यहाँ हमने भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध 7 सबसे किफायती एसयूवी के बारे में बात की है
अगर आपका बजट कम है और इसके बाद भी आप हैचबैक या कॉम्पैक्ट सेडान जैसी छोटी कारों को पसंद नहीं करते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि कई कार निर्माता आपके बजट में एसयूवी की पेशकश करते हैं। यहाँ हमने उन 7 एसयूवी को सूचीबद्ध किया है, जो कम दाम में आती हैं और इनमें आपको हैचबैक के मुकाबले ज्यादा स्पेस भी मिल जाता है। आइए इनके बारे में जानते हैं।
1. टाटा पंच
भारत में टाटा मोटर्स अपनी पंच कॉम्पैक्ट एसयूवी को 6 लाख रुपए से लेकर 10.10 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) की कीमत में पेश करती है। इस कार को पावर देने के लिए 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिला है, जो कि 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है, साथ ही यह सीएनजी वर्जन में भी उपलब्ध है। टाटा पंच की सबसे बड़ी खासियत में से एक इसका भारत की सबसे सुरक्षित कार होना है, जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसे प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, एलईडी टेल लैंप, पावर्ड मिरर और रूफ रेल्स, 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।
2. हुंडई एक्सटर
हुंडई ने हाल ही में एक्सटर एसयूवी को लॉन्च किया है और इसकी कीमत 6 लाख रुपए से लेकर 10.10 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसमें 1.2-लीटर नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है और यह 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन से लैस है। यह इंजन 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है। साथ ही यह सीएनजी में भी उपलब्ध है। इसमें स्प्लिट हेडलैंप, ब्लैक-आउट रूफ रेल्स और बी-पिलर्स, शार्क-फिन एंटीना और एलईडी टेललाइट्स, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट, रिवर्स कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, कैमरा के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 6 एयरबैग आदि मिलते हैं।
3. निसान मैग्नाइट
भारत की सबसे सस्ती एसयूवी में से एक निसान मैग्नाइट भी है और इसकी कीमत 6 लाख रुपए लेकर 10.86 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए तक जाती है। इसे दो इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाता है, जिसमें पहला 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो कि 71 बीएचपी की पावर और 96 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है।
वहीं दूसरा 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो कि 99 बीएचपी की पावर और 152 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। इसे एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, जे-आकार के डीआरएल, एलईडी फॉग लैंप, 16-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील, रियर डिफॉगर, स्प्लिट स्पॉइलर सेटअप और रिवर्स कैमरा मिलता है। वहीं केबिन में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, स्टार्ट-स्टॉप बटन और 360-डिग्री कैमरा मिलता है।
4. रेनो काइगर
भारत में काइगर की कीमत 6.50 लाख रुपए से लेकर 11.23 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह मैग्नाइट के साथ अपना प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन विकल्प साझा करती है। काइगर में ड्राइविंग मोड मिलते हैं, जिसमें नॉर्मल, इको और स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं। एक्सटीरियर में डीआरएल के साथ स्प्लिट हेडलैंप, 16 इंच के अलॉय व्हील, स्प्लिट रियर स्पॉइलर, रूफ रेल्स, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, ब्लैक-आउट बी-पिलर और ओआरवीएम मिलते हैं। वहीं इंटीरियर में इसे वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 7-इंच का मल्टी-स्किन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टायर प्रेशर मॉनिटर मिलते हैं।
5. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स कूप एसयूवी की कीमत 7.47 लाख रूपए से लेकर 13.14 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसे 3 इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, जिसमें पहला 1.2-लीटर 4-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन (89 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क) है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT के साथ आता है। वहीं दूसरा 1.0-लीटर 3-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल यूनिट (99 एचपी की पावर और 147 एनएम का टॉर्क) है, जो 5-स्पीड मैनुअल व 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर से लैस है।
वहीं तीसरा 1.2-लीटर 4 सिलेंडर, सीएनजी इंजन (76 एचपी की पावर और 98.5 एनएम का टॉर्क) है, जो कि 5-स्पीड मैनुअल से जुड़ा है। इसे एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट्स, 16-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील, रूफ रेल्स, कनेक्टेड एलईडी बार, 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, क्रूज़ कंट्रोल, यूवी कट ग्लास, रियर एसी वेंट और वायरलेस चार्जर मिलता है।
6. हुंडई वेन्यू
भारत की सबसे किफायती एसयूवी में से एक नाम हंडई वेन्यू का भी है, जिसकी कीमत 7.77 लाख रुपये से लेकर 13.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसे 3 इंजन विकल्प मिलते हैं, जिसमें पहला 1.2-लीटर 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन (82 बीएचपी/114एनएम) है, जो केवल 5-स्पीड मैनुअल के साथ जुड़ा हुआ है। वहीं दूसरा 1.5-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन है, जो 6-स्पीड मैनुअल के साथ 113 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।
वहीं तीसरा विकल्प 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल यूनिट (118 बीएचपी/172एनएम) है जो 6-स्पीड मैनुअल व 7-स्पीड डीसीटी विकल्पो के साथ जुड़ा है। इसे फॉक्स स्किड प्लेट्स, 16 इंच के अलॉय व्हील और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स मिलते हैं, जबकि ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, 360-डिग्री कैमरा, पावर ड्राइवर सीट, रिक्लाइनिंग रियर सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग और कनेक्टेड कार तकनीक फीचर्स का हिस्सा हैं।
7. किआ सोनेट
किआ ने सोनेट की कीमत 7.79 लाख रुपये से लेकर 14.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है और इसे भी वेन्यू की तरह 3 इंजन विकल्प मिलते हैं। इसे सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल, एलईडी हेडलैंप, प्रोजेक्टर फॉग लाइट, एलईडी टेललाइट, 16 इंच के अलॉय व्हील और रूफ रेल्स मिलते हैं। वहीं डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, ईएसपी, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल के साथ 10.2-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम इंटीरियर का हिस्सा है।