जुलाई 2021 में रेनो कारों पर उपलब्ध डिस्काउंट – क्विड, काइगर, ट्राइबर, डस्टर

Renault-Kiger-9.jpg

जुलाई 2021 में रेनो अपनी कारों की खरीद पर 65,000 रूपए तक की छूट दे रही है, जिसमें नकद छूट, कॉर्पोरेट छूट और एक्सचेंज बोनस/लॉयल्टी बोनस शामिल है

भारत में कारों की बिक्री कर रही कंपनियों ने जून 2021 में अपनी बिक्री में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है। हम बात जून 2021 में रेनो की बिक्री को लेकर करें तो कंपनी ने कुल मिलाकर 6,100 यूनिट की बिक्री की है, है, जो कि जून 2020 में बेची गई 4,634 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 31 फीसदी की वृद्धि है। कंपनी ने मई 2021 में भी 2,620 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर 132 फीसदी की वृद्धि है।

रेनो जुलाई 2021 में अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें नकद छूट, कॉर्पोरेट छूट और एक्सचेंज बोनस/लॉयल्टी बोनस शामिल है। खरीददारों के लिए जुलाई 2021 में रेनो क्विड 0.8 लीटर वेरिएंट की खरीद पर केवल 10,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस उपलब्ध है।

हालांकि क्विड के 1.0 लीटर वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट और ऑनलाइन बुकिंग करने पर 2,000 रूपए की अतिरिक्त छूट है। इसके साथ ही 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस भी उपलब्ध है। जुलाई 2021 में कंपनी की प्रमुख एमपीवी रेनो ट्राइबर के RXE ट्रिम के MY2021 और MY2020 दोनों मॉडलों की खरीद पर केवल 10,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस उपलब्ध है।

renault-triber-salesहालांकि MY2021 ट्राइबर के RXT और RXZ वेरिएंट की खरीद पर पर 10,000 रूपए की नकद छूट और ऑनलाइन बुकिंग करने पर 5,000 रूपए की अतिरिक्त छूट है। इसके साथ ही 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है। इसके अलावा MY2020 ट्राइबर के अन्य वेरिएंट की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस उपलब्ध है।

कंपनी ने हाल ही में भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो काइगर को लॉन्च किया था। कंपनी काइगर की खरीद पर नकद छूट और एक्सचेंज बोनस की पेशकश नहीं कर रही है, लेकिन इस पर 10,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस उपलब्ध है। दूसरी ओर डस्टर के RXE वैरिएंट की खरीद पर जुलाई 2021 में किसी भी प्रकार की छूट की पेशकश नहीं की जा रही है।

Renault Duster-3हालांकि डस्टर के अन्य वेरिएंट की खरीद पर 20,000 रूपए की नकद छूट, 30,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस उपलब्ध है। इसके अलावा क्विड, ट्राइबर और काइगर की खरीद पर 10,000 रूपए और डस्टर पर 30,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है, जबकि स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत क्विड, ट्राइबर और डस्टर की खरीद पर अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है। यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि कंपनी रूरल ऑफर के तहत ग्रामीण खरीददारों को क्विड, ट्राइबर, काइगर की खरीद पर 5,000 और डस्टर पर 15,000 की छूट की पेशकश कर रही है। हालांकि रूरल ऑफर का लाभ उठाने वाले खरीददार कॉर्पोरेट छूट का लाभ नहीं उठा सकेंगे।