भारत में नई जेनरेशन मारुति सेलेरियो नवंबर के तीसरे सप्ताह में हो सकती है लॉन्च

2021 Maruti Celerio-4

भारत में लॉन्च होने के बाद नई मारूति सेलेरियो का मुकाबला हुंडई सैंट्रो, मारुति वैगन-आर, एस-प्रेसो और हाल ही में लॉन्च की गई टाटा पंच से जारी रहेगा

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी पिछले कई महीनों से अपनी प्रमुख हैच सेलेरियो के नए जेनरेशन पर कार्य रही है। इस आगामी हैच को भारत की सड़कों पर कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसके इसके डिजाइन व फीचर्स के बारे में काफी जानकारी प्राप्त हो चुकी है। खबरों की मानें तो अब इस कार की लॉन्च भारत में काफी करीब है।

दरअसल हाल ही में मारुति सुजुकी ने नई सेलेरियो के लिए एक मीडिया आमंत्रण भेजा है, जो कि इसके जल्द लॉन्च होने की ओर इशारा करते हैं। डीलर सुत्रों की मानें तो इस कार को देश में नवंबर के तीसरे सप्ताह में लॉन्च होने की अटकलें हैं और कुछ खबरों की मानें तो मारुति एरिना डीलरशिप ने पहले ही इस हैचबैक के लिए अनौपचारिक बुकिंग शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि नई जेनरेशन सेलेरियो के एक्सटेरियर स्टाइल में बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिलेंगे और इसका डिजाइन मौजूदा सेलेरियो की तुलना में बॉक्सियर लगता है, जिसमें एक क्लेवर बोनट, नए हेडलैंप और अपडेटेड फ्रंट ग्रिल व बम्पर है। रियर में इसमें टेललैम्प्स की एक नई जोड़ी, नए डिज़ाइन वाला बम्पर और रिपोज़िशन्ड हाई-माउंट स्टॉप लैंप मिलेगा।

2021-maruti-celerio-1 (1)कार में डोर हैंडल का डिज़ाइन भी अलग होगा और अलॉय व्हील भी बिल्कुल नए होंगे। दूसरी ओर नई सेलेरियो के इंटीरियर डिजाइन में भी बड़े बदलाव होने की उम्मीद है और डैशबोर्ड का डिज़ाइन भी पूरी तरह से अलग होगा। कंपनी की ओर से इसके साथ कुछ नई व अतिरिक्त सुविधाओं के भी पेशकश की उम्मीद की जा सकती है। कार अपहोल्स्ट्री भी अलग होगी और पहले के मुकाबले आकार में बड़ी होने के कारण इंटीरियर में ज्यादा स्पेस होने की संभावना है।

अट़कलों की मानें तो नई सेलेरियो को ब्रांड के नए हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म के अपडेटेड वर्जन पर विकसित किया गया है और इसे 1.0 लीटर पेट्रोल यूनिट व 1.2 लीटर पेट्रोल यूनिटके साथ दो इंजन विकल्पों में पेश किए जानें संभावना है, जिसमें  पहला यूनिट 68 पीएस की पावर और 90 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम होगा, जबकि दूसरा यूनिट 83 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम होगा।

2021 Maruti Celerio-3ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड एएमटी शामिल होगा। वर्तमान में सेलेरियो की कीमत 4.65 लाख से 6.0 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तक है, लेकिन नए जेनरेशन की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला पहले की तरह हुंडई सैंट्रो, मारुति वैगन-आर, एस-प्रेसो और हाल ही में लॉन्च की गई टाटा पंच से जारी रहेगा।