भारतीय बाजार में 10 लाख रूपए के अंदर लॉन्च होंगी 8 नई कारें, जानें डिटेल्स

new gen swift rendering-3

10 लाख से कम कीमत में वाली आने वाली कारों की सूची में हमने मारुति सुजुकी, टाटा, महिंद्रा, किआ, होंडा और टोयोटा जैसे निर्माताओं के मॉडल के बारे में बताया है

भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के अंदर अगले 12 महीनों के अंदर कई नए लॉन्च देखने को मिलेंगे। अपने इस लेख में हम आपके लिए 10 लाख रुपये से कम दाम में लॉन्च होने वाली 8 नई कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में मारुति सुजुकी, टाटा, महिंद्रा, किआ, होंडा और टोयोटा के नए मॉडल शामिल हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

1. नई जेनेरशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट

new gen swift rendering-4

नई पीढ़ी की मारुति सुजुकी स्विफ्ट को 2024 की पहली छमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और इसमें एक्सटीरियर अपडेट के साथ बिल्कुल नया इंटीरियर मिलेगा। साथ ही इसे पावर देने के लिए 1.2 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जो 35-40 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा।

2. नई जेनेरशन मारुति सुजुकी डिजायर

आगामी डिजायर को भी 2024 में लॉन्च किया जा सकता है और इसे भी हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। दावा किया गया है कि ये पावरट्रेन 35-40 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। डिजाइन में बदलाव कमोबेश बिल्कुल नई स्विफ्ट के समान ही होंगे और इंटीरियर के लिए भी यही कहा जा सकता है।

3. नई जेनेरशन होंडा अमेज

2023 honda accord
2023 honda accord

होंडा कार्स इंडिया साल 2024 में तीसरी पीढ़ी की अमेज लाएगी और भारत लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान पाने वाले पहले बाजारों में से एक हो सकता है। इसमें मौजूदा पेट्रोल इंजन और गियरबॉक्स को बरकरार रखा जा सकता है। कार का बाहरी हिस्सा होंडा की नवीनतम अकॉर्ड जैसी वैश्विक सेडान से प्रेरणा लेते हुए बिल्कुल नया होगा।

4. टाटा पंच ईवी

अगले महीने टाटा मोटर्स द्वारा पंच माइक्रो एसयूवी का इलेक्ट्रिक संस्करण लॉन्च करने की उम्मीद है। इसमें जिप्ट्रॉन तकनीक शामिल होगी और इसकी अनुमानित रेंज लगभग 350 किमी होने वाली है। इसका डिज़ाइन नेक्सन इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट से प्रेरित होने वाला है।

tata-punch-ev-3.jpg

5. किआ सोनेट फेसलिफ्ट

2024 की शुरुआत में किआ भारत में फेसलिफ्ट सोनेट को पेश करेगी। कॉस्मेटिक बदलाव फेसलिफ्टेड सेल्टोस से प्रभावित होंगे, जबकि केबिन में मामूली अपडेट होंगे। इंजन विकल्पों के समान रहने की उम्मीद है।

6. महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट

2024-mahindra-XUV400.jpg

महिंद्रा अपनी नवीनतम एसयूवी एक्सयूवी700 और स्कॉर्पियो एन से प्रेरणा लेते हुए एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट को पेश करेगी और इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके इंटीरियर में भी बड़ा बदलाव होगा, लेकिन 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन संभवतः पहले की तरह ही रहेंगे।

7. टोयोटा अर्बन क्रूजर टेसर

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के रीबैज संस्करण को अर्बन क्रूजर टैसर कहा जा सकता है। डोनर की तुलना में इसमें केवल अंदर और बाहर न्यूनतम बदलाव होंगे और यह इस साल के अंत से पहले बिक्री पर आ जाएगी। इसे पावर देने के लिए 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा।

toyota-taisor-rendering

8. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट सीएनजी

माना जा रहा है कि टाटा नेक्सन के सीएनजी वर्जन पर काम चल रहा है और इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का उपयोग करके इसे बाई-फ्यूल संस्करण में पेश किया जाएगा और इसे कई वैरिएंट में पेश किया जाएगा।