7-सीटर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 2025 में होगी लॉन्च, जानें डिटेल्स

grand vitara 7-seater rendering
Image Source: SRK Designs

भारत में 7-सीटर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Y17) 2025 में लॉन्च होगी और इसे माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया जा सकता है

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के थ्री-रो संस्करण को आंतरिक रूप से Y17 कोडनेम दिया गया है। 2025 में इसके अपेक्षित लॉन्च पर 6 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन दोनों की उपलब्धता अनिश्चित बनी हुई है। हम उम्मीद करते हैं कि कम से कम 7-सीटर पहले पेश किया जाएगा। प्रदर्शन के लिए, परिचित 1.5 लीटर 4-सिलेंडर K15C माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5 लीटर 3-सिलेंडर स्ट्रॉंग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन जारी रहेंगे।

K15C डुअल जेट डुअल VVT स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन को लो और मिड-स्पेक वेरिएंट में पेश किया जा सकता है, जबकि टॉप-एंड ट्रिम्स संभवतः अधिक माइलेज देने वाले स्ट्रॉंग हाइब्रिड इंजन से लैस होंगे जिसे टोयोटा से लिया गया है। इसके अलावा, 7-सीटर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा संभवतः अर्बन क्रूजर हाइराइडर पर आधारित टोयोटा सिबलिंग को जन्म देगी।

आगमन के बाद Y17 देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी की ओर से पेश की जाने वाली प्रमुख IC-इंजन वाली एसयूवी बन जाएगी और इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस, सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस 7-सीटर, महिंद्रा एक्सयूवी700, हुंडई अल्काजार और रेनो-निसान की आगामी 7-सीटर एसयूवी से होगा।

maruti vitara 7 seater rendering

अपने इस लेख में हम आपके लिए 7-सीटर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की रेंडरिंग तस्वीर लेकर आए हैं। एसयूवी की फ्रंट फेशिया के बीच में स्थित सुजुकी बैज के साथ मोटी क्रोम बार, काले रंग का हेक्सागोनल ग्रिल सेक्शन, स्लीक ट्रिपल बीम एलईडी हेडलैंप, लार्ज हाउसिंग के साथ वर्टिकल एलईडी फॉग लैंप, वाइडर लोअर इंटेक और मस्कुलर बोनट शामिल है।

इसकी साइड प्रोफाइल बड़े पहियों के साथ आती है, जिसमें एक नया डिज़ाइन, आक्रामक दिखने वाले व्हील आर्चेस, टाल पिलर्स, लॉन्ग रियर डोर और तीसरी रो में बैठने वालों के लिए एक नया रियर प्रोफ़ाइल है। एलईडी टेल लैंप, टेलगेट और रियर बम्पर को भी अपडेट किया जाएगा और रेंडरिंग में एक नया टेल लैंप डिज़ाइन भी दिखाया गया है।

मौजूदा ग्रैंड विटारा के व्हीलबेस की लंबाई 2,600 मिमी है और उम्मीद नहीं है कि इसे Y17 में बढ़ाया जाएगा, क्योंकि वही लंबाई जारी रह सकती है। हालांकि इंटीरियर थीम बिल्कुल नई हो सकती है और अपने 5-सीटर सिब्लिंग से अलग करने के लिए इसमें नए फीचर्स और तकनीक जोड़ी जा सकती है।