टेस्टिंग के दौरान 7-सीटर हुंडई क्रेटा iX25 के अलॉय व्हील्स के साथ आई नजर

2020-hyundai-creta

हुंडई क्रेटा के 7-सीटर एडिशन को भारत में इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है और इसका मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, नई महिंद्रा एक्सयूवी500 और आगामी टाटा सफारी से होगा

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) ने 2020 कैलेंडर वर्ष में नए लॉन्च की मेजबानी के साथ अपनी मौजूदा कारों को अपडेट करने का कार्य किया। कंपनी ने भारत में दूसरे जेनरेशन की हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को मार्च 2020 में लॉन्च किया था, जो कि अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनकर उभरी है और किआ सेल्टोस को पीछे करने में कामयाब हुई है।

इसके बाद कंपनी ने फेस्टिव सीजन में अपनी प्रमुख प्रीमियम हैचबैक हुंडई i20 (Hyundai i20) के तीसरे जेनरेशन को लॉन्च किया, जबकि साल 2020 की शुरूआत एक्सेंट की जगह लेने वाली इसकी नई कॉम्पैक्ट सेडान हुंडई औरा (Hyundai Aura) के साथ हुई थी। इन दोनों कारों को भी खरीददारों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

जबकि देश के दूसरे सबसे बड़े कार निर्माता के पास 2021 में कोई भी नया लॉन्च नहीं है, लेकिन इस साल की दूसरी छमाही में क्रेटा रेंज का विस्तार होने की उम्मीद है। और इस तरह कंपनी नई हुंडई क्रेटा पर आधारित एक 7-सीटर एडिशन को लॉन्च कर सकती है, जो कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के साथ-साथ भारत में भी हुंडई अलकेजर (Hyundai Alcazar) के नाम से पेश की जा सकती है।hyundai-creta-seven-seater-suv-spied

भारत में पहले भी 7-सीटर क्रेटा को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जबकि यह एक बार फिर चीन में बेची जा रही iX25 के अलॉय व्हील के साथ देखी गई है। यह नई एसयूवी नई क्रेटा के साथ अपने कई डिजाइन एलिमेंट साझा करती है। बता दें कि भारत में बेची जा रही दूसरे जेनरेशन की क्रेटा चीन में बेची जा रही iX25 से कई समनाताएं साझा करती है। नई 7-सीटर कार में पांच सीटों वाले क्रेटा के समान व्हीलबेस होगा, लेकिन अतिरिक्त पंक्ति को समायोजित करने के लिए रियर ओवरहैंग का इस्तेमाल किया जाएगा।

इसके अलावा रियर को नए टेलगेट, टेल लैंप और बम्पर के साथ अपग्रेड किया जाएगा। इसके अलावा ix25 के साथ 7-सीटर क्रेटा की कई सुविधाएं भी समान हो सकती हैं। कार को 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर आदि मिलेंगे।

hyundai-creta-2020-2

पावरट्रेन की बात करें तो कार को मौजूदा क्रेटा में कार्यरत 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है, जबकि भारत में लॉन्च होने के बाद 7-सीटर हुंडई क्रेटा का मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus), नई जेनरेशन महिंद्रा एक्सयूवी500 (New-gen Mahindra XUV500) और आगामी टाटा सफारी (Tata Safari) से होगा।