भारत में 7 आगामी Skoda और Volkswagen की कारें – Taigun से लेकर Vision In तक

Skoda Vision In SUV

फॉक्सवैगन ग्रूप भारतीय बाजार में कई नई कारों को लॉन्च करने जा रही है, और इस सूची में दिए गए उत्पादों में से आधे से अधिक की पुष्टि पहले ही हो चुकी है

फॉक्सवैगन ग्रूप (Volkswagen Group) ने 2018 जुलाई में कहा कि वह इंडियां 2.0 प्रोजक्ट के तहत भारतीय बाजार में € 1 बिलियन का निवेश करेगी और इसका इस्तेमाल स्कोडा ऑटो और फॉक्सवैगन की कारों को विशेष रूप से भारत में निर्मित करने के लिए किया जाएगा। इस जर्मन ऑटो ग्रुप ने देश के लिए एक नया प्लेटफ़ॉर्म भी विकसित किया है, जो कि MQB A0 IN है और MQB A0 प्लेटफ़ॉर्म इसका लोकल एडिशन है।

बता दें कि नए इंडिया 2.0 प्रोजक्ट के तहत फॉक्सवैगन और स्कोडा भारतीय बाजार में नए उत्पादों की मेजबानी करने का काम करेंगी। लिहाजा हम इस लेख में आपको बताने जा रहे हैं कि स्कोडा और फॉक्सवैगन मिलकर किन 7 नई कारों को लॉन्च कर सकती हैः

1. नई स्कोडा ऑक्टेविया (New-gen Skoda Octavia)

स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) के सेल्स, सर्विस एंड मार्केटिंग के डाइरेक्टर Zac Hollis ने पुष्टि किया है कि ग्लोबल रूप से उपलब्ध ऑक्टेविया के नए एडिशन को फरवरी 2021 में सीकेडी रूट के माध्यम से भारतीय बाजार में लाया जाएगा। हालांकि अभी निर्धारित लॉन्च की तारीख और कीमत की पुष्टि होना बाकी है। नई ऑक्टेविया आउटगोइंग मॉडल की तुलना में कई एक्सटेरियर विशेषताओं के साथ स्कोडा के नए डिजाइन भाषा का पालन करेगी और इसमें कई बदलाव किए गए हैं। हालांकि इसके ओवरआल कूप डिज़ाइन को बरकरार रखा गया है।

इंडियन स्पेक ऑक्टेविया को पावर देने के लिए 1.5-लीटर TSI EVO टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.0-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल (190 PS / 320 Nm) इंजन मिल सकता है, जबकि इंटरनेशनल मॉडल मैट्रिक्स एलईडी हेडलैम्प, 10.25 इंच के वर्चुअल कॉकपिट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, जेस्चर कंट्रोल, 10 इंच के फ्री टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। इसके अलावा इसे 4.2 इंच का हेड-अप डिस्प्ले, 12 स्पीकर वाला कैंटन साउंड सिस्टम, एक पैनारेमिक सनरूफ, 3-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिला है।

2. स्कोडा कोडियाक RS (Skoda Kodiaq RS)

कोडियाक आरएस मूल रूप से चेक कार निर्माता की प्रमुख एसयूवी का शक्तिशाली और स्पोर्टी वेरिएंट है, जिसे भारतीय बाजार में लाने की पुष्टि की गई थी। अभी स्कोडा को बीएस6 कोडियाक को भारत में लॉन्च करना बाकी है। इसे मूलरूप से इस साल के ऑटो एक्सपो में नए 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टीएसआई यूनिट के साथ शोकेस किया गया था जो कि 190 पीएस की पावर और 320 एनएम के टॉर्क देती है। SUV में 2.0-लीटर TDI ट्विन-टर्बो डीज़ल इंजन का भी इस्तेमाल किया गया है जो 240 PS की पावर और 500 Nm का टार्क देता है।

3. नई स्कोडा रैपिड (New-gen Skoda Rapid)

स्कोडा रैपिड साल 2011 से ही भारतीय बाजार में बिक्री पर है और साल 2017 में केवल फेसलिफ्ट आ सका है। हालांकि ज़ैक हॉलिस ने यह पुष्टि किया है कि रैपिड के रिप्लेसमेंट के रूप में नई जेनरेशन पर कार्य किया जा रहा है और इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। नई रैपिड संभवतः स्कोडा की MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसकी स्टाइल स्कोडा कारों से प्रेरित हो सकती है।

कार को फीचर्स के रूप में आल न्यू एलईडी लाइटिंग, आल न्यू डिजिटल वर्चुअल कॉकपिट ’इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंबियंट लाइटिंग के साथ-साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्टेड-कार टेक्नोल़ॉजी जैसी नई सुविधाओं के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है।

4. स्कोडा विजन इन (Skoda Vision IN)

स्कोडा ने भारत में एक एक्सक्लूसिव मिड-साइज़ एसयूवी को लॉन्च करने की पुष्टि 2020 ऑटो एक्सपो में विज़न इन कॉन्सेप्ट प्रदर्शित करके किया था। कंपनी की मिड साइज एसयूवी Kamiq को कुछ महीने पहले लॉन्च किया गया था। बताया जा रहा है कि विज़न इन की कीमत सस्ती होगी और इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किओ सेल्टोस (Kia Seltos) और निसान किक्स (Nissan Kicks) जैसी एसयूवी से होगा।

विज़न इन को पावर देने के लिए संभवतः 1.0-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही 1.5-लीटर TSI मोटर भी होगा जो हायर ट्रिम्स पर पेश किया जा सकता है। विज़न इन पहली ऐसी कार होगी जो कंपनी के MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसकी कीमत को आक्रामक रखने के लिए 95 प्रतिशत तक स्थानीयकरण किया जाएगा।

5. फॉक्सवैगन तैगुन (VW Taigun)

स्कोडा एसयूवी के विपरीत, तैगुन को ऑटो एक्सपो 2020 में लगभग प्रोडक्शन मॉडल के रूप में प्रदर्शित किया गया था, लेकिन इसे केवल 2021 की दूसरी छमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। तैगुन MQB A0 IN पर आधारित होने वाली पहली फॉक्सवैगन कार होगी।

इस एसयूवी के लिए स्कोडा विजन इन कॉन्सेप्ट के ऑर्टिटेक्चर का इस्तेमाल किया जाएगा और पावर देने के लिए एक ही 1.0-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जाएगा। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड MT और 7-स्पीड DSG शामिल हो सकता है। तैगुन भारत में लॉन्च होने के भारत में सबसे सस्ती फॉक्सवैगन SUV बन जाएगी।

6. नई फॉक्सवैगन पसाट (VW New Passat)

फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार में पिछले जेनरेशन की पसाट को बेचा था, लेकिन कंपनी को वह सफलता नहीं मिल सकी, जिसके उसे उम्मीद थी। हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी भारतीय बाजार में अपनी प्रमुख सेडान को फिर से पेश करने की तैयारी में है। पसाट वर्तमान में ग्लोबल लेवल पर अपने आठवें अवतार में है।

नई पसाट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिम बेस्ड कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल, मेमोरी फंक्शन वाली पावर्ड सीट, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, ऑडियो कंट्रोल से लैस होगी। यह कार संभवतः 2.0-लीटर वाले 4-सिलेंडर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन (190 पीएस/320 एनएम) के साथ होगी, जो कि आगामी बीएस6 कोडियाक में भी पेश किया जायेगा। इसे इस साल के अंत तक या 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

7. स्कोडा कॉमिक (Skoda Kamiq)

स्कोडा कॉमिक भी एक मिड साइज एसयूवी है, जो वर्तमान में लगभग एक साल से भी ज्यादा समय से विदेशी बाजारों में उपलब्ध है। हालांकि अभी भारत में कॉमिक लाने की योजना की पुष्टि किया जाना बाकी है, लेकिन इस एसयूवी को जून से भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिससे स्पष्ट है कि कंपनी इस कार को भारत में लाने की व्यवहारिकता का अध्ययन कर रही है।

कॉमिक कार निर्माता की वैश्विक लाइन-अप में Karoq के नीचे है, जिसका अर्थ है कि इसे भारत में बड़े कारोक और विजन इन के बीच में रखा जाएगा। फॉरेन स्पेक Kamiq डीजल पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है, और इसे भारत में केवल 1.0-लीटर और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जाने की संभावना है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 20 लाख रुपये से भी कम हो सकती है।