भारत में लॉन्च होने वाली 7 नई मिडसाइज इलेक्ट्रिक एसयूवी – कर्व ईवी से क्रेटा ईवी तक

production spec mahindra be05-3

यहाँ हमने आगामी मिडसाइज इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में बताया है, जो भारतीय बाजार में अगले 18 महीनों में लॉन्च होने वाली हैं

अगले डेढ़ साल में मध्यम आकार के इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में काफी हलचल देखने को मिलेगी। मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा, महिंद्रा, किआ, टोयोटा और सिट्रोएन जैसे ब्रांड्स अपने नए मॉडल लेकर आएंगे और यहाँ हम आपके लिए इनसे संबंधित जानकारी लेकर आए हैं।

1. टाटा कर्व ईवी

टाटा कर्व के इलेक्ट्रिक संस्करण को इस साल के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा। यह एक बड़े बैटरी पैक से लैस होगी, जो एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी। टाटा कर्व ईवी की शुरुआती कीमत संभवतः 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।

2. मारुति सुजुकी ईवीएक्स और टोयोटा ईवी

मारुति सुजुकी ईवीएक्स में 550 किमी की दावा की गई ड्राइविंग रेंज के साथ 60 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक की सुविधा होगी और यह टोयोटा के 27 पीएल प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। ईवीएक्स का उत्पादन 2025 की शुरुआत में शुरू होगा, जबकि इसका टोयोटा वर्जन 2025 के अंत में आएगा। मध्यम आकार की एसयूवी जोड़ी में एडवांस केबिन होगा, जो ADAS और बड़े टचस्क्रीन डिस्प्ले से लैस होने वाला है।

3. हुंडई क्रेटा ईवी और किआ सेल्टोस ईवी

खबर है कि हुंडई इस साल के अंत में क्रेटा इलेक्ट्रिक को लाएगी। हुंडई और किआ ने भारत में एक्साइड के साथ स्थानीय स्तर पर बैटरी बनाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, लेकिन क्रेटा ईवी को बेस-स्पेक कोना ईवी से प्राप्त इलेक्ट्रिक मोटर के साथ शामिल किया जा सकता है। हुंडई अपनी इलेक्ट्रिक 5-सीटर लाने के लिए एलजी केम के साथ अपने संबंधों का उपयोग कर सकती है। किआ अगले साल एक इलेक्ट्रिक आरवी लॉन्च करेगी जबकि सेल्टोस ईवी भी विकास के अधीन हो सकती है।

4. महिंद्रा बीई.05

बीई.05 के लिए महिंद्रा की अस्थायी लॉन्च टाइमलाइन अक्टूबर 2025 है। इसे स्केटबोर्ड ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित किया जाएगा। इलेक्ट्रिक एसयूवी कूप की कुल लंबाई 4,370 मिमी, चौड़ाई 1,900 मिमी और ऊंचाई 1,635 मिमी और व्हीलबेस की लंबाई 2,775 मिमी होगी।

5. सिट्रोएन बेसाल्ट पर आधारित ईवी

आईसी-इंजन वाली सिट्रोएन बेसाल्ट विजन को भारत में आने वाले महीनों में पेश किया जाएगा, जबकि इसका इलेक्ट्रिक संस्करण 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च होगा।