भारत में स्कोडा और फॉक्सवैगन की आने वाली 7 कारें – Enyaq ईवी से फॉक्सवैगन ID.4 तक

skoda vision7s
Representational

यहाँ स्कोडा और फॉक्सवैगन कारों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिनके आने वाले वर्षों में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया ने भारत में काफी सफलता हासिल की है। कंपनियों की स्कोडा कुशाक, स्लाविया और वीडब्ल्यू टाइगुन को भारतीय बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। यहाँ तक ​​कि कंपनियों के लो-वॉल्यूम CBU/CKD मॉडल्स की भी भारत में अच्छी बिक्री हुई है। अपनी बढ़ती लोकप्रियता को भुनाने के लिए, फॉक्सवैगन समूह जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। हमने यहाँ टॉप-7 स्कोडा और फॉक्सवैगन कारों को सूचीबद्ध किया है, जिनके आने वाले वर्षों में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। आइए इनके बारे में संक्षिप्त रूप से जान लेते हैं।

1. नई जेनरेशन स्कोडा कोडिएक

स्कोडा इस साल की दूसरी छमाही में अगली पीढ़ी के कोडिएक को विश्व स्तर पर पेश करने के लिए तैयार है। डिजाइन के अलावा इसमें सबसे महत्वपूर्ण बदलाव एक प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन का जुड़ना होगा। हम उम्मीद करते हैं कि ये एसयूवी अगले साल सीकेडी आयात के रूप में भारतीय बाजार तक पहुंच जाएगी।

Next-Gen-Skoda-Kodiaq

2. फॉक्सवैगन टायरॉन 3-रो

फॉक्सवैगन कथित तौर पर एक नई 3-रो एसयूवी पर काम कर रही है, जिसका नाम टायरॉन होने की उम्मीद है। वर्तमान में चीन में बेचे रहे मॉडल की तुलना में ये मॉडल पूरी तरह से नया होने वाला है। इसे टिगुआन ऑलस्पेस को बदलने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये नई कोडियाक के साथ अपना प्लेटफॉर्म साझा करेगी और 2024 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी शुरुआत होने की उम्मीद है। इसका भारत में लॉन्च एक साल बाद यानी 2025 में हो सकता है।

3. नई जेनरेशन स्कोडा सुपर्ब

अगली पीढ़ी की सुपर्ब सेडान भी इस समय विकास के चरण में है। कंपनी इसे बहुत जल्द वैश्विक स्तर पर पेश कर सकती है। ये सेडान अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पेट्रोल, डीजल और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उपलब्ध होगी। इसके भारत में लॉन्च होने की तस्वीर अब तक साफ नहीं हो पाई है। कोडियाक के इंडियन मार्केट में एंट्री करने के बाद इसे भी देखा जा सकता है।

Next-Gen-Skoda-Superb-1

4. फॉक्सवैगन ID.4

फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में एक ईवी ID.4 को भी पेश करेगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया गया था। मौजूदा समय में भारतीय सड़कों पर इसकी टेस्टिंग की जा रही है और इसे कई बार देखा गया है। हमें यहाँ इसके ‘GTX’ ट्रिम मिलने की संभावना है, जो 77 kWh की बैटरी द्वारा संचालित है। ये 299 bhp की पीक पावर और 479 किमी की ड्राइविंग रेंज (WLTP रेटेड) देने में सक्षम होगा।

5. स्कोडा Enyaq iV

स्कोडा 2024 में Enyaq iV के साथ भारतीय लाइनअप में इलेक्ट्रिक कार जोड़ने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इसका टॉप-स्पेक ’80x’ वेरिएंट लॉन्च होगा। इस वेरिएंट में 77 kWh की बैटरी मिलती है, जिसे दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जोड़ा गया है। इस कार में 263 bhp की कुल पावर और 513 किमी की WLTP-रेटेड ड्राइविंग रेंज मिलती है।

Skoda Enyaq-2

6. स्कोडा ऑक्टेविया फेसलिफ्ट

भारत में सख्त BS6-2 उत्सर्जन मानदंडों के कारण, स्कोडा ने अपनी पॉपुलर कार ऑक्टेविया को बंद कर दिया है। उम्मीद है कि ये सेडान जल्द ही एक प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प के साथ भारतीय बाजार में वापसी करेगी। हालांकि, इसके लॉन्च की कोई पुष्टि नहीं हुई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये सेडान इस साल के अंत में या अगले साल की पहली छमाही में भारत में आ सकती है।

skoda octavia RS-2

7. नई स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी

सब-4-मीटर एसयूवी सेगमेंट भारत में बेहद लोकप्रिय हैं और इसका कारण है कि ये कार बहुत महंगी नहीं होती हैं। लोग इन्हे शानदार फीचर, स्टाइलिश डिज़ाइन और ईंधन-कुशल इंजन होने की वजह से खरीदना पसंद करते हैं। स्कोडा और फॉक्सवैगन के पास इस सेगमेंट में भारतीय बाजार के अंदर कोई विकल्प नहीं है। स्कोडा कथित तौर पर एक सब-4-मीटर एसयूवी पर काम कर रही है, जिसे MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म के एक छोटे वेरिएंट पर बनाया जाएगा। इस साल कम से कम कॉन्सेप्ट के रूप में इसके पेश होने की उम्मीद है। यह संभवतः ब्रांड के 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी।