भारत में अगले 6 महीनों में लॉन्च होने वाली 7-सीटर कारें – जानें डीटेल्स

Tata Hexa Safari edition3

अगले 6 महीनों में भारतीय बाजार में सात सीटों वाली 9 कारों के लॉन्च होने की उम्मीद है, जो अलग सेगमेंट में और अलग प्राइज ब्रैकेट में आएंगी

बड़े और ज्यादा सदस्यों वालें भारतीय परिवारों को ध्यान में रखते हुए, विभिन्न निर्माताओं ने अतीत में सात सीटों वाली कारों को पेश किया है, लेकिन कई कारों का ज्यादा सफलता नहीं मिली। हालांकि, उक्त स्थान में कई ऐसे प्रोडक्ट हैं जो बहुत लोकप्रिय रहे हैं और कार निर्माताओं के लिए भी आकर्षक है।

जबकि एमपीवी बड़े भारतीय परिवारों की पसंद रही है, सात सीटों वाली एसयूवी भी लोकप्रियता हासिल कर रही है और इसलिए, निर्माता अधिक किफायती थर्ड-रॉ एसयूवी पेश करने पर काम कर रहे हैं। हमने आगामी 6 महीनों में भारत में लॉन्च होने वाली सभी सात सीटों वाली कारों की एक लिस्ट तैयार की है, एक नज़र डालें –

1. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट (Toyota Innova Crysta Facelift)

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016 से भारत में बिक्री पर है, और जल्द ही इसे नया रूप देने के लिए एक मिड-लाइफ मेकओवर की तैयारी है। अपडेट की गई कार को पहले से ही इंडोनेशिया-स्पेक कीजांग इनोवा फेसलिफ्ट के रूप में लाया गया है, और जल्द ही इसे यहाँ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

2021 toyota Innova-3

इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट में 5 हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ रिडिजाइन किया गया फ्रंट रेडिएटर ग्रिल, थोड़ा रिडिजाइन किया गया फ्रंट बंपर और फॉग लैंप हाउसिंग है। फॉरेन-स्पेक इनोवा फेसलिफ्ट में प्रोजेक्टर हेडलैंप भी दिया गया है। कुछ नई सुविधाओं को अपडेट लिस्ट में जोड़े जाने की उम्मीद है।

2. टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट (Toyota Fortuner Facelift)

टोयोटा ने वैश्विक स्तर पर सात सीटों वाले फॉर्च्यूनर के लिए लगभग कुछ महीने पहले एक मिड लाइफ फेसलिफ्ट की शुरुआत की थी, और अपडेटेड एसयूवी को जल्द ही भारतीय बाजार में भी लॉन्च करने की तैयारी है। हाल ही में एमिएशन टेस्टिंग इक्वीपमेन्ट के साथ देश में कार के एक निर्विवाद प्रोटोटाइप का टेस्ट किया गया था।

Toyota Fortuner Facelift Indiaआउटगोइंग मॉडल की तुलना में, फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव जैसे कि रिडिजाइन किया गया बंपर, टेल लैंप के लिए नए एलईडी एलिमेंट और साथ ही थोड़ा बहुत बदलाव फ्रंट रेडिएटर ग्रिल में भी होगा। एसयूवी के साथ वर्तमान में पेश होने वाले बीएस 6 एडिशन को 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.8-लीटर डीजल इंजन के साथ लाया जाएगा।

3. टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas)

टाटा ने 2020 ऑटो एक्सपो में हैरियर पर आधारित ग्रेविटास नामक एक थर्ड रॉ एसयूवी का प्रदर्शन किया था और उसकी भी  जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके आगमन पर, ग्रेविटास सीधे नए लॉन्च की गई एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus), साथ ही महिंद्रा एक्सयूवी 500 (Mahindra XUV500) को कड़ा मुकाबला देगी।

Tata Gravitas1

ग्रेविटास संभवतः 2.0-लीटर Kryotec डीजल इंजन (170 PS / 350 Nm) के साथ पेश किया जाएगा क्योंकि यह कार, हैरियर पर आधारित है इसलिए ट्रांसमिशन विकल्प भी वही होंगे जिसमे 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी शामिल होगा। इसमें पेट्रोल पावरट्रेन भी पेश किया जा सकता है।

4. टाटा हैक्सा सफारी एडिशन (Tata Hexa Safari Edition)

बीएस-6 टाटा हैक्सा को 2020 ऑटो एक्सपो में इस साल फरवरी में ‘Hexa Safari Edition’ के रूप में प्रदर्शित किया गया था, लेकिन इसे बाज़ार में लॉन्च नहीं किया जा सका। नियमित हेक्सा की तुलना में, सफारी एडिशन वर्जन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव जैसे कि फोलिएज ग्रीन पेंट स्कीम, ब्लैक अलॉय व्हील आदि शामिल हैं।

156 PS की पावर और 400 Nm का टार्क उत्पन करने वाला 2.2-लीटर Varicor 400 डीजल इंजन को बरकरार रखा जाएगा, और 6-स्पीड MT के साथ ही एक वैकल्पिक ऑटोमैटिक के साथ पेश किया जाएगा। हाई एण्ड ट्रिम्स को 4×4 सेटअप मिलने की संभावना है। कार की इक्वीपमेन्ट लिस्ट में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और बहुत कुछ शामिल होगा।

5. नई जनरेशन महिंद्रा XUV500 (New-gen Mahindra XUV500)

फर्स्ट-जनरेशन XUV500 को पहली बार 2011 में बिक्री पर लाया गया था, हालांकि, मिड साइज की एसयूवी सेगमेंट सात सीटों वाली एसयूवी को पहली बार पेश किए जाने की तुलना में यह पूरी तरह से अलग है। महिंद्रा ने महसूस किया है कि सेगमेंट में प्रासंगिक बने रहने के लिए, एक्सयूवी 500 को अपडेट करना होगा, और केवल फेसलिफ्ट में बदलाव से कुछ खास नहीं होने वाला है।

2021 Mahindra XUV 500

महिंद्रा ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन टेस्टिंग करते हुए वाहन से पता चला है कि आने वाली नई-जनरेशन XUV500 एक फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल एमआईडी, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, बेहतर सीट कुशनिंग और फ्लश-टाइप-हैंडल जैसी सुविधाओं से लैस होगी। कार को पॉवर देने के लिए 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलने की शंभावना है और इसके अगले साल की शुरुआत में आने की उम्मीद है।

6. नई जनरेशन स्कॉर्पियो (New-gen Mahindra Scorpio)

2012 में लॉन्च होने के बाद से स्कॉर्पियो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली महिंद्रा कारों में से एक रही है, हालांकि, एसयूवी को कभी भी अपनी संपूर्णता में एक प्रमुख जनरेशनल अपडेट नहीं मिला है। हालांकि अब इसमें बड़ा अपडेट होने वाला है, और अगले साल इसकी लॉन्च होने की उम्मीद है। अपडेटेड SUV को पूरी तरह से रिडिजाइन किया गया है और केबिन में कई नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

2020 scorpio

नई-जनरेशन स्कॉर्पियो को पावर देने का काम एक 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ-साथ एक 2.0-लीटर डीजल इंजन करेगा, जो मैनुअल के साथ ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ होगा। अगले साल लॉन्च होने पर यह हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और किआ सेल्टोस (Kia Seltos) को कड़ा मुकाबला देगी।

7. महिंद्रा TUV300 प्लस फेसलिफ्ट (Mahindra TUV300 Plus Facelift)

2020 mahindra tuv 300 plus

TUV300 Plus को BS6 एमिएशन नार्म के लिए अपग्रेड नहीं किया गया था, और इसलिए, महिंद्रा की वेबसाइट से इसे हटा दिया गया था। हालांकि, महिंद्रा TUV300 प्लस के फेसलिफ्टेड फीचर्स के साथ आने वाले एक प्रोटोटाइप को इस साल की शुरुआत में चेन्नई में कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ टेस्ट किया गया था। प्री-फेसलिफ्ट TUV300 Plus 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन से लैस है, लेकिन फेसलिफ्टेड कार को संभवतः बीएस6 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा।

8. स्कोडा कोडियाक पेट्रोल (Skoda Kodiaq Petrol)

स्कोडा कोडियाक को भारत में एकमात्र 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया था, हालांकि, बीएस 6 एमिएशन नार्म के प्रभावी होने के साथ, स्कोडा ने भारत में डीजल इंजन से पूरी तरह से दूरी बना ली है। कोडियाक डीजल से पर्दा इस वर्ष के ऑटो एक्सपो में एक नए 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टीएसआई युनिट के साथ किया गया, जो 190 PS की पावर और 320 NM का टार्क उत्पन करता है।

skoda kidiaq scout1

हालाँकि, अभी तक कार को लॉन्च नहीं किया गया है, Zac Hollis, निदेशक – बिक्री, सर्विस और मार्केटिंग, स्कोडा ऑटो इंडिया ने खुद पुष्टि की है कि बीएस 6- कोडियाक पेट्रोल अगले साल की शुरुआत में देश में लॉन्च हो जाएगी।

9. बीएस 6 इसुज़ु Mu-X (BS6 Isuzu Mu-X)

इसुजु का बाजार में बीएस 6 प्रोडक्ट लॉन्च करना बाकी है, हालांकि, यह जल्द ही बदलने जा रहा है क्योंकि बीएस6 एमयू-एक्स एसयूवी जल्द ही लॉन्च के लिए तैयार है। फुल साइज, 7-सीटों वाली एसयूवी के 3.0-लीटर डीजल इंजन (177 PS का पावर / 380 NM का टार्क ) को अपडेट करने की उम्मीद है।

बीएस6 Mu-X की कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास होने की उम्मीद है। लॉन्च होने पर यह एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner), फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavour), महिंद्रा अल्टुरस जी 4(Mahindra Alturas G4) और MG ग्लॉस्टर को कड़ा मुकाबला देगी।