग्राहक किआ की उस बेहतरीन पेशकश की सराहना करेंगे जो हमें बाजार में मिल रही है। खरीददारों के लिए यह बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी।

इस मॉडल को ब्रांड की नई ‘ओपोजिट्स युनाइटेड’ डिज़ाइन भाषा मिलती है और यह भारत में जीटी लाइन नाम से विशेष ट्रिम्स में उपलब्ध होगी। किआ ईवी6 को अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग मिलती है और इसके बैटरी पैक को 350KWh चार्जर का उपयोग करके केवल 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। भारत के लिए किआ ईवी6 को 77.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो दो ट्रिम में उपलब्ध है।
KIA EV6-8रियर-व्हील ड्राइव एडिशन में सिंगल मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो 226 बीएचपी की पावर उत्पन्न करता है, जबकि ऑल-व्हील ड्राइव एडिशन 321 बीएचपी की पावर विकसित करता है। कंपनी का दावा है कि इसका बैटरी पैक एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर RWD वर्जन में 528 किमी (WLTP साइकिल-रेटेड) और AWD वर्जन में 425 किमी तक की रेंज देता है। किआ ईवी6 में कई ड्राइविंग मोड मिलते हैं, जिसमें नॉर्मल, स्पोर्ट और इको शामिल है, साथ ही इसमें स्मार्ट रीजेनरेटिव ब्रेकिंग भी मिलती है।

यह इलेक्ट्रिक कार कई आधुनिक फीचर्स से भी लैस की गई है और इसे डुअल 12.3-इंच कर्व्ड डिस्प्ले, 14 स्पीकर के साथ मेरिडियन साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) हेड-अप डिस्प्ले, पावर्ड टेलगेट और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) आदि दिया गया है। बता दें कि हुंडई आयोनिक5 भी ईवी6 की तरह समान प्लटेफार्म पर आधारित है और हुंडई भी आयोनिक5 को इस साल लॉन्च करने की योजना बना रही है।