भारत में 7-सीटर जीप ग्रैंड कमांडर टेस्टिंग के दौरान आई नजर

Jeep 7 seater suv

भारत में जीप ग्रैंड कमांडर को संभवत: 6 और 7 सीट प्रारूप के साथ पेश किया जाएगा, जिसकी 2.0-लीटर डीजल इंजन से संचालित होने की उम्मीद है

जीप इंडिया ने इस साल की शुरूआत में भारत में अपनी प्रमुख एसयूवी जीप कंपास के फेसलिफ़्ट वर्जन और स्थानीय रूप से असेंबल हुई जीप रैंगलर को लॉन्च किया था। हालांकि कंपनी यही नहीं रूकना चाहती है और कंपनी के पास भारत में कई नए मॉडलों को लॉन्च करने की योजना है, जिसके तहत यह अमेरिकी एसयूवी निर्माता ग्रैंड चेरोकी का भी स्थानीय रूप से उत्पादन कर सकती है।

स्थानीय उत्पादन के कारण कार की कीमतों में कमी आने की संभावना है, जबकि पिछले रिपोर्ट की मानें तो अब यह कोई रहस्य नहीं है कि कंपनी जीप कम्पास पर आधारित एक तीन-पंक्ति वाली एसयूवी पर भी कार्य कर रही है, जिसे भारत में ग्रैंड कंपास या ग्रैंड कमांडर का नाम दिया जा सकता है। भारत मे इस तीन पंक्ति वाली एसयूवी को अगले साल लॉन्च किया जाएगा।

हाल ही में इस आगामी 7-सीटर जीप ग्रैंड कमांडर को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि इस दौरान कार कवर से ढ़की हुई थी। जीप ग्रैंड कमांडर में पाँच-सीटर कम्पास की तुलना में कुछ बाहरी अपडेट होंगे और इसके प्रोटोटाइप को महाराष्ट्र के लोनावाला में सड़कों पर देखा गया है।

तस्वीरों में यह कम से कम हर जगह प्रोडक्शन-रेडी सायकल पार्ट के साथ जुड़ा हुआ प्रतीत नहीं होता है, जैसा कि हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप को देखा जा सकता है, जबकि एलईडी टेल लैंप रैपराउंड यूनिट के रूप में दिखते हैं। पूरी तरह से सील्ड फ्रंट फेसिया में मस्कुलर बोनट, पतला हेडलैंप और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ-साथ स्किड प्लेट्स आगे और पीछे की तरफ भी हो सकती हैं।

एसयूवी में किए गए यह बड़े बदलाव साइड प्रोफाइल तक ही सीमित हैं, क्योंकि तीसरी पंक्ति में सीटों को समायोजित करने के लिए रियर ओवरहैंग का इस्तेमाल किया गया है। टेस्टिंग मॉडल में 17 इंच के वी-आकार के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स को कंपास से लिया गया है। जीप ग्रैंड कमांडर में टेलगेट को भी नया रूप दिया जाएगा। हम उम्मीद करते हैं कि भारत में इसे 6 और 7 सीट कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाएगा।

पावर देने के लिए एसयूवी को 2.0-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन का अपग्रेड वर्जन मिलेगा। वर्तमान में यह इंजन 170 पीएस की पावर उत्पन करता है, लेकिन इसे 200 पीएस की पावर देने के लिए अपग्रेड किया जाएगा। ट्रांसमिशन विकल्प में छह-स्पीड मैनुअल और नौ-स्पीड ऑटो होगा, जबकि 4 व्हील ड्राइव सिस्टम केवल टॉप-एंड वेरिएंट तक ही सीमित होगा।