भारत में अगले साल लॉन्च होने वाली 8 इलेक्ट्रिक कारें

wagon-r-eV

भारतीय बाजार में पिछले कुछ महीनों में ईवी लॉन्च की एक सीरीज देखी गई है, और आने वाले साल में यह गति बनी रह सकती है

भारत सरकार साल 2030 तक भारत में डीजल-पेट्रोल से चलने वाले वाहनों को समाप्त करने का लक्ष्य लेकर चल रही है और इसके लिए अभी तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस साल ऑटो एक्सपो 2020 का थीम जहां इलेक्ट्रिक व्हीकल थे, वहीं कई निर्माताओं ने भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहन पेश कर दिए हैं। इसके अलावा कई ऐसे निर्माता हैं, जिनकी पाइप लाइन में इलेक्ट्रिक वाहन हैं। हम इस लेख में आपको साल 2021 में लॉन्च होने जा रहे 8 कारों के बारे में बताने जा रहे हैः

1. टाटा अल्ट्रोज़ ईवी (Tata Altroz EV)

टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में इस वक्त टिगोर और नेक्सन ईवी जैसी दो इलेक्ट्रिक कारें हैं और अब कंपनी भारत में अपने तीसरे वाहन को लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है। माना जा रहा है कि कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार अल्ट्रोज़ ईवी होगी, क्योंकि कंपनी ने इसके कॉन्सेप्ट वर्जन को इस ऑटो एक्सपो में भी शोकेस किया था।

tata altroz ev1

हालांकि अभी कार निर्माता ने Altroz ​​EV के तकनीकी विवरणों को प्रकट करना बाकी है, लेकिन यह तो तय है कि अल्ट्रोज़ ईवी भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद कंपनी की पहली आल इलेक्ट्रिक प्रीमियम हैचबैक बन जाएगी। माना जा रहा है कि इसकी रेंज लगभग 300-350 किमी की होगी, जबकि इसे साल 2021 में लॉन्च किया जा सकता है।

2. मारुति सुजुकी वैगन आर ईवी (Maruti Suzuki Wagon R EV)

मारुति सुजुकी ने दो साल पहले देश भर में विभिन्न जगहों पर 50 जापानी-स्पेक्ट वैगन आर ईवीएस परीक्षण के लिए भेजे, जिसने भारतीय बाजार के लिए कार के मूल्यांकन की अपनी योजनाओं की पुष्टि की। वैगन आर ईवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा  जा चुका है। हाल ही में इसे दो सप्ताह पहले भी देखा गया है।

2020 Maruti WagonR electric1

हालांकि कार की डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई हैं, लेकिन वैगन आर ईवी की कीमत 10 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद है, जो इसे भारतीय बाजार में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में से एक बनाएगी।

3. महिंद्रा ई-केयूवी100 (Mahindra e-KUV100)

महिंद्रा ने 2018 ऑटो एक्सपो में पहली बार ई-केयूवी 100 को प्रदर्शित किया था और इस साल के ऑटो एक्सपो में ईवी के प्रोडक्शन-वर्जन एडिशन को प्रदर्शित किया गया। हालांकि यह कार कार देश में अभी तक लॉन्च नहीं हुई है, लेकिन कंपनी ने कहा था कि इसकी कीमत महज 8.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। लॉन्च होने के बाद यह कार भारतीय बाजार की सबसे सस्ती ईवी बन जाएगी। कंपनी ने हाल ही में पूष्टि की है कि इस कार को अगले साल की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।

4. महिंद्रा XUV300 इलेक्ट्रिक (Mahindra XUV300 Electric)

एक्सयूवी 300 इलेक्ट्रिक को भारतीय बाजार में सबसे बहुप्रतीक्षित महिंद्रा कारों में से एक होना चाहिए, क्योंकि इसकी शुरुआत 2020 ऑटो एक्सपो में एक कॉन्सेप्ट के रूप में हुई थी। इस इलेक्ट्रिक कार की देश में 2021 के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है, और इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से होगा।

Mahindra XUV 300 electric

कहा जा रहा है कि एक्सयूवी 300 ईवी एक बार फुल चार्ज पर लगभग 350 किमी की कुल रेंज देगी। इसके अलावा यह संभवतः रेग्यूलर XUV300 से कई डिजाइन एलिमेंट लेगी। हालांकि दोनों कारों को अलग करने के लिए कई बदलाव किए जा सकते हैं।

5. वोल्वो XC40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge)

भारत में S60 के आगमन की घोषणा करते हुए, वोल्वो ने देश में अपनी पहली आल इलेक्ट्रिक कार XC40 रिचार्ज को लॉन्च करने की अपनी योजना का भी खुलासा किया है। वोल्वो ने पुष्टि की है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी अगले साल पेश की जाएगी। वोल्वो XC40 रिचार्ज में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स हैं।

Volvo XC40 Recharge-2

ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन का संयुक्त पावर आउटपुट 408 पीएस है और यह 660 एनएम का टॉर्क देती है। जबकि XC40 रिचार्ज एक बार चार्ज होने पर लगभग 400 किमी की रेंज प्रदान करती है।

6. ऑडी ई-ट्रॉन (Audi e-Tron)

ऑडी को इस साल भारत में ई-ट्रॉन को लॉन्च करना था, हालांकि, इस योजना में अब देरी हो गई है। इसलिए कंपनी ने अब इस ईवी को अगले साल लॉन्च करने की योजना बनाई है। कार को पावर देने के लिए 95 kWh लीथियम-आयन बैटरी मिली है, जिसे फास्ट चार्जर की मदद से केवल 30 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

Audi E tron

हालांकि रेग्यूलर पावर आउटलेट के साथ, ई-ट्रॉन को पूरी तरह से चार्ज करने में 10 घंटे लगेंगे। इसे दो इलेक्ट्रिक मोटर मिलती हैं। फ्रंट एक्सल पर 125 kW की मोटर है, जबकि रियर में 140 kW की मोटर लगाई गई है। ऑडी ई-ट्रॉन का संयुक्त पावर आउटपुट 412 PS है और यह 664 Nm का पीक टॉर्क उत्पन करती है। इस कार में लगभग 400 किमी की रेंज का दावा किया गया है।

7. जगुआर आई-पेस (Jaguar I-Pace)

जगुआर आई-पेस को इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी थी और इस ब्रिटिश वाहन निर्माता ने अपनी आधिकारिक भारतीय वेबसाइट पर इलेक्ट्रिक एसयूवी को लिस्ट भी किया था, लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इसे स्थगित करना पड़ा है, जो कि अब अगले साल लॉन्च हो सकती है। आई-पेस को 90 kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें सिंगल चार्ज पर लगभग 480 की रेंज होगी। I-Pace के इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में 400 PS का अधिकतम पावर आउटपुट है, और यह 696 Nm का पीक टॉर्क उत्पन करती है।

8. पोर्शे टायकन (Porsche Taycan)

टायकन पॉर्श का पहला इलेक्ट्रिक वाहन है, और इस साल के अंत तक इस कार को भारत में लाने की उम्मीद थी। लेकिन अब टायकन को 2021 के मध्य में पेश किया जा सकता है। इस 4-डोर वाली कूप-स्टाइल इलेक्ट्रिक सेडान में सामने की तरफ एक सीधी ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर है, और रियर एक्सल 2-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है, एक गियर बेहतर अक्सेलरेशन की अनुमति देता है, जबकि दूसरा बेहतर गति प्रदान करता है।

Porche taycan4

विदेशी बाजारों में टायकन को तीन वेरिएंट्स में पेश किया जाता है जिसमें 4 एस, टर्बो, और टर्बो एस शामिल है। टायकन 4 एस वेरिएंट 530 पीएस की पीक पावर और 640 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि टर्बो वेरिएंट 680 पीएस की पावर और 850 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरी ओर रेंजिंग-टॉपिंग टर्बो एस वेरिएंट 761 पीएस की पावर और 1,050 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।