भारत में 10-20 लाख रूपए की कीमत में आने वाली 9 एसयूवी – होंडा, किआ, टाटा

honda elevate-5

हम यहाँ आपको होंडा, किआ, हुंडई, टाटा और महिंद्रा जैसे लोकप्रिय ब्रांड द्वारा जल्द ही पेश की जाने वाली एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं

एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) पिछले कुछ वर्षों में भारत में लगातार लोकप्रियता हासिल कर रही हैं। एसयूवी अपने स्पेस, बहुमुखी प्रतिभा और प्रभावशाली रोड प्रेजेंस के लिए जानी जाती हैं। ये कहना एकदम गलत नहीं होगा कि एसयूवी काफी वैल्यू फॉर मनी उत्पाद हैं। अगर आप 10 से 20 लाख रुपये के बजट में एक नई एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो यहाँ कुछ बेहतरीन विकल्प हैं।

1. होंडा एलिवेट और एलिवेट ईवी

फेस्टिव सीजन के आसपास होंडा आखिरकार भारत में मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करने वाली है और हाल ही में कंपनी ने इसका डेब्यू किया है। होंडा एलिवेट को एक स्लीक डिजाइन, जबरदस्त उपकरण और फ्यूल इफीशियंट इंजन दिया गया है। ये मिड साइज एसयूवी 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (119 bhp) द्वारा संचालित है, जो 6-स्पीड MT और CVT विकल्प के साथ उपलब्ध है। होंडा ने यह भी पुष्टि की है कि इस एसयूवी को निकट भविष्य में एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन मिलेगा।

honda elevate-3

2. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट

दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता किआ जल्द ही लोकप्रिय सेल्टोस एसयूवी के लिए एक नया रूप पेश करेगी। अपडेटेड स्टाइलिंग के अलावा, फेसलिफ्टेड किआ सेल्टोस को एक नया इंजन विकल्प मिलेगा। इसे एक 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (158 bhp) दिया जाएगा, जो 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की जगह लेगा। वहीं इसमें दिया जाने वाला 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (103 bhp) और 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन (103 bhp) अपरिवर्तित रहेंगे। वहीं इस एसयूवी को पैनोरैमिक सनरूफ जैसे नए फीचर्स भी दिए जाएंगे।

3. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

भारतीय बाजार के लिए हुंडई अपनी बेस्टसेलर एसयूवी क्रेटा के लिए एक मिडलाइफ फेसलिफ्ट पर काम कर रही है। स्टाइलिंग में बदलाव के अलावा, हम उम्मीद करते हैं कि एसयूवी में एक प्रमुख यांत्रिक परिवर्तन होगा। इसके 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को सेल्टोस फेसलिफ्ट की तरह ही 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन से बदल दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, क्रेटा का एन-लाइन वर्जन भी इसके साथ में लॉन्च किया जाएगा।

hyundai creta facelift-2

4. टाटा पंच ईवी

टाटा मोटर्स जल्द ही भारत में पंच का इलेक्ट्रिक वेरिएंट पेश करने की योजना बना रही है। टाटा पंच ईवी में समान सुविधाओं और उपकरणों के साथ नियमित मॉडल (केवल मामूली बदलावों के साथ) के समान डिजाइन होगा। इसके पावरट्रेन की कोई भी डिटेल अभी तक सामने नहीं आई है, उम्मीद है कि ये इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर लगभग 300 किमी की ड्राइविंग रेंज पेश करेगी।

5. टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट

टाटा हैरियर और सफारी को जल्द ही एक नया रूप दिया जाएगा। इन दोनों ही एसयूवी की जोड़ी में नए फीचर्स और उपकरणों के साथ बाहरी और आंतरिक डिजाइन में बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें पहले से दिया जाने वाला 2.0 लीटर टर्बो-डीजल इंजन (168 bhp) के अपरिवर्तित रहने की संभावना है। उम्मीद की जा रही है कि टाटा इनके अपडेटेड वर्जन के साथ 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल विकल्प भी पेश करेगी।

Tata-Safari-Facelift-Spied

6. टाटा कर्व

टाटा कर्व अगले साल घरेलू बाजार में लॉन्च की जा सकती है। लोग इसके लिए भारी प्रत्याशा के साथ इंतजार कर रहे हैं। ये एक कूप-स्टाइल एसयूवी होगी और ये पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध होने वाली है। टाटा कर्व के साथ एक डीजल इंजन भी उपलब्ध होने की संभावना है। हम यह भी उम्मीद करते हैं कि कर्व को नवीनतम तकनीक और उपकरणों से लैस किया जाएगा।

7. महिंद्रा थार 5-डोर

mahindra 5-door thar rendering

महिंद्रा थार एसयूवी निर्माता के लाइनअप में पहले से ही सबसे लोकप्रिय वाहनों में से एक है और आगामी 5-डोर थार से भी मजबूत मांग देखने की उम्मीद है। इसमें 4×4 3-डोर मॉडल के समान इंजन विकल्प मिलेंगे। एसयूवी को पावर देने के लिए 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर टर्बो-डीजल इंजन दिया जाएगा। इन्हें 5-डोर थार में अधिक पावर और टॉर्क प्रदान करने के लिए ट्यून किया जाएगा। इसका डिजाइन वही रहेगा लेकिन इसमें लंबा व्हीलबेस और दो अतिरिक्त दरवाजे होंगे।