भारत में अगले 3 महीनो में लॉन्च होने वाली 7 कारें – कुशाक, अलकेज़र से एचबीएक्स तक

Skoda Kushaq (5)

भारत में ऐसी कई नई कारों की सीरीज है, जिन्हें आगामी तीन महीनों में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाना है और यहाँ हमने उन सभी को सूचीबद्ध किया है

साल की शुरूआत से लेकर अब तक भारत में कई ऐसी नई कारें हैं, जिन्हें भारत में लॉन्च किया गया है। लेकिन यह सिलसिला यहीं नहीं रूकने वाला है, क्योंकि अभी भी भारतीय बाजार में विभिन्न सेगमेंट और कीमत रेंज में कई ऐसी कारें हैं, जिन्हें भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाना है। कुछ कारों की लॉन्च में देरी हुई है जिसका कारण भारत में चल रहा हेल्थ क्राइसिस है। हम इस लेख में उन 7 नई कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आगामी तीन महीनों में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा:

1. हुंडई अलकेज़र

Hyundai Alcazar-4हुंडई अलकेजर निस्संदेह इस कैलेंडर वर्ष के सबसे हॉट लॉन्च में से एक है। हुंडई अलकेजर को छह और सात-सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश किया जाएगा। अलकेज़र का व्हीलबेस 150 मिमी लंबा है, जबकि पावर देने के लिए इसे 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलेगा और यह मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा।

2. नई जेनरेशन स्कोडा ऑक्टेविया

चौथे जेनरेशन की स्कोडा ऑक्टेविया को भारत में अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। स्कोडा के औरंगाबाद प्लांट में कार का उत्पादन शुरू हो चुका है। नई ऑक्टेविया के एक्सेटेरियर में विकासवादी स्टाइलिंग अपडेट हैं, जबकि इंटीरियर पूरी तरह से नया और पहले से कहीं ज्यादा आधुनिक है। नई ऑक्टेविया में 2.0-लीटर चार सिलेंडर टीएसआई टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है।

Skoda Kushaq-11

3. स्कोडा कुशाक

भारत में इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत फॉक्सवैगन-स्कोडा ग्रुप बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढाने के लिए कई नई कारों पर कार्य कर रही हैं, जिसमें मिड साइज की स्कोडा कुशाक एसयूवी भी शामिल है। य़ह कार भारी स्थानीयकृत MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसे पावर देने के लिए 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। कुशाक मूलरूप से 2020 ऑटो एक्सपो में पेश की गई विजन इन कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन है, जबकि इसे कई अपमार्केट सुविधाओं के साथ पेश किया जाएगा।

4. टाटा एचबीएक्स

भारत में टाटा एचबीएक्स कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन वर्जन को टाटा हॉर्नबिल के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। यह कार संभवतः टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज़ में पाए जाने वाले 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से संचालित होगी। टाटा मोटर्स इस माइक्रो एसयूवी की बिक्री फाइव-स्पीड मैनुअल और फाइव-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन के साथ करेगी।

tata hbx-10

5. नई जेनरेशन मारुति सेलेरियो

मारुति सुजुकी दूसरे जेनरेशन की सेलेरियो पर पिछले कुछ समय से काम कर रही है और अगले तीन महीनों में यह सबसे प्रमुख नई लॉन्च में से एक होगी इस कार को लाइटवेट हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा, जो कि पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन के साथ पेश हो सकती है। ज्यादा बड़े डाइमेंशन होने के कारण कार में अब पहले के मुकाबले ज्यादा स्पेस होगा, जबकि केबिन में भी कई नई सुविधाओं की पेशकश की जाएगी।

6. फॉक्सवैगन तैगुन

भारत में आगामी फॉक्सवैगन तैगुन मूलरूप से हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर जैसी मिड साइज एसयूवी के मुकाबले होगी। यह कार अपने प्लेटफार्म और पावरट्रेन को आगामी स्कोडा कुशाक के साथ साझा करेगी। भारी स्थानीयकरण होने के कारण इसकी कीमत प्रतिस्पर्धी होगी और इसे ब्रांड की लाइनअप में टी-रॉक से नीचे रखा जाएगा।

Volkswagen-Taigun-2

7. टोयोटा बेल्टा

टोयोटा ब्रांड के तहत मारुति सुजुकी सियाज का रीबैज्ड वर्जन बेल्टा होगा। इस कार को यारिस की जगह पर लॉन्च किया जाएगा, जो कि होंडा सिटी और हुंडई वेर्ना के मुकाबले होगी। कार में डोनर म़ॉडल के मुकाबले ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। यह सेडान 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो कि 104.7 पीएस की पावर और 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करेगी। इस यूनिट को फाइव-स्पीड मैनुअल और फोर-स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है।