भारत में आने वाली 7 Skoda और Volkswagen कारें –  New Vento से Vision IN तक

Skoda Vision In SUV

स्कोडा और फॉक्सवैगन से आने वाली सात कारों की हमारी सूची देखें, जिनके जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है

इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत स्कोडा (Skoda) और फॉक्सवैगन (Volkswagen) जल्द ही भारत में कई नए उत्पादों को पेश करने जा रहे हैं। बता दें कि भारत में ये दोनों वाहन निर्माता कंपनियां की संयुक्त रूप से अपना कारोबार चलाती हैं, जिसमें इनके पास कई इंडियन स्पेक वाहनों को पेश करने की योजना है। ये कारें निर्माताओं को भारतीय बाजार में एक मजबूत मुकाम हासिल करने में मदद करेंगी, साथ ही उनके संबंधित बाजार शेयरों में भी वृद्धि करेंगी।

भारत में इंडियन स्पेक मॉडलों के अलावा इन दोनों कंपनियो की योजना में कुछ अंतरराष्ट्रीय मॉडल को भी पेश करना है, जिसके तहत इन कारों को हमारे बाजार में लाया जाएगा। इस लेख में हम आपको इन दोनों कंपनियों के 7 ऐसे वाहनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें निकट भविष्य में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

1. नई जेनरेशन फॉक्सवैगन वेंटो (Next-gen Volkswagen Vento)

फॉक्सवैगन वेंटो को भारतीय बाजार में 2010 में लगभग एक दशक पहले लॉन्च किया गया था, और तब से यह सेडान काफी हद तक अपरिवर्तित है। कंपनी साल 2021 के अंत में एक नई पीढ़ी के एडिशन के साथ इसे बदलने के लिए तैयार है। नया मॉडल MQB AO IN ’प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, और इसकी स्टाइल VW Virtus से प्रेरित होगी। पावरट्रेन के अपरिवर्तित रहने की उम्मीद है, जहां 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (110 एचपी और 175 एनएम) ड्यूटी करता रहेगा।

2. नई जेनरेशन स्कोडा रैपिड (Next-gen Skoda Rapid)

2020 skoda rapid first pics-5

स्कोडा रैपिड को 2011 में भारतीय बाजार में पेश किया गया था और 2017 में फेसलिफ्ट के अलावा, कार में बहुत कुछ बदलाव नहीं किया गया है। स्कोडा इस नए मॉडल को संभवतः 2021 के अंत तक लॉन्च करेगा। हालांकि नई रैपिड अंतर्राष्ट्रीय मॉडल से अलग होगी। यह इंडियन स्पेक MQB A0 IN प्लेटफ़ॉर्म पर तैयार होगी। इसमें इंजन भी नई वेंटो के समान होगा।

3. फॉक्सवैगन टैगुन (Volkswagen Taigun)

फॉक्सवैगन टैगुन को साल 2021 के मध्य तक भारतीय बाजार में लॉन्च करने की उम्मीद है और इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, रेनो डस्टर जैसी कारों से होगा। टैगुन को भी MQB A0 IN के प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। पावर देने के लिए इसे 1.5-लीटर, इनलाइन -4, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (150 पीएस और 250 एनएम अपेक्षित) मिलेगा। यह कार 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किए मॉडल के समान होगी। हालांकि इसमें कुछ बदलाव भी देखे जाएंगे।

Volkswagen Taigun

4. स्कोडा विजन इन (Skoda Vision IN)

स्कोडा अगले साल हुंडई क्रेटा के मुकाबले एक नई एसयूवी पेश करेगी, जो कि स्कोडा विजन इन कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी। इस एसय़ूवी को भी MQB A0 IN प्लेटफ़ॉर्म पर विकसित किया जाएगा, जबकि इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी ने इस कार के कॉन्सेप्ट को ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया था और अब प्रोडक्शन मॉडल में कई बदलाव देखे जायेंगे। पावर के लिए कार को टैगुन के साथ पेश होने जा रहे 1.5-लीटर इंजन और 1.0 लीटर टीएसआई टर्बो-पेट्रोल को पेश किया जा सकता है।

5. नई जेनरेशन स्कोडा ऑक्टेविया (Next-gen Skoda Octavia)

नई जेनरेशन स्कोडा ऑक्टेविया का पिछले साल के अंत में विश्व स्तर पर अनावरण किया गया था, और इसको 2021 की पहली छमाही के दौरान भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इंडियन स्पेक ऑक्टेविया 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल के साथ उपलब्ध होगी, जो कि 190 पीएस और 320 एनएम का टॉर्क देगी। इसके अलावा कार के साथ 1.5-लीटर टीएसआई मोटर (150 पीएस और 250 एनएम) को भी पेश किया जा सकता है।

2020 skoda octavia

6. स्कोडा कॉमिक (Skoda Kamiq)

स्कोडा कॉमिक फॉक्सवैगन T-Roc की मैकेनिकल ट्विन है, जो वर्तमान में भारत में बेची जा रही है। Kamiq को 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (150 PS और 250 Nm) द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसे 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में जोड़ा जाएगा। टी-रॉक की तरह इस कार को भी सीबीयू रुट से भारत लाया जाएगा। भारत में यह एक प्रीमियम एसयूवी होगी और जिसका मुकाबला जीप कम्पास से होगा।

7. फॉक्सवैगन पसाट फेसलिफ्ट (Volkswagen Passat Facelift)

फॉक्सवैगन अपने नई फेसलिफ्ट पसाट को भारत में फिर से पेश करने की योजना बना रही है और इसे हाल ही में भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी इसे संभवतः अगले साल इसे लॉन्च कर सकती है। नई पसाट में हुड के तहत एक 2.0-लीटर, इनलाइन -4, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर होगा, जो कि 190 PS की पावर और 320 Nm का टॉर्क उत्पन करेगी और इसे 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन मिलेगा।