सॉलिस 2516 एसएन ट्रैक्टर – कीमत, फीचर्स, पावर, वेट लिफ्टिंग, माइलेज

solis 2516N tractor

सॉलिस 2516 एसएन ट्रैक्टर 1318 सीसी, 3-सिलेंडर, डीजल इंजन द्वारा  संचालित है, जो कि 2700 आरपीएम पर 26.5 एचपी की पावर और 81 एनएम का टॉर्क विकसित करता है

सॉलिस ट्रैक्टर ब्रांड मूलरूप से भारत की प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कंपनी सोनालिका इंटरनेशनल ट्रैक्टर लिमिटेड का फ्लैगशिप ब्रांड है, जो कि अपने हाईटेक टेक फीचर्स और नई टेक्नोलॉजी वाले वाहनों के लिए जानी जाती है। कंपनी ने इन ट्रैक्टरों को जापान की यनमार एग्रीबिजनेस की साझेदारी में विकसित किया है। सॉलिस ब्रांड के तहत भारत में 26 एचपी की रेंज से लेकर 60 एचपी तक की रेंज में करीब एक दर्जन ट्रैक्टरों की पेशकश की जाती है।

सॉलिस ट्रैक्टर के भारतीय पोर्टफोलियो में सॉलिस 2516 एसएन नाम का एक एंट्री लेवल ट्रैक्टर है, जो कि 26 एचपी की रेंज में आता है और अपने आकर्षक डिजाइन, अद्भुत क्षमता और दमदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। इस कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर का इस्तेमाल खेती के साथ छोटे-मोटे व्यवसायिक अनुप्रयोगों के लिए किया जा सकता है और कम लागत पर ज्यादा उत्पादकता का दावा करता है।

सॉलिस 2516 एसएन का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

सॉलिस 2516 एसएन ट्रैक्टर 2,705 मिमी लंबा और 1,070 मिमी चौड़ा है। इसका व्हीलबेस 1,565 मिमी का है और कुल वजन 910 किलो है। यह ट्रैक्टर 600 किलो का वजन उठाने की क्षमता रखता है, जबकि इसमें 28 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो कि लंबे समय तक बिना रूके कार्य करने की अनुमित देता है।

solis 2516N tractor

सॉलिस 2516 एसएन के टायर

सॉलिस 2516 एसएन ट्रैक्टर 4WD (व्हील ड्राइव) के साथ आने वाला ट्रैक्टर है और इसके फ्रंट टायर का साइज 6.00×12 और रियर टायर का साइज 8.3×20 है। इसे कंट्रोल करने के लिए मल्टी डिस्क आउटबोर्ड आयल इम्मरसेड ब्रेक दिए गए हैं, जो कि प्रभावी ब्रेकिंग और कम फिसलन प्रदान करते हैं। ट्रैक्टर के संचालन को मजेदार बनाने के लिए इसमें पावर स्टियरिंग का विकल्प दिया गया है।

सॉलिस 2516 एसएन का इंजन पावर और परफार्मेंस

सॉलिस 2516 एसएन ट्रैक्टर को पावर देने के लिए 1318 सीसी क्षमता वाला 3-सिलेंडर, डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 2700 आरपीएम पर 26.5 एचपी की पावर और 81 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह ट्रैक्टर 12 फॉरवर्ड+4 रिवर्स या 6 फॉरवर्ड+2 रिवर्स गियरबॉक्स विकल्प के साथ पेश किया गया है। जापानी तकनीक वाले सॉलिस के इस ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड 19.1 किमी प्रति घंटा तक है।

solis-tractor.jpg

सॉलिस 2516 एसएन के फीचर्स और एक्सेसरीज

निश्चित तौर पर सॉलिस ब्रांड के ट्रैक्टर हाईटेक टेक फीचर्स व नई टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं और 2516 एसएन इससे अलग नहीं है। ड्राइवर की सुविधा के लिए इस ट्रैक्टर में आरामदायक सीट दी गई है और यह फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में डाइनेमिक स्टाइलिंग देखने को मिलती है और साइड शिफ्ट गियर लिवर्स, हाइली स्पेशियस प्लेटफार्म, ADDC हाइड्रोलिक लिफ्ट और ऑप्टिमाइज रेडियस इसकी प्रमुख खासियत है। यह ट्रैक्टर रोटोवेटर,बुवाई, थ्रेसिंग, छिड़काव के साथ-साथ ढुलाई जैसे कई अनुप्रयोगों के लिए काफी उपयुक्त है।

सॉलिस 2516 एसएन का माइलेज

हालांकि सॉलिस 2516 एसएन ट्रैक्टर का माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन सॉलिश यनमार का दावा है कि यह सेगमेंट में सबसे बेहतर माइलेज देता है और इसकी मेंटनेंस लागत काफी कम है।

सॉलिस 2516 एसएन की कीमत

भारत में सॉलिस 2516 एसएन ट्रैक्टर की कीमत 5.23 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।