TVS Motor कंपनी ने दुनिया भर में बेची 40 लाख Apache

Tvs apache rtr 2004v

भारत में युवाओं के बीच टीवीएस अपाचे सीरीज काफी लोकप्रिय है और इसे दुनिया के अन्य बाजारों में भी पसंद किया जाता है

भारतीय टू-व्हीलर निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अपनी प्रीमियम मोटरसाइकल टीवीएस अपाचे सीरीज (TVS Apache) की 40 लाख यूनिट की बिक्री का का आंकड़ा पार कर लिया है। इस लोकप्रिय बाइक की 40 लाख यूनिट दुनिया भर के बाजारों में बेची जा चुकी है और यह बाइक भारत में भी काफी लोकप्रिय है।

अपाचे बाइक की 40 लाख यूनिट के वैश्विक बिक्री आंकड़े को सेलिब्रेट करने के लिए टीवीएस ने अपाचे ग्राहकों के साथ मिलकर एक ‘लॉन्गेस्ट चेकर्ड फ्लैग’ बनाया है। इसकी लंबाई 957 फीट है। इसके साथ चेकर्ड फ्लैग ने सबसे लंबे चेकर्ड फ्लैग के तौर पर अपना नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करवा लिया।

​टीवीएस मोटर कंपनी भारत में टीवीएस अपाचे साल 2015 में लॉन्च किया था और भारत में यह फास्टेस्ट ग्रोइंग प्रीमियम मोटरसाइकल ब्रैंड है। अपने लॉन्च के बाद दुनिया भर में इस बाइक को काफी पसंद किया गया। इसके डिजाइन और लुक के कारण दुनिया भर के युवाओं ने इस बाइक को काफी स किया है  वर्ग के बीच खासी लोकप्रियता मिली है।

bs6 apache rr310

टीवीएस मोटर कंपनी के डायरेक्टर व सीईओ केएन राधाकृष्णन का कहना है कि 160cc से लेकर 310cc तक की इंजन रेंज वाली अपाचे बाइक्स में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स और बेस्ट इन क्लास टेक्नोलॉजी मौजूद हैं। इनमें RT-Fi इंजन टेक, GTT (ग्लाइड थ्रो टेक्नोलॉजी), राइड मोड्स, SmartXonnect और स्लिपर क्लच आदि शामिल हैं।

टीवीएस की अपाचे सीरीज के तहत अब तक टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 (RTR 160), टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी (Apache RTR 160 4V), टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 (Apache RTR 180), टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी (TVS Apache RTR 200 4V) और टीवीएस अपाचे आरआर (RR 310) मॉडल्स लॉन्च हो चुके हैं।

कंपनी ने जुलाई 2020 में अपाचे सीरीज की कीमतों में भी वृद्धि की है, जिसकी वजह से इनकी कीमत पहले के मुकाबले ज्यादा हो गई है। उपर्युक्त बाइक की कीमतें क्रमशः 98,050 रुपये, 1.04 लाख रुपये, 1.05 लाख रुपये, 1.29 लाख रुपये और 2.45 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।