भारत में इस महीनें लॉन्च होंगी 7 नई कारें – टाटा पंच ईवी से लेक्सस LM एमपीवी तक

lexus LM MPV

अक्टूबर 2023 में लॉन्च होने वाली कारों की सूची में टाटा, महिंद्रा, निसान, टोयोटा, फोर्स और लेक्सस के नए मॉडल शामिल हैं

भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में अक्टूबर 2023 के महीने में काफी हलचल होने की उम्मीद है, क्योंकि अलग-अलग सेगमेंट में नई कारें लॉन्च होने का इंतजार कर रही हैं। त्योहारी सीजन के चलते कंपनियों ने तगड़ी तैयारी कर रखी है और इस महीने 7 नई कारें भारत में एंट्री मारने को तैयार हैं। आइए इन आगामी मॉडलों के बारे में जान लेते हैं।

1. टाटा पंच ईवी

फेसलिफ्टेड नेक्सन और नेक्सन ईवी के लॉन्च के बाद टाटा मोटर्स द्वारा इस महीने पंच ईवी को पेश करने की उम्मीद है। इसमें ज़िप्ट्रोन तकनीक शामिल होगी और संभवतः इसे दो बैटरी विकल्पों में पेश किया जाएगा। दावा किया गया है कि इसकी ड्राइविंग रेंज लगभग 350 किमी हो सकती है और इसमें अपडेटेड नेक्सन डुओ से प्राप्त बहुत सारे उपकरण और तकनीक के साथ प्रीमियम इंटीरियर होगा।

tata-punch-ev-3.jpg

2. महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस

कुछ ही दिन पहले महिंद्रा ने बोलेरो नियो प्लस का एम्बुलेंस वर्जन पेश किया था और इस प्रकार इसका सिबिलियन वर्जन आने में अधिक समय नहीं लगना चाहिए। इसे सात और नौ-सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा और इसे 2.2 लीटर एमहॉक डीजल इंजन के साथ बेचा जाएगा, जिसे मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।

3. निसान मैग्नाइट एएमटी और कूरो स्पेशल एडीशन

nissan magnite kuro

निसान इंडिया इस महीने मैग्नाइट सब-फोर-मीटर एसयूवी का कुरो स्पेशल एडिशन लाएगी और इसके साथ एएमटी वर्जन भी होगा। कुरो स्पेशल एडिशन में अंदर और बाहर एक ब्लैक थीम मिलेगी और इसे कई वेरिएंट में बेचा जाएगा।

4. टोयोटा अर्बर क्रूजर टेसर

toyota-taisor-rendering

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का रीबैज वर्जन इस महीने बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है और इसका एक्सटीरियर थोड़ा अलग होगा। इंटीरियर लगभग इसके डोनर के समान होगा और इसे पावर देने के लिए 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल व ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल होगा।

5. 5-डोर गुरखा

force-gurkha-5-door-3.jpg

फोर्स गुरखा के कई वेरिएंट पर काम कर रही है और पांच दरवाजों वाला संस्करण मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक व्यावहारिक होगा। इसे मर्सिडीज-बेंज से प्राप्त 2.6 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाना जारी रहेगा।

6. लेक्सस एलएम एमपीवी

lexus LM MPV-2

लेक्सस एलएम और टोयोटा वेलफायर में काफी समानताएं हैं और भारत में इसकी बुकिंग कुछ महीने पहले शुरू हुई थी। इस महीने कीमतें सामने आने की उम्मीद है और ये चार व सात सीटों वाले लेआउट में उपलब्ध होगी। इसे पावर देने के लिए 2.5 लीटर हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जो लगभग 250 एचपी की पावर का उत्पादन करेगा।