भारत में अगले साल तक आने वाली 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी – टाटा कर्व से लेकर EV9 इलेक्ट्रिक तक

tata harrier ev-7

अगले साल आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी की सूची में हमने मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा, महिंद्रा और किआ जैसे बड़े ब्रांड्स के संभावित लॉन्च के बारे में बताया है

लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और ईंधन के दामों के चलते लोग इलेक्ट्रिक कारों की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे में देश की कार निर्माता कंपनियां भी नई ईवी पेश करने की तैयारी में हैं। अगले साल देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां संभावित रूप से 7 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश करने जा रही हैं और यहाँ इनके बारे में जानकारी दी जा रही है।

1. मारुति सुजुकी ईवीएक्स

प्रोडक्शन-स्पेक मारुति सुजुकी ईवीएक्स की वैश्विक शुरुआत कथित तौर पर अक्टूबर 2024 में हो जाएगी। ये टोयोटा की इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी जन्म देगी और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेची जाएगी। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी टोयोटा के 27L प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इस साल की शुरुआत में प्रदर्शित कॉन्सेप्ट 60 kWH बैटरी पैक से लैस था, जो 550 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा।

maruti evx electric suv

2. महिंद्रा XUV.e8

महिंद्रा XUV.e8 कॉन्सेप्ट का अगस्त 2022 में चार अन्य ईवी कॉन्सेप्ट के साथ अनावरण किया गया था। इंग्लो (INGLO) प्लेटफॉर्म पर आधारित यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 2024 के अंत में आने वाला पहला मॉडल होगा। पिछले कुछ हफ्तों में इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन के साथ हल्के अपडेटेड XUV700 के टेस्टिंग मॉडल को परीक्षण करते हुए देखा गया है। हालांकि, पिछले साल प्रदर्शित कॉन्सेप्ट में बिल्कुल नया डिजाइन था।

mahindra-xuv-e8.jpg

3. टाटा हैरियर ईवी

2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित, निकट-उत्पादन टाटा हैरियर ईवी ने एक नई स्टाइलिंग दिशा का संकेत दिया है, जिसे आगामी हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा, इसे 4X4 के रूप में प्रचारित किया गया था और इस प्रकार हम अगले वर्ष किसी समय आगमन पर दोहरी मोटर सेटअप की उम्मीद कर सकते हैं।

4. टाटा कर्व ईवी

टाटा कर्व को इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था और इसे आईसीई व ईवी विकल्प में बेचा जाएगा। टाटा कर्व का इलेक्ट्रिक वेरिएंट संभवतः 500 किलोमीटर तक चलने वाले बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव लेआउट को सक्षम करने वाला ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर कॉन्फिगरेशन भी मिल सकता है। इसे आईसीई वेरिएंट के डेब्यू से पहले 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।

tata curvv

5. टाटा पंच ईवी

टाटा की पंच ईवी लंबे समय से अफवाहों में है और इसे कई बार परीक्षण के दौरान भी देखा गया है। टेस्टिंग प्रोटोटाइप को देखते हुए, इसमें नए डिजाइन किए गए अलॉय व्हील, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, एक नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक रोटरी ड्राइव सेलेक्टर और आईसीई मॉडल के ऊपर ईपीबी मिलता है। ये ईवी भी Ziptron तकनीक पर आधारित होगी और इसकी रेंज लगभग 400 किमी की होने वाली है।

6. हुंडई क्रेटा ईवी

hyundai creta electric-3

इलेक्ट्रिक हुंडई क्रेटा को पहले से ही मौजूदा आईसीई संस्करण के समान बॉडी के साथ कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसका एक्सटीरियर पूरी तरह से नया हो सकता है और ये अत्यधिक स्थानीयकृत ई-जीएमपी स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। उम्मीद है कि हुंडई क्रेटा ईवी 2024 के अंत में या इस दशक के मध्य तक पेश की जाएगी।

7. किआ EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी

kia ev9

किआ पहले से ही भारत में ईवी6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को बेचती है और इसकी बड़ी बहन, ईवी9 फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी को अगले साल किसी समय पेश किया जा सकता है। मार्च 2023 में, ईवी9 ने अपनी वैश्विक शुरुआत की थी और ये इलेक्ट्रिक एसयूवी कई बैटरी कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। डब्ल्यूएलटीपी साइकिल में इसकी ड्राइविंग रेंज 541 किमी तक होने का दावा किया गया है और ये ई-जीएमपी डेडिकेटेड स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित है।