इलेक्ट्रिक सेगमेंट में धूम मचा रही हैं ये 7 किफायती कारें, मिलती है 461 किमी तक की रेंज

2023 tata nexon ev facelift-45

यहाँ भारत में उपलब्ध 7 किफायती इलेक्ट्रिक कारों को सूचीबद्ध किया है, जिनमें कॉम्पैक्ट सिटी हैचबैक से लेकर बड़ी एसयूवी तक शामिल हैं

इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता के साथ भारत में ऑटोमोटिव क्षेत्र तेजी से टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल भविष्य की ओर बढ़ रहा है। जैसे-जैसे तकनीक विकसित हो रही है और उसी तरह लागत भी कम हो रही है। अब भारतीय खरीददारों के लिए ज्यादा किफायती ईवी विकल्प उपलब्ध हो रहे हैं। ये इलेक्ट्रिक कारें न केवल पर्यावरणीय चिंताओं को पूरा करती हैं, बल्कि गतिशीलता के स्थायी भविष्य में बदलाव की चाह रखने वालों के लिए लागत प्रभावी और व्यावहारिक विकल्प भी प्रदान करती हैं।

1. एमजी कॉमेट

mg comet ev-18

एमजी कॉमेट की कीमत 7.98 लाख रूपए से लेकर 9.98 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है, जो इसे भारत की सबसे किफायती पैसेंजर ईवी में से एक बना रही है। यह कार 17.3 kWh बैटरी पैक और 42 बीएचपी की इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। यह एक बार चार्ज होने पर 230 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। इस कॉम्पैक्ट कार को शहरी सड़कों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है।

2. टाटा टियागो ईवी

tiago ev blitz-2

भारत में टाटा टियागो ईवी की कीमत 8.69 लाख रुपए से लेकर 12.04 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। मिड और लॉन्ग रेंज वर्जन में उपलब्ध टियागो ईवी को दो बैटरी पैक का विकल्प मिलता है। मीडियम रेंज 250 किमी की रेंज के साथ 19.2 kWh बैटरी से लैस है और 60 एचपी वाले मोटर से संचालित है। वहीं लॉन्ग रेंज में 24 kWh बैटरी और 74 बीएचपी वाला मोटर है, जो 315 किमी की रेंज पेश करती है। यह पर्याप्त जगह और मज़ेदार ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती है।

3. सिट्रोएन eC3

citroen ec3-4

सिट्रोएन eC3 की कीमत 11.50 लाख रुपए से लेकर 12.43 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए के बीच है और यह सूची की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कारों में एक है। इसमें 29.2 kWh की बैटरी और 56 एचपी की पावर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 320 किमी की शानदार ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। इसका आकर्षक डिज़ाइन, सुसज्जित इंटीरियर और बेहतरीन आरामदायक फीचर्स इसे एक आकर्षक विकल्प बनाते हैं।

4. टाटा टिगोर ईवी

2022 tata tigor ev-3

टाटा टिगोर ईवी 26 kWh की क्षमता वाले बैटरी पैक और 74 बीएचपी की पावर देने वाले इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है और यह 315 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। इसकी कीमत 12.49 लाख रुपए से लेकर 13.75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। टिगोर ईवी पर्याप्त केबिन और बूट स्पेस प्रदान करता है, जो इसे रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए व्यावहारिक विकल्प बनाता है।

5. टाटा नेक्सन ईवी

2023 tata nexon ev facelift-42

मिड और लॉन्ग रेंज वर्जन में उपलब्ध टाटा नेक्सन ईवी आपको पावर और रेंज का एक प्रभावशाली मिश्रण प्रदान करता है। मीडियम रेंज में 30 kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक और 127 बीएचपी की पावर देने वाली मोटर है, जो कि एक बार चार्ज होने पर 325 किमी की रेंज प्रदान करता है। वहीं लॉन्ग रेंज को 40.5 kWh बैटरी पैक और 142 बीएचपी की पावर देने वाले मोटर के साथ पेश किया जाता है, जो 465 किमी की प्रभावशाली रेंज प्रदान करता है। नेक्सन ईवी अपने विशाल केबिन, फीचर से भरपूर इंटीरियर और आकर्षक डिजाइन के लिए खास है और इसकी कीमत 14.74 लाख रूपए से लेकर 19.94 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

6. महिंद्रा एक्सयूवी400

mahindra XUV400-19

महिंद्रा एक्सयूवी400 की कीमत 15.99 लाख रुपए से लेकर 19.39 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है और इसे EC और EL के साथ दो वर्जन में पेश किया जाता है, जो कि क्रमशः 375 किमी और 465 किमी की प्रभावशाली ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। XUV400 अपने एक्सटीरियर डिज़ाइन और सुविधाजनक केबिन स्पेस से प्रभावित करती है, जो इसे एक आरामदायक और कुशल इलेक्ट्रिक एसयूवी विकल्प बनाता है।

7. एमजी जेडएस ईवी

updated mg ZS EV-4

एमजी जेडएस ईवी परफॉर्मेंस और रेंज के मिश्रण का प्रतीक है और इसमें 50.3 किलोवाट की क्षमता वाला बैटरी पैक और 174 बीएचपी की पावर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर है, जो कि 461 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। हालांकि इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है और यह ग्राहकों के लिए 23.38 लाख रूपए से लेकर 28 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) में आती है, लेकिन यह उत्साही ड्राइवरों के लिए उत्साहजनक प्रदर्शन प्रदान करती है।