जनवरी 2021 में 7-सीटर MG Hector Plus होगी लॉन्च

MG Hector Plus3

एमजी मोटर इंडिया भारत में 1 जनवरी 2020 से न केवल अपने पोर्टफोलियो की कीमतों में 3 प्रतिशत की वृद्धि करेगी, बल्कि अगले महीने हेक्टर प्लस के 7-सीटर वर्जन को लॉन्च भी करेगी

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने इस साल की शुरूआत में एपनी प्रमुख एसयूवी एमजी हेक्टर के तीन पंक्ति वाले एडिशन से पर्दा हटाया था और बाद एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) के नाम से भारतीय बाजार में इसे लॉन्च किया, जिसकी शुरूआती कीमत 13.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। अब तक यह खरीददारों के लिए केवल 6-सीटर में उपलब्ध है।

एक नई खबर के मुताबिक कार निर्माता कंपनी जल्द ही इस एसयूवी के सात सीटों वाले नए एडिशन को भी पेश करेगा। एमजी मोटर ने पुष्टि की है कि हेक्टर प्लस का सात सीटों वाला एडिशन भारतीय बाजार में जनवरी 2021 में लॉन्च किया जाएगा, जिसकी निर्धारित तारीख से भी जल्द पर्दा हट जाएगा।

बता दें कि हेक्टर भारतीय बाजार में एमजी का पहला उत्पाद था और इस एसयूवी ने देश में तेजी से लोकप्रियता हासिल की है, जिसका सबसे बड़ा कारण इस कार के प्रीमियम फीचर्स लिस्ट हैं। अब 7-सीटर वाले म़ॉडल के साथ कंपनी हेक्टर रेंज का विस्तार करना चाहती है।

mg-hector-review-1-6

यहां ध्यान दिया जाना चाहिए कि हेक्टर के तीन-पंक्ति वाले एडिशन को एक अलग कार यानि ’प्लस’ के एफिक्स के साथ बेची जाती है। अब तक, एमजी हेक्टर प्लस को 13.73 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर रिटेल किया जाता है, जो क् टॉप-एंड ट्रिम के लिए 18.68 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।

माना जा रहा है कि सात सीटों वाले वेरिएंट की कीमत इस कीमत बैंड के बीच होगी। नए एडिशन में बीच में एक बेंच-टाइप की पंक्ति होगी, जैसा कि वर्तमान छह-सीट हेक्टर प्लस में देखी जाने वाली कैप्टन सीटों के विपरीत है। सात सीटों वाली हेक्टर प्लस एमजी को कार खरीदने के लिए और अधिक खरीदारों को आकर्षित करने में मदद करेगी।

MG Hector Plus5

एसयूवी के पावरट्रेन में कोई बदलाव किए जाने की उम्मीद नहीं है और हेक्टर प्लस का 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 143 पीएस/240 एनएम जेनरेट करता है। इसके साथ एक और  2.0-लीटर डीजल इंजन है जो कि 350 Nm के पीक टॉर्क के साथ अधिकतम 170 PS का पावर देता है। यह यूनिट 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ स्टैंडर्ड के रूप में है, जबकि पेट्रोल पावरट्रेन के साथ 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक भी दिया गया है।