भारतीय बाजार में अगले 6 महीनो में लॉन्च होंगी 8 एसयूवी – पंच ईवी से क्रेटा फेसलिफ्ट तक

mahindra 5-door thar rendering

भारतीय बाजार में हुंडई, किआ, टाटा और महिंद्रा आने वाले महीनों में नई एसयूवी लॉन्च करेंगे

भारतीय बाजार में एसयूवी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और इसी को देखते हुए हुंडई, किआ, टाटा और महिंद्रा जैसी कंपनियां भारतीय बाजार में नई एसयूवी लाएंगी। वहीं कुछ लोकप्रिय एसयूवी बड़े अपडेट मिलने का इंतजार कर रही हैं।

1. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

2024 hyundai creta-2

फेसलिफ्टेड हुंडई क्रेटा को भारत में 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा और इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई तरह के अपडेट मिलेंगे। इसमें 160 पीएस की पावर और 253 एनएम के टॉर्क का उत्पादन करने वाला एक नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा और इसे 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT के साथ जोड़ा जाएगा। फीचर्स सूची पूरी तरह से अपडेटेड  की जाएगी और इसमें ADAS भी उपलब्ध कराया जाएगा।

2. किआ सोनेट फेसलिफ्ट

Kia-Sonet-Facelift-Spied-1

अपडेटेड किआ सोनेट के भी अगले साल की शुरुआत में आने की उम्मीद है और इसमें वैश्विक स्तर पर बेची जाने वाली किआ एसयूवी की नवीनतम फसल से प्रेरणा लेते हुए एक नया बाहरी हिस्सा होगा। इंटीरियर नई सुविधाओं और टेक्नोलॉजी से सुसज्जित होगा लेकिन मौजूदा पावरट्रेन लाइनअप को संभवतः आगे बढ़ाया जाएगा।

3. टाटा हैरियर फेसलिफ्ट और सफारी फेसलिफ्ट

tata safari facelift-4

आने वाले महीनों में टाटा मोटर्स भारत में हैरियर और सफारी के अपडेटेड वर्जन को पेश करेगी। दोनों ही एसयूवी हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से प्रभावित होंगी जबकि कुछ डिज़ाइन विवरण नेक्सॉन फेसलिफ्ट से भी लिए जाएंगे। संशोधित केबिन में प्रबुद्ध लोगो, कैपेसिटिव क्लाइमेट कंट्रोल और बहुत कुछ के साथ एक नया दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा।

4. टाटा पंच ईवी और कर्व ईवी

tata-punch-ev-3.jpg

टाटा मोटर्स अगले साल की पहली छमाही में कर्व ईवी को लॉन्च करेगी, जबकि कंपनी अगले महीनें पंच ईवी को लॉन्च करेगी। टाटा कर्व का मुकाबला आगामी महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 से होगा, वहीं पंच इलेक्ट्रिक का मुकाबला सिट्रोएन eC3 से होगा। कथित तौर पर ICE कर्व अपने ईवी भाई-बहन के बाद आएगी, लेकिन इसकी सटीक लॉन्च टाइमलाइन अभी तक ज्ञात नहीं है।

5. महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट

2024-mahindra-XUV400-2.jpg

महिंद्रा एक्सयूवी300 को 2024 की शुरुआती छमाही में नया रूप मिलेगा और इसमें एक्सयूवी700 और स्कॉर्पियो एन से प्रेरणा लेते हुए कई संशोधन होंगे। यह X100 प्लेटफॉर्म पर बनी रहेगी लेकिन इंटीरियर को बड़ा अपडेट मिलेगा, ताकि ये टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट को मजबूती से टक्कर दे सके।

6. 5-डोर महिंद्रा थार

5-Door mahindra thar-2

5-डोर महिंद्रा थार निस्संदेह 2024 की बहुप्रतीक्षित एसयूवी में से एक है। यह परिचित 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी और यह बढ़े हुए केबिन स्पेस और लम्बे व्हीलबेस के कारण अधिक व्यावहारिक होगी। फिर भी उम्मीद है कि इसकी ऑफ-रोड साख बरकरार रहेगी और बाहरी हिस्से में उल्लेखनीय बदलाव होंगे।