
किआ सोनेट को भारतीय बाजार में 18 सितंबर, 2020 को लॉन्च किया जाएगा, और इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये से लेकर 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है
भारतीय बाजार में इस वक्त सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी रेंज काफी सफल सेगमेंट बनकर उभरा है और इस सेगमेंट में आने वाले महीनों में पांच नई कारें लॉन्च होने जा रही हैं, जिसमें किआ मोटर्स (Kia Motors) की बहुप्रतिक्षित एसयूवी किआ सोनेट (Kia Soent) भी शामिल हैं। इस कार को भारत में 18 सितम्बर को लॉन्च किया जाएगा। यह एसयूवी मूलरूप से भारत मे बिक्री के लिए उपलब्ध हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) पर बेस्ड है और इन दोंनों एसयूवी में काफी समानताएं है। हम इस लेख में आपको बजताने जा रहे हैं कि वे कौन से 7 फीचर्स हैं, जो कि हुंडई वेन्यू से किआ सोनेट को अलग करती हैः
1. 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (10.25-inch Touchscreen Infotainment System)
हुंडई वेन्यू में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और हुंडई ब्लू लिंक कनेक्टिविटी देता है, जबकि सोनेट को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और किआ यूवीओ कनेक्टेड कार-तकनीक के साथ सेगमेंट में सबसे बड़ा 10.25 इंच की फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल रहा है।
2. मल्टी-ड्राइव मोड (Multi-Drive Modes & Traction Modes)
सोनट तीन अलग-अलग ड्राइव मोड के साथ आती है, जिसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट शामिल हैं। सोनेट में चुने गए मोड के आधार पर, कार अपने थ्रॉटल रिस्पॉन्स को बदल देती है, इसके अलावा इसमें स्नो, मड और सैंड तीन अलग-अलग ट्रैक्शन मोड मिलते हैं, जो इसे विभिन्न इलाकों में ले जाने में मदद करती हैं।
3. डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (Fully-Digital Instrument Cluster)
सोनेट में 4.2 इंच का कलर्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आता है, जो कि निश्चित रूप से आधुनिक केबिन डिजाइन के साथ अच्छा है। हुंडई वेन्यू को ट्रेडिशनल एनालॉग डायल मिलता है जिसमें बीच में छोटी मल्टी-इन्फार्मेंशन प्रदर्शित होती है।
4. वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स (Ventilated Front Seats)
हुंडई के साथ किआ की कारें जैसे- क्रेटा, वर्ना, एलांट्रा, कार्निवल और सेल्टोस को वेंटिलिटेड फ्रंट सीट के पेश किया जाता है। अब किआ सोनेट भी इस इक्वीपमेंट से लैस होने वाली कारों की फैमिली में शामिल हो जाएगी। इस कीमत पर यह सीट उपलब्ध होना वास्तव में एक स्वागत योग्य कदम है ।
5. फ्रंट पार्किंग सेंसर (Front Parking Sensors)
महिंद्रा XUV300 को सेगमेंट में पहली बार फ्रंट पार्किंग सेंसर के साथ पेश किया गया था, और आगामी किआ सोनेट यह सेफ्टी फीचर प्राप्त करने वाली दूसरी कार बन जाएगी, जो कि तंग स्थानों पर पार्किंग या मूवमेंट में मदद करेगी।
6. बोस म्यूजिक सिस्टम (Bose Music System with LED Sound Mood Light)
हुंडई वेन्यू में अरकैमिस ऑडियो के साथ चार स्पीकर और दो फ्रंट ट्वीटर मिलते हैं, जबकि किआ सोनेट में बोस के 7-स्पीकर प्रीमियम ऑडियो सिस्टम के साथ एक कदम और आगे बढ़ जाती है, जो एलईडी साउंड मूड लाइट के साथ आती है।
7. डीजल ऑटोमेटिक (Diesel Automatic)
किआ सोनट अपने प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन हुंडई वेन्यू के साथ साझा करती है। पावर देने के लिए सोनेट में तीन पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है, जिसमे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क देगी और यह 5-स्पीड मैनुअल के साथ आएगी। 1.5 लीटर डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल वर्जन में 100 PS की पावर और 240 Nm का टॉर्क देती है वहीं 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ 115 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क मिलेगा, जबकि 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट 120 PS की पावर और 171 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और यह 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT के साथ है।