भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स की आने वाली 9 कारें – जानें डिटेल्स

tata curvv-7

इस साल के अंत तक देश की लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स कई नए प्रोडक्ट पेश करने वाली है और ये कारें नवीन डिजाइन और एडवांस तकनीक के साथ आएंगी

टाटा मोटर्स नए वाहनों की एक आकर्षक सीरीज को पेश करने की तैयारी कर रहा है। इनमें बिल्कुल नई एसयूवी से लेकर इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल हैं। अपने पोर्टफोलियो में विस्तार करने के साथ-साथ घरेलू कार निर्माता ड्राइविंग एक्सपीरियंस को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है। आइए उन सभी नए/अपडेटेड वाहनों पर एक नजर डाल लेते हैं, जिन्हें टाटा मोटर्स भारत में लॉन्च करेगी।

1. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट और नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट

फेसलिफ्टेड टाटा नेक्सन में अपडेटेड डिजाइन एलीमेंट, बेहतर फीचर्स और संभवतः पेट्रोल वेरिएंट के लिए एक नया डुअल-क्लच ट्रांसमिशन शामिल होगा। इसमें नया, अधिक शक्तिशाली 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिलेगा। 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन को संभवतः अपरिवर्तित रखा जाएगा। मौजूदा इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्पों को बरकरार रखते हुए, नेक्सन ईवी को आईसीई मॉडल के समान डिजाइन और इक्विपमेंट अपडेट मिलेंगे। उम्मीद है कि इसमें सेफ्टी फीचर्स को भी अपडेट किया जाएगा।

tata-nexon-facelift-12.jpg
Pics Source: Roy Cruiser

2. टाटा पंच सीएनजी और पंच ईवी

टाटा की कॉम्पैक्ट एसयूवी, जल्द ही अल्ट्रोज iCNG के समान डुअल-सिलेंडर सेटअप के साथ सीएनजी वेरिएंट में उपलब्ध होगी। ये आने वाली एसयूवी नई लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर सीएनजी की सीधी प्रतिस्पर्धी होगी। वहीं दूसरी ओर टाटा पंच ईवी भी पाइपलाइन में है। अल्फा प्लेटफॉर्म पर आधारित इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में टाटा का जिप्ट्रोन पावरट्रेन होगा और इसमें कई बैटरी विकल्प पेश किए जाने की उम्मीद है।

3. टाटा हैरियर फेसलिफ्ट और हैरियर ईवी

हैरियर को जल्द ही एक अपडेट प्राप्त होगा, जिसमें एक पुन: डिजाइन किया गया एक्सटीरियर, फिर से डिजाइन किया गया इंटीरियर, बेहतर फीचर और सुरक्षा सुविधाएं शामिल होंगी। साथ ही इसे ADAS फंक्शन भी मिलने वाले है। हैरियर फेसलिफ्ट में संभवतः मौजूदा डीजल इंजन बरकरार रहेगा और इसमें 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी जोड़ा जा सकता है। इस एसयूवी को इलेक्ट्रिक वर्जन भी मिलेगा। हालांकि हैरियर ईवी से संबंधित कोई विवरण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन उम्मीद है कि ये 400-500 किमी की रेंज के साथ पेश होगी।

tata harrier ev-6
Representational

4. टाटा सफारी फेसलिफ्ट

टाटा सफारी को भी जल्द ही अपडेट मिलेगा। हैरियर फेसलिफ्ट के समान, इसमें एक नई हॉरिजेंटल ग्रिल, फिर से डिजाइन की गई स्प्लिट हेडलाइट्स और एक नया टेललाइट क्लस्टर होगा। साथ ही इसके इंटीरियर को भी अपडेट मिलेगा और इसमें एक नया डैशबोर्ड, नया सेंटर कंसोल और टच-संचालित एचवीएसी नियंत्रण मिलेंगे। साथ ही इसमें ADAS, वेंटिलिटेड सीट और पैनोरैमिक  सनरूफ जैसे मौजूदा फीचर्स भी आगे बढ़ाए जाएंगे। ये संभवतः 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन की पेशकश जारी रखेगा। इसमें 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिलने की उम्मीद है।

5. टाटा अल्ट्रोज रेसर

हुंडई i20 एन लाइन की तरह अल्ट्रोज रेसर को 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। ये डुअल-टोन एक्सटीरियर के साथ स्पोर्टी स्टाइल, रेड एक्सेंट के साथ ब्लैक इंटीरियर, बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कई नए फीचर्स के साथ पेश की जाएगी। इसमें नेक्सन में मिलने वाला 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो इसे अल्ट्रोज़ आई-टर्बो से अधिक शक्तिशाली बनाता है। साथ ही इसे संभवतः 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।

tata altroz racer

6. टाटा कर्व

टाटा के जेन-2 प्लेटफॉर्म पर आधारित कर्व नेक्सन जैसी होगी, लेकिन कूप-स्टाइल छत के साथ यह लम्बी होगी। इसे इलेक्ट्रिक, पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में पेश किया जाएगा। कूप एसयूवी को हाल ही में परीक्षण के दौरान देखा गया है, जो जल्द ही लॉन्च होने का संकेत देती है। इसका ईवी वेरिएंट बाजार में सबसे पहले आएगा।