टेस्टिंग के दौरान दिखी Royal Enfield KX650 क्रूजर मोटरसाइकिल

Royal-Enfield-KX650-Spied-Cruiser-2-

रॉयल एनफील्ड KX650 क्रूजर भारत में अगले साल लॉन्च ही, जिसका मुकाबला Kawasaki Vulcan S से होगा

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने साल 2018 के अंत में अपनी दो बाइक इंटरसेप्टर 650 (Interceptor 650) और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 (Continental GT 650) को लॉन्च किया था और इन मॉडलों के साथ कंपनी ने विदेशों में भी सफलता पाई है। अब यह घरेलू निर्माता अपने प्रमुख 650 रेंज की लाइनअप का विस्तार करना चाहती है, जो कि क्लासिक डिजाइन एलिमेन्टस के साथ मॉडर्न क्रूजर होगी।

इस बाइक की तस्वीरें पहली बार अगस्त 2020 में आई थी और अब हमारे पास इस बाइक के टेस्टिंग मॉडल की एक स्पष्ट इमेज है जो इसके स्टाइल का डिटेल का खुलासा करती है। हम उम्मीद करते हैं कि इस मोटरसाइकिल को KX650 नाम दिया जाएगा क्योंकि यह कॉन्सेप्ट KX के डिजाइन प्रभावित है। कंपनी ने इसे मिलान, इटली में 2018 EICMA शो में प्रदर्शित किया गया है।

650 सीसी क्रूजर संभवत: पहली रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल होगी जो अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स से लैस होगी लेकिन दिलचस्प रूप से इसमें रेडियल माउंटेड ब्रेक कैलिपर्स नहीं हैं। रियर फेंडर काफ़ी आगे की तरफ है, क्योंकि मोटरसाइकिल ब्लैक कलर के 17 इंच और 19-इंच अलाय व्हील के साथ है, जो कि विंटेज स्पोक्स रिम्स के विपरीत है।

royal enfield new 650cc bike kx bobber 5

तस्वीरों में दिख रही बाईक प्रोडक्शन रेडी मॉडल हैं और हम उम्मीद करते हैं कि रॉयल एनफील्ड KX650 यह नई फ्लैगशिप मोटरसाइकिल 2021 के मध्य तक या फिर अगले साल के फेस्टिव सीजन में आ सकती है। कहने का अर्थ है कि य़ह बाइक मीटिओर 350 के बाद आएगी।

बाइक के कुछ प्रमख हाइलाइटिंग डिज़ाइन बिट्स में सर्कुलर हेडलैम्प, टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, अच्छी कुशन वाली सीटें, वाइड हैंडलबार सेटअप, ड्यूल एग्जॉस्ट पाइप, सर्कुलर टेल लैंप, राउंड-शेप टर्न सिग्नल और मिरर हैं, जबकि सेफ्टी में डुअल-चैनल ABS सिस्टम, असिस्ट और स्लिपर क्लच, एक एनालॉग / डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स भी हैं।

650 ट्विन्स की तरह रॉयल एनफील्ड KX650 भी मीनिमैलेस्टिक राइडर टैकनॉलजी एक नो-फ्रिल्स पैकेज के साथ हो सकता है, जबकि पावर देने के लिए इसे 648 पैरलल-ट्विन मोटर मिलेगा, जो कि संभवतः 47 PS की पावर  और 52 NM के टार्क के लिए रेट किया जाएगा। यह यूनिट 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ हो सकता है। KX650 का मुकाबला Kawasaki Vulcan S से होगा, लेकिन इसकी कीमत सस्ती हो सकती है, जो कि रेंज लगभग 3.50 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) के करीब होने उम्मीद है।