भारत में आने वाली 7 इलेक्ट्रिक मिडसाइज एसयूवी – हैरियर ईवी से लेकर क्रेटा ईवी तक

tata harrier ev-7

यहाँ उन मिड साइज एसयूवी इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जानकारी दी जा रही हैं, जिन्हें भारत में अगले दो सालों में लॉन्च किया जाएगा

भारत में इलेक्ट्रिक कारों का लगातार विस्तार हो रहा है और कई कंपनियां इस सेगमेंट में अपनी कारों को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। इसी के साथ देश में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में भी कई नई इलेक्ट्रिक कारों को पेश किया जाएगा और इस तरह आने वाले सालों में काफी गतिविधियां देखने को मिलेंगी। यहाँ उन सभी इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिन्हें देश में मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में पेश किया जाएगा।

1. हुंडई क्रेटा ईवी

हुंडई की योजना साल 2028 तक भारत में आठ नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करना है, जिसमें एक नाम कंपनी की लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन भी शामिल है। इसे भारी स्थानीयकृत ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म द्वारा रेखांकित किया जा सकता है, जिसका मुकाबला आगामी मारुति सुजुकी ईवीएक्स जैसी कारों से होगा। खबरों की मानें तो इसका उत्पादन 2025 में या 2024 के अंत में शुरू होगा।

hyundai creta electric rendering
Rendering Source: kdesignag

2. महिंद्रा एक्सयूवी800

महिंद्रा भारत में एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी800 को भी लॉन्च कर सकती है, जिसके लिए बैटरी सेल फॉक्सवैगन से लिया जाएगा। इसे देश में अगले साल लॉन्च किया जा सकता है और यह FWD और AWD कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध हो सकती है। यह ईवी महिंद्रा के नए इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो कि इसका पहला मॉडल भी होगा। इसमें एक्सयूवी700 के साथ कई समानताएं होंगी और इसमें कूप डिज़ाइन होगा।

3. मारुति सुजुकी ईवीएक्स

मारुति सुजुकी ईवीएक्स कॉन्सेप्ट को पिछले महीनें 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था और इसका उत्पादन मॉडल इस दशक के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा। यह एक डेडिकेटेड स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसमें कूपे जैसी रूफलाइन होगी। यह भारत में कंपनी के लिए एक नया इन्वेंशन होगा और इसका इंटीरियर भी कई एडवांस तकनीक से लैस होगा।

maruti evx electric suv-2

4. टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी

मारुति सुजुकी ईवीएक्स साल 2025 तक टोयोटा की एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी जन्म देगी और इसे सिंगल और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप में इसके सिबलिंग के रूप में पेश किया जा सकता है। हालाँकि इसका डिजाइन टोयोटा की वैश्विक बाजारों में बेचे जा रही bZX कार से प्रभावित हो सकता है। दोनों मॉडलों में एक बार चार्ज होने पर 500 किमी से अधिक की रेंज हो सकती है।

5. टाटा हैरियर ईवी

टाटा मोटर्स भी हैरियर ईवी को अगले साल लॉन्च करेगी, क्योंकि हाल ही में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो में इसके कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया गया था। हालाँकि कॉन्सेप्ट मॉडल के विपरीत उत्पादन मॉडल में बहुत सारे बदलाव होंगे। दिलचस्प बात यह है कि टाटा मोटर्स की यह कार कंपनी के एक नए डिजाइन दर्शन का पालन करती है, जिसका इस्तेमाल सबसे पहले नेक्सन फेसलिफ्ट में किया जा सकता है। लॉन्च होने पर यह ड्यूल मोटर कॉन्फ़िगरेशन में 4WD सिस्टम के साथ पहली टाटा ईवी बन सकती है। यह कार ब्रांड के ओमेगा प्लेटफॉर्म के संसोधित वर्जन पर आधारित हो सकती है।

tata harrier ev-6
Representational

6. किआ सेल्टोस ईवी

भारत में हुंडई क्रेटा की तरह ही सेल्टोस के इलेक्ट्रिक वर्जन की भी अटकलें लंबे समय से है और खबरों की मानें तो सेल्टोस ईवी को निकट भविष्य में लॉन्च किया जा सकता है। यह ईवी कोना ईवी के साथ अपने बैटरी विकल्प साझा कर सकती है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि क्रेटा और सेल्टोस दोनों कारें समान प्लेटफार्म पर आधारित हैं और आगामी क्रेटा ईवी और सेल्टोस ईवी में भी बहुत सारी समानता होगी।

7. टाटा कर्व

tata curvv-7

टाटा मोटर्स ने 2023 ऑटो एक्सपो में टाटा कर्व इलेक्ट्रिक के भी निकट-उत्पादन वर्जन को प्रदर्शित किया था। वास्तव में टाटा कर्व डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध होगी और इसे ब्रांड का नया 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड DI पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है। कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।