बजाज पल्सर NS200 को लम्बी दूरी की यात्रा के लिए किया संशोधित

Modified NS200-2

संशोधनों की सूची में एक नया वाइजर, क्रैश गार्ड, पैनियर आदि शामिल है, जो इस कस्टम पल्सर NS200 को टूरिंग के लिए महान बनाते हैं

भारत में बजाज पल्सर सीरीज करीब दो दशक से भारतीय युवाओं के दिलों पर राज कर रही है और इसकी अपनी एक फैन फॉलोविंग भी है। हालाँकि बजाज पल्सर NS200 एक नेकेड मोटरसाइकिल है, जिसे बोल्ड और मस्कुलर डिज़ाइन और क्रियात्मक प्रदर्शन के साथ सड़कों पर राज करने के लिए बनाया गया है, लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि इसका इस्तेमाल लंबी दूरी की यात्रा के लिए नहीं किया जा सकता है।

हाल ही में हमें इस मोटरसाइकिल के एक मॉडिफाई वर्जन की कुछ तस्वीरें प्राप्त हुई है, जिसे लेकर दावा है कि यह मोटरसाइकिल अधिक आरामदायक और तनाव मुक्त टूरिंग के लिए शानदार है। इस मॉडिफिकेशन के कार्य को इंस्टाग्राम यूजर्स Motor Headed ने अंजाम दिया है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इसमें एक लंबी विंडस्क्रीन जोड़ी गई है और इसे ब्लैक फिनिश मिलता है। इस प्रकार यह मॉडिफिकेशन मोटरसाइकिल के ओवरआल लुक को भी दमदार बनाती है।

बाइक में कस्टम क्रैश गार्ड भी जोड़ा गया है, जिसमें दोनों तरफ जैरी केन भी रख सकते हैं। मोटरसाइकिल के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं बताया गया है और इसे पावर देने के लिए 199.5 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 9750rpm पर 24.5 पीएस  की अधिकतम पावर और 8000rpm पर 18.5 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क विकसित करता है और इसे कुल मिलाकर 6 गियर मिलते हैं।

Modified NS200-2

पीछे की तरफ, हम टेल पर कस्टम पैनियर देखते हैं, साथ में एक नया टेल रैक और टॉप बॉक्स भी शामिल है। बारीकी से देखने पर हमें यह भी पता चलता है कि NS200 के स्टॉक क्लिप-ऑन हैंडलबार को सिंगल-पीस ट्यूब-टाइप हैंडलबार द्वारा बदल दिया गया है, जो कि बजाज डोमिनार 400 का प्रतीत होता है।

मॉडिफाई की गई मोटरसाइकिल के अन्य बदलाव में आफ्टरमार्केट फ्रंट लाइसेंस प्लेट होल्डर, साइड पैनल पर कार्बन-फाइबर स्टिकर और फ्रंट व्हील पर रेड पेंट जॉब शामिल हैं। क्लीनर विजुअल उपस्थिति के लिए सभी स्टॉक डिकल्स, लोगो और स्टिकर हटा दिए गए हैं। मोटरसाइकिल में 17 इंच के मिश्र धातु के पहिये मिलते हैं, जिसमें आगे की तरफ 100/80 टायर और पीछे की तरफ 130/70 टायर, दोनों ट्यूबलेस हैं। फ्रंट व्हील में 300mm का डिस्क ब्रेक है, जबकि रियर ब्रेक में 230mm का डिस्क ब्रेक है। मोटरसाइकिल पर सिंगल-चैनल ABS भी दिया गया है।

Modified NS200

कुल मिलाकर यह मॉडिफाई बजाज पल्सर दिखने में काफी शानदार लगती है और राइडर की सुविधाओ का भी ध्यान अच्छी तरह से रखा गया है, जो कि हर एक को पसंद आ सकती है। वर्तमान में बजाज ऑटो पल्सर NS200 को चार कलर ऑप्शन के साथ बेचती है, वहीं इसकी कीमत 1,37,786 रूपए (एक्स-शोरूम) तय की गई है।