कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अगले दो वर्षों में काफी गतिविधियां देखने को मिलेंगी, क्योंकि कई नए मॉडल पेश किए जाएंगे
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट सबसे लोकप्रिय सेगमेंट है और 2024-25 की अवधि में मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, टाटा, किआ और एमजी जैसे वाहन निर्माता भारतीय बाजार में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करेंगे। यहाँ हमने उनके बारे में जानकारी दी है।
1. महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट
फेसलिफ्टेड महिंद्रा XUV300 के अगले महीने या मार्च 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है। यह अपडेटेड मॉडल कई एक्सटीरियर और इंटीरियर बदलाव के साथ पेश किया जाएगा। बीई रेंज और एक्सयूवी700 से प्रेरणा लेते हुए, बाहरी हिस्से में महत्वपूर्ण अपडेट होंगे। केबिन के अंदर एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट में हाल ही में अपडेट किए गए एक्सयूवी400 प्रो के साथ कई फीचर्स साझा किए जाएंगे।
2. टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर
2024 की पहली छमाही में टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर को लॉन्च किया जाएगा और इसे पोर्टफोलियो में हाइराइडर के नीचे स्तिथ किया जाएगा। कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का बैज-इंजीनियर संस्करण है और यह मैनुअल और ऑटोमैटिक विकल्पों के साथ 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करेगा।
3. एमजी कॉम्पैक्ट एसयूवी
बाओजुन येप प्लस ने आधिकारिक तौर पर अपनी शुरुआत की है और यह एमजी कॉमेट ईवी के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यह बड़े आयामों का दावा करती है और हाल ही में लॉन्च किए गए टाटा पंच ईवी और सिट्रोएन ईसी3 को टक्कर देने के लिए ये 2025 में एमजी बैज के साथ भारत में लॉन्च होगी।
4. किआ क्लैविस
रग्ड लुक और बॉक्सी रेशियो के साथ आगामी किआ कॉम्पैक्ट एसयूवी का नाम क्लैविस होगा। कोडनेम किआ एवाई के साथ ये ग्लोबल सोल से डिजाइन प्रेरणा लेगी। यह ईवी और आईसीई दोनों रूपों में उपलब्ध होगी और उम्मीद है कि इस साल के अंत से पहले इसका वर्ल्ड प्रीमियर भारत में होगा। इसे सोनेट और सेल्टोस के बीच स्थित किया जाएगा।
5. टाटा पंच फेसलिफ्ट
पंच 2021 के अंत में अपनी शुरुआत के बाद से घरेलू निर्माता के लिए सफल उत्पाद रहा है। भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली माइक्रो एसयूवी को अगले साल किसी समय मिड-लाइफ अपडेट मिलेगा, क्योंकि कॉस्मेटिक अपडेट और इंटीरियर अपडेट पाइपलाइन में हैं। हालांकि कोई महत्वपूर्ण यांत्रिक परिवर्तन अपेक्षित नहीं है।
6. हुंडई एक्सटर ईवी
विदेशों में परीक्षण के दौरान देखी गई हुंडई एक्सटर के इलेक्ट्रिक संस्करण का 2025 में कोरिया में अनावरण किया जा सकता है। भारत में एक्सटर आईसीई की लोकप्रियता को देखते हुए इसे भारत के लिए भी माना जा सकता है।
7. मारुति सुजुकी Y43
आंतरिक रूप से कोडनेम Y43 आगामी मारुति सुजुकी माइक्रो एसयूवी कुछ वर्षों में बाजार में आ जाएगी, जबकि इसके 2025 के अंत में डेब्यू होने की उम्मीद की जा सकती है। यह संभवतः 1.2 लीटर जेड सीरीज माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जो नई स्विफ्ट में पहली बार आएगा। टाटा पंच और हुंडई एक्सटर को टक्कर देने के लिए इसकी कीमत प्रतिस्पर्धी होगी।