भारत में इन 7 कारों का बेसब्री से किया जा रहा है इंतजार – नई वेर्ना, जिम्नी, होंडा एसयूवी

kia seltos-7

मारुति सुजुकी भारत में जल्द ही फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप और जिम्नी लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी को लॉन्च करेगी

भारतीय बाजार में इस कैलेंडर वर्ष के शेष महीनों में हम भारतीय बाजार में बहुत सारी नई कारों को लॉन्च होते हुए देखेंगे। मारूति सुजुकी, हुंडई, टाटा, होंडा जैसी कंपनियां अपने पोर्टफोलियो के विस्तार की योजना बना रहे हैं। यहाँ हमने 7 बहुप्रतीक्षित कारों का उल्लेख किया है जो लॉन्च होने का इंतजार कर रही हैं।

1. नई-जेनरेशन हुंडई वेर्ना

हुंडई भारत में 21 मार्च को नई जनरेशन वेर्ना सेडान को लॉन्च करेगी और इसकी बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी हैं। यह वैश्विक एलांट्रा से काफी प्रेरणा लेते हुए नवीनतम सेंसियस स्पोर्टीनेस डिजाइन दर्शन पर आधारित है। इसमें कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ बिल्कुल नया इंटीरियर भी है। साथ ही इसे 160 पीएस की पावर का उत्पादन करने वाला एक नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है।

2023-hyundai-verna-5.jpg

2. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स

मारुति सुजुकी अगले महीने भारत में फ्रोंक्स की कीमतों की घोषणा करेगी। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप बलेनो प्रीमियम हैचबैक पर आधारित है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करती है। इसे कई सुविधाओं के साथ पैक किया गया है और मुख्य रूप से इसका फ्रंट डिज़ाइन ग्रैंड विटारा से प्रेरित है।

3. मारुति सुजुकी जिम्नी

मारुति सुजुकी जिम्नी का उत्पादन अगले महीने मई या जून 2023 के आसपास लॉन्च होने से पहले घरेलू बाजार के लिए शुरू होगा। लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी आगामी पांच दरवाजों वाली महिंद्रा थार को टक्कर देगी और यह 1.5L K15B पेट्रोल इंजन से लैस है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा, जो मानक के रूप में सभी चार पहियों को पावर भेजेगा।

maruti jimny 5 door

4. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट

रिपोर्ट्स बताती हैं कि फेसलिफ्टेड किआ सेल्टोस इस साल के मध्य तक या तीसरी तिमाही में बाजार में उतरेगी। इसमें कॉस्मेटिक संशोधन और केबिन के अंदर ADAS जैसे अन्य फीचर मिलेंगे। एक नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध कराया जाएगा और इसे 6-स्पीड MT या 7-स्पीड DCT के साथ जोड़ा जाएगा।

5. होंडा मिडसाइज एसयूवी

होंडा भारत में इस साल के मध्य तक अमेज के प्लेटफॉर्म के संशोधित संस्करण के आधार पर एक नई मिडसाइज एसयूवी पेश करेगी। इसमें पांचवीं जनरेशन सिटी के साथ बहुत कुछ समान होगा और यह मिडसाइज सेडान के साथ 1.5 लीटर NA पेट्रोल और 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन साझा करेगी। इसमें एक नया इलेक्ट्रॉनिक आर्किटेक्चर भी होगा।

honda mid size suv teaser

6. टाटा पंच सीएनजी

टाटा पंच सीएनजी इस साल के अंत में बिक्री पर जाएगी और इसे ग्रेटर नोएडा में आयोजित 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। यह 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी और इसमें ट्विन-सिलेंडर व्यवस्था है, जिससे बूट स्पेस का त्याग नहीं होगा।

7. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

hyundai creta facelift-2

अपडेटेड हुंडई क्रेटा को इस साल के अंत में या 2024 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसे पूरी तरह से नए सिरे से डिजाइन किया गया फ्रंट और रियर मिलेगा, जबकि इंटीरियर को भी कई अपडेट मिलेंगे। यह एक नए 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी।