मई 2020 की टॉप 10 कारें – हुंडई क्रेटा से लेकर टाटा अल्ट्रोज तक

2020 Hyundai Creta4

नई जेनरेशन हुंडई क्रेटा (2020 Hyundai Creta) मई 2020 में बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी एर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) और मारूति डिजायर (Maruti Dzire) से आगे रही

भारत का ऑटोमोटिव उद्योग लगभग दो महीने से बंद था, लेकिन अब विभिन्न निर्माताओं और डीलरशिप ने अपना कार्य फिर से  शुरू कर दिया है। इसके पहले अप्रैल में लगभग सभी कंपनियों की बिक्री जीरो यूनिट रही, लेकिन मई से सेक्टर पटरी पर लौटने लगा है। हाल ही में मई में कारों की बिक्री का आकड़ा जारी हुआ है और हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने नई हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) की कुल 3,212 यूनिट बेचकर टॉप 10 की लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त किया है।

हुंडई (Hyundai) ने मार्च 2020 में दूसरे जेनरेशन की क्रेटा (Hyundai Creta) को कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की लीडर किआ सेल्टोस (Kia Seltos) के मुकाबले लॉन्च किया था। हुंडई क्रेटा के डिजाइन के साथ साथ इसके इंटीरियर में भी काफी बदलाव किये हैं। क्रेटा को नए पावरट्रेन ऑप्शन के साथ पेश किया है, लिहाजा आने वाले दिनों में दोनों एसयूवी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

मई 2020 में किआ सेल्टोस (Kia Seltos) जहां 1,611 यूनिट की बिक्री के साथ छठवें स्थान पर रही। वहीं मारूति सुजुकी एर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) 2,353 यूनिट की बिक्री के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर रही। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि एर्टिगा साल 2018 में लॉन्च होने के बाद से ही बिक्री के मामले में अच्छा प्रदर्शन करती रही है।

S.No Model Sales In May 2020
1 Hyundai Creta 3,212
2 Maruti Suzuki Ertiga 2,353
3 Maruti Suzuki Dzire 2,215
4 Mahindra Bolero 1,715
5 Maruti Suzuki Eeco 1,617
6 Kia Seltos 1,611
7 Maruti Suzuki Baleno 1,587
8 Maruti Suzuki Alto 1,506
9 Tata Altroz 1,379
10 Mahindra XUV300 1,257

एर्टिगा के बाद मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) ने 2,215 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। हाल ही में कंपनी ने डिजायर के फेसलिफ्ट मॉडल को पेश किया है और इसे कई नए फीचर्स प्राप्त हुए हैं। लिस्ट में महिन्द्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) को 1,715 यूनिट की बिक्री के साथ चौथा स्थान मिला है, जबकि मारूति सुजुकी ईको ( Maruti Suzuki Eeco) ने 1,617 यूनिट की बिक्री के साथ पांचवा स्थान प्राप्त किया है।

Mahindra Xuv 300

इसी तरह मारूति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) 1,587 यूनिट की बिक्री के साथ सातवें स्थान पर रही और मारूति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) ने 1,506 यूनिट के साथ आठवां स्थान प्राप्त किया। लिस्ट में टाटा मोटर्स की नई कार टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) भी जगह बनाने में कामयाब रही और ​​1,379 यूनिट की बिक्री के साथ नौवां स्थान प्राप्त किया, जबकि महिन्द्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) 1,257 यूनिट की बिक्री के साथ दसवें स्थान पर रही।

यहां ध्यान वाली बात ये है कि लंबे समय के बाद महिंद्रा की दो कारों ने एक साथ लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) को जल्द ही तीसरे जेनरेशन की हुंडई एलीट i20 (Hyundai Elite i20) के रूप में एक नया प्रतिद्वंद्वी प्राप्त होगा। हैरान वाली बात ये है कि इस बार टॉप 10 की लिस्ट में मारूति सुजुकी की केवल 5 कारों को ही स्थान मिल पाया है।