
भारतीय बाजार में 2.5-3 लाख रुपये के बीच 7 नई मोटरसाइकिलें लॉन्च होने वाली हैं और इनमें हिमालयन 450, हार्ले X440 जैसे नाम शामिल हैं
1. हार्ले डेविडसन X440
हार्ले डेविडसन भारत में हीरो मोटोकॉर्प की मदद से X440 को घरेलू बाजार में लॉन्च करने जा रही है। ये नियो-रेट्रो रोडस्टर 440 सीसी सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन से लैस होगी जो लगभग 35 बीएचपी की पावर का उत्पादन करेगी। इसे 3 जुलाई को पेश किया जाएगा और इसमें ऑल एलईडी लाइटिंग, डुअल-चैनल एबीएस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसडी फोर्क्स और ट्वीन-साइड शॉक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
2. नई जेनेरशन केटीएम 390 ड्यूक
तीसरी पीढ़ी की केटीएम 390 ड्यूक को आने वाले कुछ महीनों में पेश कर दिया जाएगा। वहीं अगले साल की शुरुआत में इसे भारतीय बाजार में बिक्री के लिए भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसे एक नया चेसिस और सबफ्रेम दिया गया है, जबकि इंजन को बदला जा सकता है। इसके प्रोडक्शन मॉडल के सामने आने के बाद निस्संदेह ये नेकेड स्ट्रीटफाइटर के लिए सबसे बड़ा अपडेट होने वाला है।
3. बजाज-ट्रायम्फ रोडस्टर और स्क्रैम्बलर
बजाज-ट्रायम्फ साझेदारी की पहली मोटरसाइकिल, रोडस्टर और स्क्रैम्बलर की वैश्विक शुरुआत 27 जून को यूनाइटेड किंगडम में होगी। इन दोनों मोटरसाइकिलों में से किसी एक को भारत में 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। ये बाइक्स 400 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होंगी। उम्मीद है कि कंपनियां अपनी इन दोनों मोटरसाइकिलों को भारतीय बाजार में काफी किफायती कीमत के साथ लॉन्च करेगी।
4. नई जेनेरशन हस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 401
आगामी केटीएम 390 ड्यूक पर आधारित, हस्कवर्ना निकट भविष्य में नई पीढ़ी की स्वार्टपिलेन 401 को लॉन्च कर सकती है। इसे बिल्कुल नया स्टाइल मिलेगा, जबकि इसके हार्डवेयर्स को ऑस्ट्रियाई सिब्लिंग के साथ साझा किया जाएगा।
5. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450
हिमालयन 450 हाल के दिनों में रॉयल एनफील्ड द्वारा पेश की जाने वाली सबसे बहुप्रतीक्षित मोटरसाइकिल होने वाली है। इसमें एक बिल्कुल नया 450 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन, नया फ्रेम, लॉन्ग ट्रेवल अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स और ऑफ-सेट मोनोशॉक सस्पेंशन, नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
6. टीवीएस अपाचे आरटीआर 310
माना जा रहा है कि टीवीएस मोटर कंपनी इस कैलेंडर वर्ष के अंत से पहले अपाचे आरआर 310 पर आधारित एक नेकेड फ्लैगशिप मोटरसाइकिल पेश करेगी। इसका डिजाइन ड्रेकन कॉन्सेप्ट से प्रेरित होगा और यह परिचित 312 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होने वाली है, जो आरआर310, बीएमडब्ल्यू जी310 आर, बीएमडब्ल्यू जी310 जीएस और बीएमडब्ल्यू जी310 आरआर के साथ भी पेश किया जाता है।