Toyota Innova Crysta फेसलिफ्ट भारत में इसी महीने होगी लॉन्च

2021 toyota Innova

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट इस महीने के अंत में भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है और इसकी डिलीवरी नवंबर से शुरू होगी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) की पोर्टफोलियो में इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) और फॉर्च्यूनर (Fortuner) अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले वाहन है। हालांकि ये दोनों कारें भारत में लंबे समय से बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इसलिए इन्हें अप़डेट किया जाना जरूरी हो गया है। कुछ महीनों पहले भारत में फेसलिफ्टेड फॉर्च्यूनर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसका अपडेटेड वर्जन दक्षिणपूर्व एशियाई बाजारों में पहले से ही बिक्री पर है।

इसी के साथ यह जापानी ऑटो दिग्गज भारत में इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट को भी लॉन्च करने के लिए तैयार है और इसे इसी महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इस कार की डिलीवरी अगले महीने की शुरुआत से शुरू होगी। यह प्रीमियम एमपीवी 2016 के बाद से ही कारोबार में है और मिड-लाइफ अपडेट के साथ कार के स्टाइल में बदलाव किया जाएगा।

2021 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एक अपडेटेड फ्रंट फेशिया के साथ आएगा क्योंकि क्रोम के बढ़ते इस्तेमाल के साथ इसे ज्यादा आकर्षक फेस मिला है। इंडोनेशियाई-स्पेक मॉडल में देखे गए हाइलाइटिंग बदलावों में पांच हारिजेंटल स्लैट्स शामिल हैं जो मौजूदा मॉडल में ट्विन क्रोम ग्रिल के साथ साथ है। कार में टोयोटा बैज को भी बेहतर तरीके से लगाया गया है।

2021 toyota Innova-3

हालांकि इनोवा क्रिस्टा का ओवरआल सिल्हूट पहले की तरह है और रैपराउंड एलईडी टेल लैंप के साथ रियर एंड है। फ्रंट ग्रिल में प्रमुख क्रोम बॉर्डर है और बम्पर को नए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ फिर से डिजाइन किया गया है। प्रोफाइल में नए डिज़ाइन किए गए मल्टी स्पोक अलॉय व्हील को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

इंटीरियर में नए जमाने के ग्राहकों की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए नई सुविधाएँ और तकनीकें मिलने की उम्मीद है। हालाँकि, पावरट्रेन में 2.4-लीटर चार-सिलेंडर डीजल में कोई बदलाव नहीं होगा और 2.7-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल यूनिट को आगे बढ़ाया जाएगा। कार का 2GD-FTV डीजल यूनिट 148 बीएचपी की पावर और 343 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है।

2021 toyota Innova-4

दूसरी ओर पेट्रोल इंजन 164 बीएचपी की पावर और 245 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है। नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की शुरुआती कीमत 16 लाख रूपए से शुरू हो सकती है, जबकि टॉप वेरिएंट में टूरिंग स्पोर्ट वेरिएंट की कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।