एमजी मोटर इंडिया ने हेक्टर प्लस एसयूवी के दो वेरिएंट किए बंद

MG Hector Plus3

एमजी मोटर इंडिया ने हेक्टर प्लस के स्टाइल 1.5 पेट्रोल टर्बो हाइब्रिड एमटी 7-सीटर ट्रिम और सुपर 2.0 डीजल टर्बो एमटी 6-सीटर ट्रिम को बंद कर दिया है

एमजी मोटर इंडिया ने साल 2019 में अपनी मिड साइज एसयूवी हेक्टर के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया था और यह एसयूवी देश में काफी सफल रही है। कंपनी अपनी इस एसयूवी की सफलता से उत्साहित होकर हेक्टर के तीन पंक्ति वाले वर्जन हेक्टर प्लस को भी लॉन्च किया और कंपनी ने अब तक भारत में दोनों कारों की 69,193 यूनिट की बिक्री कर चुकी है।

हालांकि अब कंपनी ने तीन पंक्ति वाली एसयूवी हेक्टर प्लस लाइनअप से दो वेरिएंट को सावधानी से बंद कर दिया है। खबरों की मानें तो एमजी मोटर इंडिया ने स्टाइल 1.5 पेट्रोल टर्बो हाइब्रिड एमटी 7-सीटर ट्रिम और सुपर 2.0 डीजल टर्बो एमटी 6-सीटर ट्रिम को लाइन-अप से हटा दिया है।

इसका अर्थ है कि हेक्टर प्लस 7-सीटर पेट्रोल वेरिएंट खरीददारों के लिए अब केवल एक सुपर ट्रिम में हो उपलब्ध है, जिसकी कीमत 15.47 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। इस तरह डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ यह चार ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिसमें स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और सेलेक्ट शामिल है और इसकी कीमत 15.39 लाख रुपये से लेकर 19.36 लाख रुपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) हैं।

MG Hector Plus 2दूसरी ओर 6-सीटर वेरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ केवल दो ट्रिम्स तक सीमित हैं। 1.5-लीटर टर्बो और टर्बो हाइब्रिड पेट्रोल स्मार्ट और शार्प वेरिएंट 17.92 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध हैं। अब सुपर वेरिएंट बंद होने के साथ डीजल मैनुअल स्मार्ट और शार्प वेरिएंट की कीमत क्रमशः 18.60 लाख रुपये और 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)  है।

बता दें कि हेक्टर प्लस का 2.0-लीटर डीजल इंजन 168 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है। यह इंजन छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है, जबकि 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 141 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है और इसे छह-स्पीड मैनुअल, सीवीटी और डीसीटी यूनिट के साथ पेश किया गया है।MG Hector Plus4एमजी हेक्टर प्लस को फीचर्स के रूप में पैनोरमिक सनरूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर, पावर टेलगेट, 8 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटो एलईडी हेडलैंप, फ्रंट व रियर एलईडी फॉग लैंप, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए गए हैं, जबकि इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और ट्रेक्शन कंट्रोल सेफ्टी फीचर्स का हिस्सा हैं।