भारत में इस साल आने वाली 7-सीटर कारें – Alcazar से लेकर New Scorpio तक

Production-Spec 2021 Mahindra Scorpio

2021 में भारत में लॉन्च होने वाली 7-सीटर एसयूवी और एमपीवी की हमारी सूची देखें

भारत में लाकडाउन के बाद से ऑटोउद्योग ने बेहतरीन रिकवरी दर्ज की है और इस साल कई निर्माताओं ने भारत में अपनी नई कारें लॉन्च करने की योजना बनाई है। देखा जाए तो इन दिनों भारत में तीन पंक्ति वाली एसयूवी का काफी क्रेज देखा जा रहा है और इस सेगमेंट में भी निर्माता अपनी नई पेशकश के लिए कमर कस रहे हैं। लिहाजा हम इस लेख में आपको 5 आगामी तीन-पंक्ति (7-सीटर) वाली एसयूवी और एमपीवी के बारे में बताने जा रहे हैं:

1. हुंडई Alcazar (Hyundai Alcazar)

हुंडई ने आधिकारिक तौर पर हुंडई Alcazar से हाल ही में पर्दा हटाया है और यह एसयूवी अगले महीने बिक्री पर जा सकती है, जिसकी कीमत 11.50 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है। इस एसयूवी को 6-सीटर एडिशन और 7-सीटर में पेश किया जाएगा।

Hyundai Alcazar-4

Alcazar को 2.0-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा। पेट्रोल इंजन 159 पीएस की अधिकतम पावर का उत्पादन करता है जबकि डीजल इंजन 115 पीएस की पावर विकसित करता है। 2.0-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन एलांट्रा और टक्सन में भी आता है, लेकिन इसे बेहतर पावर वितरण के लिए ट्यून किया गया है।

2. महिंद्रा XUV700 (New-gen XUV500)

महिंद्रा भारत के लिए XUV500 के नए जेनेरेशन पर कार्य कर रही है, जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी ने XUV700 को इस वर्ष की दूसरी तिमाही में इस कार को लॉन्च करने की योजना बनाई थी, लेकिन सेमीकंडक्टर की वैश्विक कमी के कारण इसकी लॉन्च में देरी हुई है। 2021 Mahindra XUV 500

नई महिंद्रा XUV700 को पावर देने के लिए 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन मिलेगा, जो कि 180 हॉर्सपावर की क्षमता प्रदान करने में सक्षम होगा, जबकि एसयूवी के साथ 2.0-लीटर पेट्रोल मिल भी पेश किया जाएगा, जो कि 190 हॉर्सपावर और 380 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है। इंजन के साथ छह-स्पीड मैनुअल और छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों की पेशकश की जाएगी।

3. नई जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो (New-gen Mahindra Scorpio)

नई महिंद्रा XUV700 के साथ नई जेनरेशन स्कॉर्पियो भी पाइपलाइन में है, जिसकी तस्वीरों को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। नई स्कॉर्पियो में इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ डिजाइन भी बिल्कुल नया होगा। नई स्कॉर्पियो अपने वर्तमान मॉडल की तुलना में ज्यादा बड़े डाइमेंशन के साथ होगी।

Production-Spec 2021 Mahindra Scorpio

स्कॉर्पियो को भी XUV700 की तरह दो इंजन विकल्प मिलने जा रहे हैं, लेकिन इसका पावर आउटपुट अलग होगा, हालांकि इसका ट्रांसमिशन विकल्प हालांकि एक ही रहेगा, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है। एसयूवी को 2021 के मध्य में लॉन्च किया जाना था, लेकिन नई XUV700 की तरह इसमें भी देरी होने की संभावना है।

4. महिंद्रा बोलेरो नियो (Mahindra Bolero Neo)

पिछले साल महिंद्रा ने BS6 मानको के कारण भारत में महिंद्रा टीयूवी300 (Mahindra TUV300) को भारतीय बाजार में बंद कर दिया था, लेकिन अब कंपनी इसके बीएस6 एडिशन को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसे अपडेट स्टाइल के साथ-साथ एक नया नाम भी मिलेगा, जो कि महिन्द्रा बोलेरो नियो होगा।

Mahindra Bolero Neo

आगामी महिंद्रा बोलेरो नियो (TUV300 फेसलिफ्ट) संभवतः 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी, जिसकी पावर 100 पीएस और टॉर्क 240 एनएम होने की उम्मीद है और इसकी 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी के साथ उपलब्ध होने की उम्मीद है।

5. किआ सेल्टोस बेस्ड MPV/KY-7 (Kia Seltos based MPV/KY-7)

किआ मोटर्स इंडिया हमारे बाजार में अपनी रेंज के विस्तार करने की योजना बना रही है, जिसमें केवल एमपीवी और एसयूवी शामिल होगी। कंपनी वर्तमान में हमारे बाजार के लिए एक नई 7-सीटर एमपीवी पर काम कर रही है, जो कि सेल्टोस एसयूवी के समान प्लेटफार्म पर आधारित होगी।

Kia-Hyundai-Recall

खबरों के मुताबिक आगामी किआ एमपीवी से इस साल के अंत तक पर्दा हट सकता है, जो कि महिंद्रा मराज़ो के मुकाबले होगी। किआ एमपीवी संभवतः 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (115 पीएस और 144 एनएम) और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन (115 पीएस और 250 एनएम) के साथ उपलब्ध होगी। यह इंजन क्रेटा और सेल्टोस दोनों में उपलब्ध है।