भारत में टेस्टिंग के दौरान 7-सीटर Hyundai Creta पहली बार आई नज़र

7-Seater Hyundai Creta

भारत में 7-सीटर हुंडई क्रेटा को अगले साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किए जानें की उम्मीद है, जो कि रेग्यूलर क्रेटा का तीन पंक्ति वाला एडिशन है

भारत में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) के 7-सीटर एडिशन के बारे में अटकलें कई महीनों से हैं। इसके तहत इस मिड साइज एसयूवी सेगमेंट ने तीन-पंक्ति वाले एडिशन को लॉन्च किए जानें की योजना है। इससे पहले इसी रणनीति का इस्तेमाल करते हुए एमजी मोटर्स ने पहले ही हेक्टर प्लस को भारत में लॉन्च किया है, जबकि टाटा हैरियर पर आधारित टाटा ग्रेविटास भी अगले साल भारत में लॉन्च की जाएगी।

इसके अलावा नई पीढ़ी की Mahindra XUV500 भी 2021 की पहली तिमाही में पेश की जाएगी, जिसके जवाब में हुंडई क्रेटा की सीमा का भी विस्तार किया जा रहा है। इसके पहले भारत में क्रेटा के दूसरे जेनरेशन को भारत में मार्च 2020 में लॉन्च किया है और यह दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख किआ सेल्टोस को मात देने में सफल रही है।

हाल ही में भारत में पहली बार 7सीटर क्रेटा को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे यह सुझाव मिलता है कि यह तीन-पंक्ति वाली कार अगले साल की दूसरी छमाही में ही शुरू हो सकती है। इस तस्वीर में कार के कुछ दिलचस्प विवरण भी देखे जा सकते हैं।

hyundai Creta

कार का व्हीलबेस 2,610 मिमी पहले की तरह बनी हुई है, जबकि तीसरे पंक्ति में सीटों को समायोजित करने के लिए समग्र लंबाई बढ़ा दी गई है। इसके अलावा, लंबी रियर क्वार्टर ग्लास और लंबी छत भी मौजूद हो सकती है। अंतिम पंक्ति को जोड़ने के लिए परिवर्तनों के कारण, पुन: डिज़ाइन किए गए रैपराउंड एलईडी टेल लैंप, नए टेलगेट और बम्पर को तस्वीरों में नोट किया जा सकता है।

कार के फ्रंट ग्रिल को भी फिर से डिजाइन किया गया है, लेकिन हेडलैम्प क्लस्टर और बम्पर क्षेत्र पांच-सीटर मॉडल से लिए गए हैं। इंटीरियर में क्रेटा की तरह इस कार को भी आरामदायक बनाया जाएगा और इसमें ब्लूलाइन कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, छह एयरबैग्स, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर वगैरह के साथ हारिजेंट रूप से स्टैक किए गए 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की संभावना है।

पावर देने के लिए इंजन रेग्यूलर क्रेटा से लिए जाएंगे, जिसमे पहला यूनिट 1.5-लीटर पेट्रोल होगा, जो कि 115 PS और 144 Nm के साथ होगा, जबकि 115 PS और 250 Nm ववाला 1.5-लीटर डीज़ल इंजन होने की उम्मीद है। इसके अलावा रेंज-टॉपिंग वेरिएंट में 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा जो 140 पीएस और 242 एनएम विकसित करेगा।

2020 hyundai creta

कार को तीन इंजन विकल्पों के साथ-साथ को तीन अलग-अलग ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ बेचा जा सकता है, जिसमें सात-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटो के साथ होगा। खबरों की मानें तो भारत में 7-सीटर क्रेटा (Hyundai Creta) को हुंडई अलकेजर (Hyundai Alcazer) का नाम दिया जा सकता है।

Source