टाटा पंच को मिलेंगे अल्ट्रोज़ की तरह 90 डिग्री खुलने वाले दरवाजे

Tata Punch Spied at dealership

टाटा पंच माइक्रो-एसयूवी त्योहारी सीजन में लॉन्च के लिए तैयार है और लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी और मारुति सुजुकी इग्निस से होगा

टाटा मोटर्स की माइक्रो एसयूवी टाटा पंच आने वाले हफ्तों में भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है और 4 अक्टूबर को इसका आधिकारिक अनावरण होगा। टाटा मोटर्स ने अब तक इस कार के कई टीजर जारी किए हैं, जबकि इसे हाल ही में टाटा के डीलरशिप यार्ड में भी देखा गया है। इसलिए अब तक हमारे पास इस आगामी माइक्रो एसयूवी के बारे में कई जानकारी उपलब्ध है। वहीं इसकी अनौपचारिक बुकिंग भी शुरू हो गई है।

नई जानकारी के अनुसार इसे 90 डिग्री खुलने वाले दरवाजे, रिवर्स कैमरा, क्रूज कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स, हरमन म्यूजिक सिस्टम आदि के साथ पेश किया जाएगा। भारत में पंच को टियागो एनआरजी और नेक्सन के बीच रखा जाएगा और इसे टाटा अल्ट्रोज की तरह ही एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर (ALFA-ARC) प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है, जो कि ब्रांड के इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज का पालन करती है।

टाटा पंच के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें नए डिजाइन वाला स्प्लिट हेडलैंप, आकर्षक बंपर और बॉडी क्लैडिंग हैं, जबकि रियर वाइपर व वॉशर और ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स आदि टॉप वेरिएंट के लिए रखे जा सकते हैं। वहीं इसे 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स मिलेंगे। टाटा पंच एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस होगी। इसमें गियर की स्थिति, फ्यूल लेवल, ट्रिप मीटर और आरपीएम आदि की जानकारी कलर्ड डिस्प्ले पर मिलेगी। टाटा की इस कार को आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी प्राप्त होगी।Tata Punch Spied at dealership-4केबिन में ड्राइवर के लिए हाइट एडजस्टेबल सीट, कप होल्डर के साथ रियर आर्म रेस्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल के साथ फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील आदि मिलेगा। जबकि यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसे ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा, एबीएस और ईबीडी भी मिलेगा।

टाटा पंच को पावर देने के लिए टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज़ मे ड्यूटी कर रहा 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 86 एचपी की पावर और 113 न्यूटन मीटर टॉर्क विकसित करता है, जबकि गियरबॉक्स विकल्पों में 5 स्पीड मैनुअल और एमएमटी ट्रांसमिशन शामिल होगा। पंच को 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है, जो कि 5 स्पीड मैनुअल के साथ 110 एचपी की पावर विकसित करता है।Tata Punch Spied at dealership-3टाटा पंच को भारतीय बाजार में 5 लाख रूपए से लेकर 8.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक की रेंज में उतारा जा सकता है और इसका सीधा मुकाबला महिन्द्रा केयूवी और मारूति सुजुकी इग्निस से होगा, जबकि इसकी आक्रामक कीमत को देखते हुए इसे रेनो काईगर और निसान मैगनाईट से भी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है।