टेस्टिंग के दौरान 7-सीटर Hyundai Creta फिर से आई नजर

Seven-Seater Hyundai Creta

भारत में 7-सीटर हुंडई क्रेटा का मुकाबला आगामी टाटा सफारी, नई महिंद्रा एक्सयूवी 500 और एमजी हेक्टर प्लस जैसी कारों से होगा और इसे इस साल के अंत तक भारत में पेश किया जा सकता है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) ने मार्च 2020 में भारत में अपनी दूसरी पीढ़ी की हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को लॉन्च किया था और यह एसयूवी बिक्री के मामले में किआ सेल्टोस को पीछे करने में सफल रही है। हालांकि इसके आउटगोइंग जेनरेशन को सेल्टोस से कड़ी टक्कर मिली, लेकिन क्रेटा अब देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है।

कंपनी ने साल 2020 कैलेंडर वर्ष में Creta की लगभग 97,000 यूनिट की बिक्री की है, जबकि सेल्टोस भी 96,000 यूनिट के आकड़े को पार कर गई है। कंपनी को साल 2021 में भी हुंडई क्रेटा की इसी गति के बने रहने की उम्मीद है और इसकी सीमा की का भी विस्तार करने की योजना बनाई है।

दरअसल हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने भारत में इस साल के अंत तक क्रेटा के 7-सीटर मॉडल को लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिसे हुंडई अलकेजर (Hyundai Alcazar) का नाम दिया जा सकता है। अलकेजर को दक्षिण कोरिया सहित भारत की सड़कों पर भी कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

हाल ही इस एसयूवी को एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जहाँ इसके नए स्प्लिट हेडलैंप का सेट और फ्रंट फेसिया नजर आया है। 7-सीटर एसयूवी अपने पाँच सीटर मॉडल की तुलना में ज्यादा लंबी होगी और रियर में अतिरिक्त सीटों को जोड़ने के लिए रियर ओवरहैंग का इस्तेमाल किया जाएगा।

हम यह भी उम्मीद करते हैं कि हुंडई अलकेज़र को छह-(2x2x2) और सात-सीट (2x3x2) दोनों विकल्पों में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि दोनों कारों का व्हीलबेस समान हो सकता है, जबकि पीछे स्पेस बनाने के लिए कई बदलाव किए जा सकते हैं। इसमें एक लंबा रियर ओवरहैंग है और रियर क्वार्टर ग्लास आकार में बड़ा है।

कंपनी ने एसयूवी के टेलगेट, एलईडी टेल लैंप और रियर बम्पर को फिर से डिज़ाइन किया है और रूफ रेल, फ्रंट डोर और डुअल-टोन 17-इंच के अलॉय व्हील को भी देखा जा सकता है, जबकि इंटीरियर के लिए 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जिसमें ब्लूलिंक, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनारेमिक सनरूफ, लेदर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग आदि रेग्यूलर क्रेटा से लिए जा सकते हैं।

पावर देने के लिए 7-सीटर क्रेटा में रेग्यूलर 5-सीटर एसयूवी में ड्यूटी कर रहे 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल का इस्तेमाल किया जाएगा और इसके ट्रांसमिशन विकल्प भी समान होंगे। हुंडई Alcazar का मुकाबला आगामी टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी 500, एमजी हेक्टर प्लस और अन्य से होगा और इसकी कीमत लगभग 16 लाख से 22 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए के बीच हो सकती है।