फरवरी 2021 की बिक्री में टॉप 10 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर – Hero Electric से लेकर Ather तक

ather 450X

वर्तमान में भारतीय बाजार में बीस से अधिक आल इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता हैं और भविष्य में इसमें कई नए नामों के शामिल होने की पूरी उम्मीद है

फरवरी 2021 में हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता के रूप में उभरी है और फरवरी महीने की बाजार हिस्सेदारी 36.33 प्रतिशत थी। हीरो इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने देश में 2,201 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचे, जो वाहन निर्माता के लिए फरवरी 2020 में बेची गई 614 यूनिट की तुलना में 1,587 यूनिट ज्यादा है।

ओकिनावा (Okinawa) पिछले महीने 1,059 यूनिट के साथ दूसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रही और इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 59.49 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसके मुकाबले वाहन निर्माता ने फरवरी 2020 में 664 वाहन बेचे थे, जो कि फरवरी 2021 में 1,000 यूनिट ज्यादा है।

फरवरी 2021 में बेची गई 800 यूनिट के साथ एम्पीयर (Ampere) तीसरे स्थान पर रही, जिसके परिणामस्वरूप निर्माता ने सालाना आधार पर 179.72 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और बाजार में 13.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल की, जबकि एथर एनर्जी (Ather Energy) ने 624 यूनिट बेची, जो ईवी स्टार्टअप के छोटे पोर्टफोलियो को देखते हुए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। प्योर ईवी (PureEV) ने पिछले महीने 404 यूनिट के साथ पाँचवा स्थान हासिल किया, जबकि बेनलिंग (Benling) 254 यूनिट के साथ छठे स्थान पर रही। दोनों ब्रांडों ने महीने का अंत 6.67 प्रतिशत और 4.19 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ पूरा किया।

TVS iQube Electric Scooter

Electric 2W Manufacturer  Units Sold in February 2021 Units Sold in February 2020
Hero Electric 2,201 614
Okinawa 1,059 664
Ampere 800 286
Ather Energy 624 369
PureEV 404 0
Benling 254 5
TVS 208 0
Jitendra New EV 124 5
Bajaj 111 25
MEW Electricals 80 0
Revolt 70 155
Goreen E-mobility 45 2
Ira Edutech 11 3
M2GO Electric 6 0
NDS Eco Motors 5 51
Odysse Electric 5 0
Supereco Auto 4 0
Avan Motors 3 22
SBTEK E Moto 2 0
Others 43 42
Total 6,059 2,243

भारत में सबसे बड़े दोपहिया वाहन निर्माताओं में से एक टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) के पास वर्तमान में अपने लाइन-अप केवल iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इस चेन्नई बेस्ड निर्माता ने फरवरी 2021 में देश में 208 iQube स्कूटर बेचें, जबकि जितेंद्र न्यू ईवी (Jitendra New EV) ने 124 यूनिट के साथ 2.05 मार्केट शेयर अपने नाम किया।

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) भारत के सबसे बड़े 2W निर्माताओं में से एक है और कंपनी ऑल-इलेक्ट्रिक रेट्रो-लुकिंग स्कूटर की शुरूआत के साथ प्रतिष्ठित चेतक नेमप्लेट को फिर से वापस लेकर आया है। चेतक की पिछले महीने 111 यूनिट बेची गई, जो कि नौवें स्थान पर रहा। बजाज चेतक की बिक्री में 344 प्रतिशत की वृद्धि हुई और 1.83 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल की।

Bajaj Chetak Electric1

पिछले महीने बिक्री चार्ट पर अगले कुछ पद MEW इलेक्ट्रिकल्स (MEW Electricals), रिवॉल्ट (Revolt), ग्रीन ई-मोबिलिटी (Goreen E-mobility) और ईरा एडुटेक (Ira Edutech) ने क्रमशः 80, 70, 45 और 11 यूनिट की बिक्री की, जबकि अन्य निर्माताओं की बिक्री 10 से कम रही।

इस तरह भारतीय बाजार में पिछले महीने कुल 6,059 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बेचे गए, जबकि पिछले साल फरवरी में 2,243 यूनिट की बिक्री हुई थी। इसका मतलब यह है कि देश में साल भर में 170.13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो कि भविष्य के लिए एक अच्छे संकेत हैं और आने वाले महीनों में इसमें और भी तेजी देखी जाएगी।