भारत में 7-सीटर हुंडई Creta को अप्रैल 2021 में किया जाएगा लॉन्च

Creta 7 seater rendering

7-सीटर हुंडई क्रेटा को Alcazar नाम दिया जा सकता है और इसका मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी के साथ-साथ आगामी महिंद्रा एक्सयूवी 500 के साथ होगा

भारत में 7-सीटर हुंडई क्रेटा (7-seater Hyundai Creta) एसयूवी निश्चित रूप से इस साल की बहुप्रतीक्षित नई कार लॉन्च में से एक है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी इसकी आधिकारिक लॉन्च की तारीख और विवरण की घोषणा नहीं की गई, लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी इस एसयूवी को भारत में अप्रैल 2021 में लॉन्च करेगी।

फिलहाल हुंडई की यह 7-सीटर एसयूवी अपने टेस्टिंग के अंतिम चरण में है और लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और आगामी नई महिंद्रा एक्सयूवी 500 जैसी बड़ी कारों से होगा। अटकलें यह भी हैं कि क्रेटा के तीन पंक्ति वाले एडिशन को भारत में हुंडई Alcazar के नाम से लॉन्च किया जाएगा।

उम्मीद है कि लुक के मामले में 7-सीटर क्रेटा अपने 5-सीटर एडिशन से थोड़ा अलग होगी और इसमें लगाया गया विस्तारित रियर ओवरहैंग और लंबे व्हीलबेस सीटों की अतिरिक्त तीसरी पंक्ति को समायोजित करने में मदद करेगी। कार के रूफ को भी बदलने का कार्य किया जा सकता है। हालांकि बड़ी क्रेटा सी-पिलर तक अपने छोटे भाई के समान होगी, जबकि रियर सेक्शन को पूरी तरह से संशोधित किया जाएगा। इसमें नए डिज़ाइन वाले टेललैम्प्स, बम्पर और टेलगेट भी देखने को मिलेंगे। कार के फ्रंट एंड में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे, जिसमें क्रोम स्लेटेड रेडिएटर ग्रिल, नए डिजाइन वाले बम्पर और हेडलैंप होंगे।

hyundai creta

हुंडई Alcazar अपने 5-सीटर सिबलिंग की तुलना में 30 मिमी ज्यादा लंबी होगी और व्हीलबेस भी 20 मिमी ज्यादा होगा। हालांकि कार की ओवरआल चौड़ाई और ऊंचाई अपरिवर्तित रहने की संभावना है। SUV के मध्य पंक्ति और पैनारेमिक सनरूफ के लिए कप्तान सीटों के साथ तीन पंक्ति सीटों की भी व्यवस्था होगी।

कंपनी 7-सीटर एडिशन के साथ कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी पेश कर सकती है, जबकि 5-सीटर मॉडल के 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को आगे बढ़ाया जा सकता है, जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, लेदर अपहोल्स्ट्री, कनेक्टेड कार फीचर्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एयर प्यूरीफायर और रियर व्यू मिरर आदि हैं।

Hyundai 7 seater Creta

पावर देने के लिए 7-सीटर क्रेटा को इसके डोनर म़ॉडल का पावरट्रेन मिल सकता है। वर्तमान में क्रेटा 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल (140bhp), 1.5 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल (115bhp) और 1.5 लीटर टर्बो डीजल (115bhp) इंजन के साथ उपलब्ध है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल (1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल), 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक (केवल डीज़ल), CVT ऑटोमैटिक (केवल 1.5 लीटर पेट्रोल) और 7-स्पीड DCT (टर्बो-पेट्रोल) शामिल है।