मई 2021 में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान – डिजायर, औरा, वेर्ना, सिटी, रैपिड

2020 Honda City-17

मई 2021 में मारुति सुजुकी डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान थी  और इसकी 5,819 यूनिट की बिक्री हुई

पिछले कुछ वर्षों में कॉम्पैक्ट और मिड-साइज़ सेडान सेगमेंट की लोकप्रियता कम हुई है, लेकिन बिक्री में गिरावट के बावजूद भी भारत में कई नई सेडान को लॉन्च किया गया है। मई 2021 में सेडान सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो अन्य सेगमेंट की तरह इसमें भी उल्लेखनीय गिरावट आई है। मारुति सुजुकी डिजायर मई 2021 में 5,819 यूनिट के साथ टॉप 10 की लिस्ट में पहले स्थान पर रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में इसकी 2,215 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 163 प्रतिशत की वृद्धि है।

इस तरह कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर लंबे समय से अपने सेगमेंट में लीडर रही है, हालांकि यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले साल मई 2020 में हेल्थ क्राइसिस के कारण कारों की बिक्री में उल्लेखनीय गिरावट आई थी, इसलिए मई 2021 में यह वृद्धि ज्यादा है, लेकिन मासिक आधार (अप्रैल 2021) पर बिक्री की तुलना करने पर प्रत्येक कार की बिक्री में गिरावट आई है।

डिजायर की मुख्य प्रतिद्वंद्वियों में से एक हुंडई औरा को दूसरा स्थान मिला है और इसकी 1,627 यूनिट की बिक्री हुई है। इसके मुकाबले मई 2020 में यह आंकड़ा केवल 349 यूनिट का था। इस तरह औरा ने भी अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 366 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की है। होंडा सिटी ने भी सालाना आधार पर 867 प्रतिशत की वृद्धि के साथ मई 2021 में 1,141 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो कि पिछले साल केवल 118 यूनिट थी।

Maruti Dzire-2

टॉप 10 सेडान  मई 2021 मई 2020
1. मारुति सुजुकी डिजायर (163%) 5,819 2,215
2. हुंडई एक्सेंट/औरा  (366%) 1,627 349
3. होंडा सिटी (867%) 1,141 118
4. हुंडई वेर्ना (253%) 1,121 317
5. स्कोडा रैपिड (107%) 603 291
6. होंडा अमेज (235%) 470 140
7. टाटा टिगोर (178%) 367 132
8. मारुति सुजुकी सियाज (81.7%) 349 192
9. फॉक्सवैगन वेंटो (-5%) 169 178
10. स्कोडा ऑक्टेविया (218%) 102 32

लिस्ट में चौथा स्थान हुंडई वेर्ना को 253 फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ मिला और इसकी 1,121 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा केवल 317 यूनिट का था। वहीं स्कोडा रैपिड की बिक्री में 107 फीसदी की वृद्धि हुई और इसकी 603 यूनिट बेची गई थी, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 291 यूनिट का था।

वहीं होंडा अमेज की 235 फीसदी की वृद्धि के साथ 470 यूनिट बेचीं गई, जो कि पिछले साल 140 यूनिट थी। लिस्ट में सातवां स्थान टाटा टिगोर को 178 फीसदी की वृद्धि के साथ मिला और इसकी पिछले साल के 132 यूनिट के मुकाबले इस साल मई 2021 में 367 यूनिट बेची गई हैं।skoda rapid automatic-3

वहीं मारुति सुजुकी सियाज ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 81.7 फीसदी की वृद्धि देखी है, जिसकी 349 यूनिट की बिक्री हुई, इसके मुकाबले मई 2020 में इसकी केवल 192 यूनिट की बिक्री हुई थी। फॉक्सवैगन वेंटो की बिक्री 5 फीसदी की गिरावट के साथ 169 यूनिट रही, जो कि पिछले साल 178 यूनिट थी, जबकि आखिरी पायदान पर स्कोडा ऑक्टेविया रही और इसकी  218 फीसदी की की वृद्धि के साथ 102 यूनिट बेची गई हैं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में इसकी 32 यूनिट बेचीं गई थी।