भारत में दिवाली से पहले लॉन्च होने वाली 7 कारें – फोर्स गुरखा से लेकर एमजी एस्टर तक

MG Astor-5

यहाँ उन 7 कारों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें इस फेस्टिव सीजन में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाना है

भारत में फेस्टिव सीजन नजदीक है और विभिन्न वाहन निर्माताओं ने इसके लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत न केवल भारतीय बाजार में कंपनियां अपने मौजूदा वाहनों के अपडेट वर्जन को पेश करेंगी, बल्कि कुछ नए मॉडल को लॉन्च करने का भी कार्य करेंगी। हम यहाँ उन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें भारत में फेस्टिव सीजन यानि दीवाली 2021 के पहले लॉन्च किया जाएगा।

1. फोर्स गुरखा

नई फोर्स गुरखा का भारत में हाल ही में अनावरण किया गया है और इसे भारतीय बाजार में 27 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इस कार को इस साल की शुरूआत में ही लॉन्च किया जाना था, लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इसमें देरी हुई है। यह नई कार ब्रांड के नए अपग्रेडेड लैडर फ्रेम चेसिस पर है और इसका केबिन भी अपग्रेड किया गया है।

Force Gurkha 7नई जेनरेशन फोर्स गुरखा ऑफ-रोडर एसयूवी 2.6-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 90 एचपी की पावर और 260 एनएम का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। भारत में लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा थार से होगा।

2. एमजी एस्टर

एमजी एस्टर को भारत में 7 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा, जो कि ब्रांड के पोर्टफोलियो में हेक्टर के नीचे होगी। इस कार को फीचर्स के रूप में पैनोरैमिक सनरूफ, 7.0-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पर्सनल एआई असिस्टेंसकार, रेन-सेंसिंग वाइपर, स्मार्ट एंट्री के साथ पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, सिक्स-वे पावर एडजस्टमेंट सीट, 60:40 स्प्लिट रियर सीटें, ऑटो हेडलैंप, पीएम 2.5 फिल्टर, रियर एसी वेंट्स और ऑटो एसी भी मिलता है। यह कार सेगमेंट फर्स्ट ADAS फीचर्स से लैस होगी और इसे 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (110 एचपी) और 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (140 एचपी) के साथ पेश किया जाएगा।

3. टाटा पंच

टाटा एचबीएक्स कॉन्सेप्ट को अब इसके प्रोडक्शन वर्जन का नाम मिल गया है और इसे पंच के नाम से अक्टूबर 2021 में लॉन्च जाएगा। यह नई माइक्रो-एसयूवी अल्ट्रोज़ की तरह ALFA आर्किटेक्चर पर आधारित है और इसे संचालित करने के लिए 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड तीन-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो कि 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ऑटोमेटिक के साथ आएगी। इस कार को बाद के चरणों में 1.2-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है।Tata Punch Spied at dealership

4. नई जेनरेशन मारुति सेलेरियो

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी सेलेरियो के नए जेनरेशन को नवंबर में लॉन्च किया जाएगा और यह ब्रांड के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। नए जेनरेशन के साथ सेलेरियो के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े पैमाने पर बदलाव होगा। नई सेलेरियो में पावर देने के लिए 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर K10 इंजन (83 एचपी) और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

5. टाटा टियागो/टिगोर सीएनजी

टाटा टियागो हैचबैक और टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान सीएनजी वेरिएंट के साथ पेश होने के लिए तैयार हैं, जो कि वर्तमान में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड तीन-सिलेंडर इंजन पेट्रोल इंजन से संचालित है। यह इंजन 86 एचपी की पावर विकसित करता है। सीएनजी पावरट्रेन के साथ कार की कीमतों में भी वृद्धि होने की उम्मीद है। इन कारों को अक्टूबर या नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है।Tata Tiago CNG

6. मारुति स्विफ्ट/डिजायर सीएनजी

मारुति सुजुकी स्विफ्ट और डिजायर कंपनी के दो सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल हैं और भारतीय कार निर्माता अब आने वाले महीनों में दोनों कारों के सीएनजी वेरिएंट को बाज़ार में लाने की तैयारी कर रहे हैं। फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट को मौजूदा पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ा जाएगा, हालांकि बाद वाले पर प्रदर्शन संख्या में मामूली गिरावट की उम्मीद की जा सकती है। वर्तमान में ये मॉडल 1.2-लीटर इंजन से संचालित हैं, जो कि 90 एचपी की पावर विकसित करता है।maruti-dzire-CNG-Spied-2.jpg

7. स्कोडा रैपिड मैट एडिशन

स्कोडा अपने रैपिड के मैट एडिशन को आने वाले दिनो में लॉन्च कर सकती है, जिसमें कॉस्मेटिक अपडेट होगा। इस वर्जन को संभवतः मैट ब्लैक फिनिश के साथ कंट्रास्ट रेड हाइलाइट्स और ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स मिलेंगे। वर्तमान में यह कार 1.0-लीटर, टीएसआई टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 110 एचपी की पावर विकसित करने में सक्षम है।