भारत में अगले 3 महीनों के भीतर लॉन्च होंगी 9 एसयूवी – होंडा एलिवेट से लेकर नेक्सन फेसलिफ्ट तक

honda elevate_

यहाँ हम आपको 9 एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अगले तीन महीनों के अंदर भारत में लॉन्च की जाएंगी

भारतीय कार बाजार में लगातार नई तकनीक से लैस कारों को पेश किया जा रहा है। अत्याधुनिक तकनीक से लेकर शक्तिशाली प्रदर्शन तक आधुनिक एसयूवी ड्राइविंग एक्सपीरिएंस में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए तैयार हैं। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि औसत भारतीय कार खरीदार को एसयूवी पसंद है। अगर आप भी निकट भविष्य में एक नई एसयूवी खरीदने वाले हैं, तो अपने इस लेख में हम ऐसी ही लिस्ट लेकर आए हैं। आइए अगले तीन महीने में लॉन्च होने वाली 9 एसयूवी के बारे में जान लेते हैं।

1. होंडा एलिवेट

honda elevate-5

होंडा एलिवेट को भारतीय बाजार में अगस्त तक लॉन्च किया जा सकता है। बहुप्रतीक्षित होंडा एलिवेट जल्द ही हाइब्रिड विकल्प के बिना बाजार में आएगी और इसे 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा, जो 121 बीएचपी की पावर और 145 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस एसयूवी में होंडा सेंसिंग ADAS तकनीक, 10.25 इंच का एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले और प्रीमियम 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम सहित कई फीचर्स दिए जाएंगे।

2. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस

citroen-c3-aircross-10.jpg

सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाना है। कंपनी अपनी ऑल न्यू सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस के साथ भारतीय बाजार में पकड़ मजबूत करने के लिए तैयार है। इसे 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 110 बीएचपी की पावर और 190 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। फीचर्स की बात करें तो ये वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ लॉन्च की जाएगी।

3. टाटा पंच सीएनजी

tata punch Icng

टाटा पंच सीएनजी को भारतीय बाजार में अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। आगामी टाटा पंच सीएनजी में ट्विन-सिलेंडर सीएनजी तकनीक पेश की जाएगी, जो इसे खास बनाती है। ये मॉडल उसी 1.2 लीटर रेवोट्रॉन इंजन से लैस होगा, जिसे अब फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ जोड़ा गया है। सुरक्षा के लिहाज से बात करें तो इसमें एक बेहतर रियर बॉडी संरचना और सीएनजी टैंकों के लिए 6-पॉइंट माउंटिंग सिस्टम शामिल है, जो एक सुरक्षित और कुशल ड्राइव सुनिश्चित करता है।

4. टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट

tata nexon ev max-19

टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट को भी अपेक्षित रूप से अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि टाटा नेक्सन ईवी मिड-लाइफ अपग्रेड के लिए पूरी तरह तैयार है। इस नए मॉडल में एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) होगा। साथ ही इसमें टू-स्पोक, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील भी होगा।

5. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट

tata-nexon-facelift-9.jpg

नेक्सन ईवी के साथ-साथ पारंपरिक टाटा नेक्सन को भी मिड-लाइफ अपग्रेड मिल रहा है। इसमें समान 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कर्व कॉन्सेप्ट से नया लिया गया स्टीयरिंग व्हील डिजाइन होगा। मौजूदा 1.5 लीटर डीजल इंजन के अलावा इसे डीसीटी गियरबॉक्स और नया 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।

6. टाटा हैरियर फेसलिफ्ट

2023-tata-harrier-facelift-4.jpg

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट को अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। टाटा मोटर्स आगामी हैरियर फेसलिफ्ट में कई नए बदलाव देने के लिए तैयार है। इसे 1.5 लीटर टर्बो डाइरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 170 बीएचपी की पावर और 280 एनएम का टॉर्क प्रदान करने में सक्षम होगा। वहीं इसका टर्बो-डीज़ल इंजन संभवतः आगे भी जारी रहेगा। इसके हाई ट्रिम्स में ADAS तकनीक और यूनिक डिज़ाइन एलीमेंट भी शामिल होंगे, जो हैरियर की रोड प्रेजेंस को बढ़ाएंगे।

7. टाटा सफारी फेसलिफ्ट

tata safari facelift-4

टाटा सफारी फेसलिफ्ट को इस त्यौहारी सीजन में लॉन्च किया जाएगा। अपडेटेड हैरियर के साथ, टाटा सफारी को भी मिड-लाइफ फेसलिफ्ट मिलने की तैयारी है। अपने 5-सीटर ट्विन के समान, सफारी को मौजूदा 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प मिल सकता है। इस एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर को भी दोबारा डिजाइन किया जाएगा, जिससे ये और भी ज्यादा प्रीमियम लगेगी।

8. फोर्स गोरखा 5-डोर

force-gurkha-5-door-3.jpg

मौजूदा समय में भारतीय कार मार्केट के अंदर मारुति सुजुकी जिम्नी के रूप में केवल एक ही 5-डोर ऑफरोडर एसयूवी है। इसे टक्कर देने के लिए फोर्स मोटर्स निकट भविष्य में अपनी गोरखा को 5-डोर वेरिएंट में पेश करने वाला है। इसके अक्टूबर माह तक लॉन्च होने की उम्मीद है। अपडेटेड मॉडल में इसकी स्टाइल 3-डोर गोरखा की याद दिलाएगा, वहीं 5-डोर वेरिएंट में स्क्वायर-ईश हेडलैंप और फोर्स सिटीलाइन एमयूवी के समान फ्रंट बम्पर होगा।

9. महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस

mahindra bolero neo limited edition-3
mahindra bolero neo

अपेक्षित रूप से महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस को अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस जल्द ही लोकप्रिय बोलेरो नियो एसयूवी के लंबे व्हीलबेस संस्करण के रूप में आएगी, जो समान डिजाइन लैंग्वेज और फीचर्स की पेशकश करेगी। संभवतः इसे ज्यादा सिटिंग कैपेसिटी के साथ-साथ अधिक शक्तिशाली इंजन भी दिया जाएगा। बंद हो चुकी टीयूवी300 प्लस के समान, इसमें दो सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन 7-सीटर और 9-सीटर विकल्प मिलेंगे। भारत में आने वाली 9 एसयूवी