भारत में 7 ऑफ-रोड सक्षम एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा जिनमें 5-डोर महिंद्रा थार से लेकर नई जेनेरशन टाटा सिएरा तक शामिल हैं
भारत में पिछले कुछ सालों से एसयूवी का क्रेज बढ़ा है और इनकी बिक्री में भी इजाफा हुआ है। हमारे देश में थार, गुरखा और जिम्नी जैसी कारों के लॉन्च होने के बाद लोगों ने ऑफ-रोडर्स कारों में भी रूचि लेना शुरू कर दिया है। दरअसल ऑफरोड एसयूवी सेगमेंट मस्कुलर स्टाइलिंग और मजबूत क्षमताओं की तलाश करने वाले उत्साही लोगों की एक पंसद बन गया है। यही वजह है कि कार निर्माता नई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं और यहाँ हम उनकी जानकारी दे रहे हैं।
1. महिंद्रा थार 5-डोर
महिंद्रा थार 5-डोर के 2024 के मध्य तक सड़कों पर आने की उम्मीद है और यह मौजूदा 3-डोर मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रीमियम होगी। इसमें एक नया फ्रंट ग्रिल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल सिंगल-पेन सनरूफ, बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और अपडेटेड अपहोल्स्ट्री आदि शामिल होगी। इसमें पावर देने के लिए 3-डोर मॉडल की तरह 2.0 लीटर, टर्बो-पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो-डीजल इंजन मिलेगा, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्प होंगे। इस एसयूवी को 4×4 विकल्प भी मिलेगा।
2. फोर्स गुरखा 5-डोर
नई गुरखा 3-डोर फोर्स गुरखा से बड़ी होगी और इसे संभवतः आने वाले महीनों में भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसमें बड़े डाइमेंशन और अतिरिक्त डोर के साथ ज्यादा केबिन स्पेस और ज्यादा बेहतर एंट्री और एक्जिट है। इस ऑफ-रोडर एसयूवी को 2.6 लीटर, टर्बो डीजल इंजन मिलेगा, जो इसके 3-डोर मॉडल के समान है। इसमें दोनों सिरों पर मैकेनिकली लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ 4×4 सिस्टम भी मिलेगा।
3. नई टोयोटा फॉर्च्यूनर
अटकलों की मानें नई टोयोटा फॉर्च्यूनर अभी विकास के अधीन है और इसके अगले साल किसी भी समय लॉन्च होने की उम्मीद है। यह IMV प्लेटफॉर्म की जगह पर TNGA-F आर्किटेक्चर पर आधारित हो सकती है। इसे पावर देने के लिए 48V माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ 2.8 लीटर, टर्बो डीजल इंजन मिलेगा। एसयूवी के साथ एक पेट्रोल इंजन विकल्प भी मिल सकता है। फीचर्स के रूप में इसे ADAS तकनीक, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हाइड्रोलिक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। यह मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रीमियम और ज्यादा माइलेज देने में सक्षम होगी।
4. एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट
एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसमें नए डायमंड-कट अलॉय व्हील, अपग्रेड टेललैंप और अपडेटेड डैशबोर्ड को देखा गया है। अटकलों की मानें तो इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा और यह 2.0 लीटर, टर्बो डीजल और 2.0 लीटर, ट्विन-टर्बो डीजल इंजन के साथ जारी रहेगी। इसे भारत में अगले साल लॉन्च किया जाएगा।
5. नई जेनरेशन रेनो डस्टर
नई जेनेरशन डस्टर के 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है और यह संभवतः भारतीय बाजार की बजट के अनुकूल और ऑफ-रोड सक्षम क्रॉसओवर एसयूवी में से एक होगी। रेनो का इस बारे में कहना है कि इसे 5 और 7 सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाएगा। यह CMF-B मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर आधारित होगी। इसमें स्ट्रांग स्टाइल और बहुत सारे इक्वीपमेंट उपलब्ध होंगे। हालाँकि पावरट्रेन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि इसे पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक विकल्प भी मिलेंगे।
6. नई महिंद्रा बोलेरो
महिंद्रा अपने मौजूदा मॉडल के पूरी लाइनअप को नया रूप दे रही है, जिसमें बोलेरो क्लासिक भी शामिल होगा, जिसे संभवतः 2026 के आसपास अपडेट मिलेगा। नई बोलेरो U171 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। यह वर्तमान एडिशन जितनी ही मजबूत होगी।
7. टाटा सिएरा
टाटा सिएरा नेमप्लेट अपने नए अवतार में साल 2025 में वापसी कर सकती है और यह पुरानी यादों को संजोते हुए आधुनिकता को भी जोड़ेगी। पेटेंट इमेज से पता चला है कि डिजाइन आकर्षक और बॉक्सी होगा। इसमें एक बड़ा एलईडी लाइट बार और नया व्हील आर्चेस होगा। यह कार ICE और EV दोनों एडिशन में उपलब्ध होगी। इलेक्ट्रिक एडिशन में डुअल-मोटर AWD ड्राइवट्रेन मिलेगा, जो ऑफरोड एडवेंचर के लिए बिल्कुल उपयुक्त होगा।