यहाँ उन 8 नई कारों को सूचीबद्ध किया जा रहा है, जिन्हें मई-जून 2022 तक विभिन्न निर्माताओं द्वारा भारत में लॉन्च किया जाएगा
भारतीय कार बाजार में इस साल कई नए लॉन्च देखने को मिलेंगे, जिसमें नियमित ICE कारों से लेकर इलेक्ट्रिक कारें तक शामिल हैं। विभिन्न कार निर्माता कंपनियां इन दिनों अपने वाहनों को लॉन्च कर रही हैं या लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। इन निर्माताओं में स्कोडा, मर्सिडीज-बेंज, सिट्रॉएन, टाटा मोटर्स, महिंद्रा और जीप जैसे कई दिग्गज अपनी नई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। यहाँ उन 8 नई कारों को सूचीबद्ध किया जा रहा है, जिन्हें भारत में मई-जून 2022 तक लॉन्च किया जा जाएगा।
1. टाटा नेक्सन ईवी मैक्स
टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सन ईवी के लॉन्ग रेंज वेरिएंट को 11 मई को लॉन्च करेगी, जिसे मैक्स ईवी का नाम दिया गया है। इसमें एक बड़ा 40kWh बैटरी पैक होगा, जो मौजूदा मॉडल में उपलब्ध 30.2kWh यूनिट के साथ बेचा जाएगा। इसमें एक बार चार्ज होने पर 400 किमी की रेंज होने का अनुमान है, जो मौजूदा मॉडल के 312 किमी से ज्यादा है। नए मॉडल को वेंटीलेटेड सीटें, क्रूज कंट्रोल, पार्क मोड, ईएससी आदि भी मिलेंगे।
2. नई जेनरेशन मारुति सुजुकी ब्रेज़ा
मारुति सुजुकी अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा के नए जेनरेशन को जून में पेश कर सकती है। इसके डिज़ाइन में बड़े पैमाने पर बदलाव होगा, जिसमें प्रमुख शीट मेटल और नए बॉडी पैनल होंगे। इंटीरियर को भी पूरी तरह से बदल दिया जाएगा, जिसमें एक नए और बेहतर गुणवत्ता वाला डैशबोर्ड होगा। नई ब्रेजा नए स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सॉफ्टवेयर, कनेक्टेड कार टेक, 360-डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पैडल शिफ्टर्स और छह एयरबैग जैसी सुविधाओं से लैस होगी और यह 1.5-लीटर K15C डुअलजेट इंजन द्वारा संचालित होगी, जो माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ होगा। इसमें नया 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलेगा, जबकि सीएनजी पावरट्रेन भी मिलने की संभावना है।
3. फॉक्सवैगन वर्टस
भारत में नई फॉक्सवैगन वर्टस को 9 जून को लॉन्च किया जाएगा, जो MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो स्कोडा स्लाविया को भी रेखांकित करती है। हालाँकि इसका डिजाइन फॉक्सवैगन की नई कारों के अनुरूप है, जबकि इंटीरियर काफी हद तक तैगुन के समान है और इसके कई फीचर्स भी समान होंगे। इसे डायनेमिक और परफॉर्मेंस के साथ दो ट्रिम लाइन में बेचा जाएगा और इंजन विकल्पों में 1.0-लीटर TSI पेट्रोल और 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन शामिल है।
4. स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन
भारत में स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन को आगामी 9 मई को लॉन्च किया जाएगा, जो कुशाक रेंज का एक नया टॉप-स्पेक मॉडल होगा। इसमें ब्लैक-आउट एक्सटीरियर के साथ-साथ कई कॉस्मेटिक अपडेट मिलेंगे, जिसमें एक नया ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, बम्पर इंसर्ट, स्किड प्लेट और विंग मिरर शामिल है। इसमें नए डिजाइन वाला 17 इंच के अलॉय व्हील्स भी होंगे और फ्रंट फेंडर पर मोंटे कार्लो बैजिंग भी मिलेगी। वहीं केबिन में सबसे बड़ा अपडेट फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा और साथ ही इसे नए डुअल-टोन रेड और ब्लैक अपहोल्स्ट्री और डैश, डोर और सेंटर कंसोल पर रेड एक्सेंट मिलेंगे। यह एडिशन एसयूवी के स्टाइल वेरिएंट पर आधारित होगा।
5. बीएमडब्ल्यू i4 इलेक्ट्रिक
बीएमडब्ल्यू आगामी 26 मई को ऑल-इलेक्ट्रिक i4 सेडान को लॉन्च करेगी, जिसे भारत में eDrive40 और M50 xDrive के साथ दो वेरिएंट में बेचे जाने की उम्मीद है। पहले यूनिट को रियर एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है जो 340 एचपी की पावर और 430 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। वहीं M50 xDrive को ऑल-व्हील ड्राइव मिलता है, जो 544 एचपी की पावर और 795 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। दोनों वेरिएंट में फ्लोर-माउंटेड लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी क्षमता 80.7kWh है और इसमें एक बार चार्ज होने पर 590 किमी की रेंज होगी।
6. हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट
हुंडई इंडिया अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू के फेसलिफ्ट वर्जन को जून 2022 के अंत तक पेश कर सकती है। इसमें हुंडई की पैरामीट्रिक ग्रिल और नई स्प्लिट-एलईडी हेडलाइट्स, रिप्रोफाइल फ्रंट और रियर बंपर, और आयोनिक 5-प्रेरित एलईडी ग्राफिक्स के साथ नई टेल-लाइट्स के साथ नया फ्रंट-एंड होगा। कंपनी इसके केबिन में भी कुछ बदलाव कर सकती है, लेकिन अन्य डिजाइन एलिमेंट, फीचर्स और इंजन विकल्पों को बरकरार रखा जाएगा। इसे भारत में एक सीएनजी पावरट्रेन भी प्राप्त हो सकता है।
7. मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास
भारत में मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास के नए जेनरेशन की कीमत की घोषणा 10 मई को की जाएगी। इसका डिजाइन पिछले मॉडल के मुकाबले काफी ज्यादा विकसित है और नई एस-क्लास जैसा दिखता है। कार में एक नया पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड, टैबलेट-स्टाइल टचस्क्रीन, फ्लोटिंग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नया स्टीयरिंग व्हील होगा और इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ पेश किया जाएगा। रेंज में 197 एचपी वाला 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (C200), 245 एचपी वाला 2.0-लीटर टर्बो-डीजल (C300d) और 194 एचपी वाला 2.0-लीटर टर्बो-डीजल (C220d) शामिल होंगे। सभी इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जुड़े होंगे।
8. जीप मेरिडियन
जीप ने अभी तक मेरिडियन की लॉन्च की ताऱीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। यह एसयूवी कंपास का तीन-पंक्ति वाला वर्जन है और इसे मई में पेश किया जा सकता है। इसे कंपास के मुकाबले एक लंबा व्हीलबेस प्राप्त होगा और इंटीरियर काफी हद तक समान है, जिसमें बदलाव एक नई ब्राउन कलर स्कीम और नई अपहोल्स्ट्री है। जीप मेरिडियन को पावर देने के लिए 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प होंगे और इसे FWD और AWD दोनों कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाएगा।