भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली 8 कॉम्पैक्ट एसयूवी – किआ से टोयोटा तक

toyota yaris Cross-4

Representational

यहाँ हमने 8 कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में जानकारी दी है, जिन्हें आने वाले सालों में भारत में पेश किया जाएगा

भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी को काफी पसंद किया जाता है और निर्माता इस सेगमेंट पर नजर गड़ाए हुए है। सेगमेंट में आने वाले वर्षों में काफी हलचल देखने को मिलेगी और यहाँ हमने संभावित आगामी मॉडलों के बारे में जानकारी दी है।

1. किआ सोनेट फेसलिफ्ट

फेसलिफ़्टेड किआ सोनेट के अंदर और बाहर बड़े संशोधन होंगे और भारत में इसके बाज़ार में लॉन्च से पहले 14 दिसंबर को इसका खुलासा किया जाएगा। अपडेटेड कॉम्पैक्ट एसयूवी एक ताज़ा वाइब लाने के लिए नए डिज़ाइन किए गए फ्रंट फेसिया और रियर के साथ आएगी, जबकि 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन जारी रहेंगे।

2. टाटा पंच इलेक्ट्रिक

इलेक्ट्रिक टाटा पंच को पहले ही कई बार सार्वजनिक सड़कों पर देखा जा चुका है और यह ज़िपट्रॉन तकनीक को अपनाएगा। इसे दो बैटरी कॉन्फ़िगरेशन के साथ बेचा जा सकता है और इसे हाल ही में फेसलिफ्ट किए गए नेक्सॉन ईवी के नीचे रखा जाएगा। इसकी रेंज 350 से लेकर 500 किमी के बीच हो सकती है।

3. टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर

टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का रीबैज संस्करण होगा और इसे अपने डोनर से अलग करने के लिए मामूली कॉस्मेटिक और इंटीरियर अपडेट प्राप्त होंगे। इसमें संभवतः 1.2 लीटर NA पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प होंगे।

4. स्कोडा और फॉक्सवैगन कॉम्पैक्ट एसयूवी

स्कोडा और फॉक्सवैगन की MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर आधारित कॉम्पैक्ट एसयूवी अगले दो वर्षों के भीतर आने की संभावना है और वे 115 पीएस की पावर और 175 एनएम के टॉर्क का उत्पादन करने वाले 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होंगे। हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसकी स्टाइलिंग कुशाक और ताइगुन से ली जाएगी और इंटीरियर प्रीमियम फीचर्स से लैस होगा।

Representational

5. किआ एवाई ईवी और आईसीई

रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि किआ निकट भविष्य में एक कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश करेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे ब्रांड की घरेलू लाइनअप में सोनेट से ऊपर रखा जाएगा और इसे लाइफस्टाइल एसयूवी के रूप में पेश किया जाएगा लेकिन इसमें 4WD विकल्प नहीं मिलेगा। कहा जाता है कि आईसी-इंजन और इलेक्ट्रिक दोनों वेरिएंट विकास के अधीन हैं।

6. हुंडई एक्सटर इलेक्ट्रिक

हुंडई अगले दो वर्षों के भीतर एक्सटर का इलेक्ट्रिक संस्करण लाएगी और इसे कोरिया में परीक्षण के दौरान देखा गया है। भारतीय बाजार में लॉन्च होने पर यह आगामी टाटा पंच ईवी, टाटा टियागो ईवी, एमजी कॉमेट ईवी और सिट्रोएन ईसी3 को टक्कर देगी।इसकी ड्राइविंग रेंज करीब 400 किलोमीटर हो सकती है।